Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Monday, February 21, 2022

जन्मजात योग्यता

लेखन और वाचन ऐंसे अद्भुत प्लेटफॉर्म हैं जो कि लाखों लोगों की मनो दशाओं को पुनर्जीवित कर लेते हैं मगर ये सब उस पर निर्भर होता है जो सुनता है या पढ़ता है। कुछ योग्यताएँ इंसान के अन्दर जन्मजात होती हैं। जरूरी नही सबसे ज्यादा अभ्यास करने वाला ही सफल होता है। अपने उन गुणों की पहिचान करना अत्यधिक जरूरी है। खुद को जाँचिए कहीं आप विपरीत दिशा की ओर तो नही जा रहे है। ऐंसा अक्सर इसलिए होता है कि हम लोग देखा देखी की दौड़ में खुद को पहिचान ही नही पाते हैं। अपने पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की देखादेखी में खुद की मिट्टी को पहिचान ही नही पाते हैं। साथ ही घरवालों के साथ साथ समाज का दबाव इतना अधिक होता है कि हम लोग न चाहाते हुये भी अपने जन्मजात प्रतिभा को कभी पहिचानने की कोशिश ही नही करते बस देखा देखी की हवा में बह कर अपने कैरियर को उलझा के रख देते हैं। अठारह वर्ष से अठाईस तीस कब निकल जाते हैं आज के युवा को मालूम ही नही पड़ता, जब तक वह खुद को देखने लायक होता है उसके जीवन पर डिग्रियों का भार बढ़ जाता है, कोई भी डिग्री या सर्टिफिकेशन किया है तो दूसरा रास्ता उसके लिए एक दीवार बन कर खडा हो जाता है वो अठाईस से लेकर तीस बत्तीस साल तक अपनी डिग्री को रास्ते पर ले जाने कि कोशिश करता है मगर अपनी लाईफ को कभी एनालाईज (Analyse) करने की कोशिश नही कर पाता इतने में भी सांसारिक रीति रिवाजों के बंधन भी घर वालों के कारण भार बनते चले जाते हैं और फिर एक बीमारी जिससे लोग तनाव कहते हैं घेर लेती है। हां कार्य कोई बड़ा या छोटा नही होता मगर उस कार्य को करने के लिए हमारे अन्दर जन्मजात योग्यता है कि नही यह जान लेना आज के समय मे अत्यधिक महत्वपूर्ण है। खासकर युवा साथियों को अपने कैरियर चुनते हुए खुद को जान लेना बहुत जरूरी है। उदाहरण भरपूर भरे पड़े हैं हर तीसरा व्यक्ति अच्छे पैंसे कमाकर या अच्छे सूट पहन कर आप लोगों को मोटिवेट कर रहा है और युवा ह्रदय अति शीघ्र मोटिवेट हो भी जाता है मगर क्या लाखों की पढ़ाई या मोटिवेशन ट्रेनिंग तुम्हें तुम्हारा अस्तित्व दे पायेगी या नही। कृपया देखा देखी में कभी भी अपने जीवन को न उलझाएं। हर तथ्य को पलट कर जरूर देखें आज के समय में जितनी बेरोजगारी बढ़ रही है उससे कई गुना तेजी से जॉब, व्यवसाय ये स्टार्टअप बढ़ रहे हैं। अपने जन्मजात गुण खंगालना शुरू करें। यदि आपके पास कोई अच्छा सर्टिफिकेशन, डिग्री या पद है तो उसको लगातार अपग्रेड करते रहें। यदि नही है तो भी खुद को आज के एवं आने वाले समय के अनुसार अपग्रेड करो। यदि आप अपनी डिग्री या डिप्लोमा या पद प्रतिष्ठा के कारण खुद के अपग्रेडेशन को रोक रहे हैं तो यह खुद के साथ एक धोखा है। 

Tuesday, February 1, 2022

जिंदगी हमें घसीट तो नही रही है ?

समय कहीं हमें घसीट तो नही रहा है?

दुनियाँ का हर व्यक्ति खुद के लिए चतुर होता है, आज हर  तीसरा व्यक्ति अच्छा पढ़ा लिखा है, हर छोर पर अच्छी जॉब भी है और अच्छा व्यवसाय भी साथ ही साथ रिस्क लेने की क्षमताओं में भी इजाफा हुआ है। पैंसा एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि बहुत कुछ है मगर सब कुछ नही यदि आज अपने चारों ओर नजर उठा के देखते हैं तो हर ओर एक नया स्टार्टअप नजर आ जायेगा। चाहे वो ट्रैवलिंग से सम्बंधित हो, खाने से सम्बंधित हो, फाईनेंस से सम्बंधित हो, दुकान या मॉल से सम्बंधित हो, पढ़ाई से सम्बंधित हो,लेखन से सम्बंधित हो,मंच से सम्बंधित हो, स्कूल या कालेज से संबंधित हो या तकनीकी डिग्री या सर्टिफिकेशन से सम्बंधित हो या राजनीति से सम्बंधित हो। लगभग हर क्षेत्र में नये नये लोगों ने परिचम लहराया है। मगर ये भी सच है कि अधिकांश मुँह लटकाये बैठे हैं उन्हें तनाव के साथ साथ अपनी शैक्षिक डिग्रियों ने घेर कर रख दिया है और जॉब के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसमे न तो उनकी गलती है और न ही उनके घर वालों की बल्कि एक तरफ दौडती हुई दुनियाँ की गलती है। लोग सब कुछ जान कर भी जॉब के लिए उतावले हो जाते हैं और जब अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप पारिश्रमिक नही खोज पाते हैं तो तनाव ने जीने लगते हैं या अपनी आकांक्षाओं को वहीं पर खत्म कर लेते हैं, या अपने अनुभव को अपने मन मस्तिष्क पर बोझ बना कर खुद से कम्प्रोमाइज की जिंदगी जीने लगते हैं। यदि आप भी इस जीवन के चक्र में फंसे घुट रहे हैं तो अपने स्किल्स को डेवेलॉप कीजिए साथ ही सकारात्मक रुख से आगे कदम बढ़ाने की चेष्ठा कीजिए। रास्ता है और जरूर मिलेगा धौर्य धारण कीजिए। मैं कोई मोटिवेशन ट्रेनर नही हूँ और न ही किसी को भ्रमित करने हेतु लिखता हूँ। यह सब मेरा अनुभव है। मेरे जैसे कई लोग होंगे जो आगे बढ़ना चाहाते हैं मगर उन्हें उनकी परिस्थितियां रोक रही हैं। लेकिन ये भी सच है कि उन्हें उनके स्किल्स मालूम नही होंगे क्योंकि हमारी स्कूली शिक्षा हमें वो सब नही सीखाती हो जीवन को व्यवहारिक बना पाये,आज हमारे देश को स्वतंत्र हुये वर्षों हो चुके हैं मगर देश की अपनी मातृभाषा में कहीं भी 20 से 50 हजार या यूँ कहें लो प्रोफाईल वाली जॉब के लिए इन्टरव्यू का प्रथम गंतव्य अँग्रेजी से ही शुरू होता है। लेकिन कितने प्रतिशत लोग अँग्रेजी में परिपूर्ण हैं। देश का 70% तबका आज भी हिंदी ठीक नही बोल पता है। आप विश्लेषण खुद कीजिए  सब कुछ आपके सामने है।


#skillschallenge
#educationmatters
#lifechallenge
#Niesbud Skill Development Entrepreneurship
#entrepreneurmindset

Tuesday, April 21, 2020

ई कॉमर्स के साथ डारेक्ट मर्केटिंग का समावेश

कुछ प्रश्न जो अधिकतर लोगों को आगे बढ़ने से रोकते हैं। 

आखिर अंग्रेजी में ही क्यों हैं प्रोफेशनल कोर्स या पुस्तकें क्या आपने कभी इस बारे में सोच है ?

क्या सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी के जानकार अच्छे प्रोफेशनल होते हैं? 

क्या आप कमजोर अंग्रेजी के कारण आगे नही बढ़ पा रहे हैं? 

किसी किसी को ये प्रश्न प्रभावित करते हैं। यदि मैं कहूँ तो 85% देश की आबादी को आगे बढ़ने से ये प्रश्न रोक लेते हैं ( कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाय तो)

आईये अब आपको हिंदी भी भारत ही नही बल्कि विश्व के किसी प्लेटफॉर्म पर ले कर जा सकती है। क्योंकि यह यह एक ऐंसा उपक्रम है जहाँ पर, भाषा, जाति-धर्म, या आर्थिक कमजोरी का कोई महत्व नही है हर हर उस कदम के साथ कदम मिला सकते हैं जो बुलंदियों को छूने की चाह रखता है। यदि आप हर तरह से सपोर्ट मिलेगा। आईये अपने कदम ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म की ओर बढ़ाइए। 

1. यह प्लेटफॉर्म हर महिला पुरुष को एक समान दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने में मदद करता है। 

2. यह प्लेटफार्म अनुभवी एवं अनुभवहीन दोनों के लिए एक जैंसा ही होता है। 

3. इस प्लेटफार्म पर जाति-धर्म, गरीब-अमीर, भाषा और विचारधार के आधार पर किसी को भी महत्व नही दिया जाता है। मात्र निरंतर कार्य कुशलता ही एक मात्र रास्ता है जो सफल बना सकता है। 

4. घर की काम काजी महिला हो या किसी सरकारी उपक्रम की कोई बड़ी अधिकारी दोनों के लिए समान रास्ते हैं। 

5. आप चाहे किसी बड़े ब्रांड वाले स्कूल से पढ़े हों या गाँव के किसी चरमराती व्यवस्था वाले स्कूल से दोनों की वैल्यू इस रास्ते पर एक ही होती है और दोनों को सफल होने के लिए एक पैटर्न ही है। यहाँ पर शिक्षा के आधार पर कोई भेदभाव नही है। 

6. सबसे अच्छी बात इस अद्भुत प्लेटफॉर्म की ये है कि 20 साल की उम्र पार करने के बाद आप इस प्लेटफॉर्म से  जुड़ सकते हैं इसके लिए कोई इंटरव्यू नही है। और बहुत ही साधारण पद्धति से आप प्लेटफॉर्म की सीढियाँ चढ़ सकते हैं। 

जो व्यक्ति सरकारी या प्राइवेट जॉब के इंटरव्यू से थक चुके हैं, अपने बॉस या सहकर्मियों से परेशान है उनके लिए भी यह प्लेटफॉर्म एक महत्वपूर्ण रास्ता हो सकता है। 

और सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपना कोई सपना यहाँ पर पूरा कर सकते हैं इसकी 99% संभावनाएँ हैं। किसी से कोई कम्प्टीशन नही रहता। आपको प्रमोशन या अपने मेहनताना बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की सोर्स की जरूरत नही पड़ती। साथ ही सरकार की सभी गाईड लाईनों के अधीन यहाँ पर वर्क होता है। एक देश मे बढ़ती बेरोजगारी और अस्थिर फाइनेंस व्यवस्था को दूर करने का यह महत्पूर्ण प्लेटफॉर्म है। 

क्या आप भी इस तरह के अद्भुत प्लेटफ़ॉर्म पर अपना रोजगार तलाशने के लिए तैयार हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 
राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी' 9818583935


981853935



Friday, April 17, 2020

रिफरल मार्केटिंग Referral Marketing

समय के बदलाव के साथ साथ मार्केटिंग के तौर तरीके भी धीरे धीरे बदलने लगते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि पुराने तौर तरीकों को एक नया रूप दे कर भी बाजार के उत्पादों की खरीदारी एवं बिक्री में को बडी तेजी के साथ प्रभावित किया जा सकता है। अधिकांशतः इसे डारेक्ट सेलिंग, चैन सिस्टम, मल्टीलेवल मार्केटिंग रिफरल मार्केटिंग ( Direct Selling, Chain System, Multilevel Marketing or Referral Marketing ) भी कहते हैं। सभी का कॉंसेप्ट लगभग मिलता जुलता होता है। इसमें सबसे ज्यादा भिन्नता पैंसे के वितरण को लेकर होती हैं अर्थात हर कंपनी पैंसे के वितरण के तरीकों को अनोखा बनाने की कोशिश करती हैं ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रभावित किया जा सकते। वैंसे तो हर व्यक्ति अपने रोजमर्रा के जीवन मे इस सारे सिस्टम में लिप्त रहता है लेकिन जब फाइनेंशियल रूप से उसको इस सिस्टम द्वारा मदद मिलती तब ही इसे मल्टीलेवल मार्केटिंग, चैन सिस्टम, डारेक्ट सेलिंग या रिफरल आदि नाम इस सिस्टम को उपयोग करने वालों के नाम के साथ जोड़ दिया जाता है। वैंसे इस सिस्टम पर विश्व की कई बड़ी मार्केटिंग एजेंसियाँ रिसर्च भी कर चुकी हैं और अपनी रिसर्च में यह भी सावित कर चुकी हैं कि सामान्यतः यह किसी भी साधारण व्यक्ति की इनकम को बडी तेजी से बढ़ाने में पूर्णतः सक्षम प्लेटफॉर्म है। लेकिन सामान्य वर्ग इस पर विश्वास नही कर पाता। विश्वास न करने के पीछे कई तकनीकी खामियां भी रही हैं। जैंसे उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ा चढ़ा कर बता दिया जाता है। उत्पाद बिक्री के बाद वाले मिलने वाला मेहनताने को वितरण करने के कुछ तरीके मार्केट को खलने लगते हैं और इससे भी इस पद्धति को लोग अच्छी नजरों से नही देखते हैं। लेकिन यह बिल्कुल सत्य है साथ ही रिसर्च के द्वारा प्रमाणित भी है कि यही प्लेटफॉर्म हैं जो कम समय मे कमानियों की सेल परचेज को प्रभावित करती हैं और यही वो सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ से दुनियाँ का कोई भी साधारण व्यक्ति बड़ी से बड़ी अचीवमेंट आसानी से कर सकता है। इस इंडस्ट्रीज का सबसे अच्छा पहलू है है कि यहाँ पर किसी डिग्री या डिप्लोमा को वेल्यू नही दिया जाता है। सभी व्यक्तियों का इस इंडस्ट्रीज में प्रवेश का मापदंड एक सा है काम करने के तौर तरीके भी सामान्यतः एक जैंसे हैं। इस इंडस्ट्रीज की सबसे अनोखी बात यह है कि अभी तक यहाँ किसी भी सरकार या समाज के ठेकेदारों की नजर नही पड़ी। कहने का अर्थ है कि यह इंडस्ट्रीज आरक्षण फ्री हैं यहां पर आरक्षण किसी भी रूप में लागू नही हैं।

Saturday, April 11, 2020

कोरल ड्रा Coral Draw

आज का समय टेक्निकल का है। लोग अपनी जॉब बचने  या अपने पद को बढ़ाने में सोचने लगे चुके हैं। यदि वास्तविक तौर पर देखा जाय तो यदि आप तकनीकी स्तर पर कमजोर हैं तो आपकी अपनी वेल्यू बहुत कम है। यह डिजिटल के आने के बाद सभी को प्रतीत होने शुरू हो चुका है अधिकांश लोग ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन तरह तरह के कोर्स जॉइन कर रहे हैं जिससे से अपने कैरियर को स्थितरता दी जा सके। यदि आप 10 से  25 हजार की रेंज में सैलरी पाते हैं तो आपको खुद के कैरियर को एक नया स्वरूप जरूर देना चाहिए। अन्यथा कोई नई चुनैती आपकी जॉब निगल सकती है। छोटे छोटे ये कोर्स कैरियर की स्थिरता को बनाये ही नही रखते हैं बल्कि आपको स्वरोजगार की ओर ले जाने की क्षमता भी भरपूर रूप से रखते हैं।और इसको आप बड़ी सहजता से अन्जाम दे सकते हो।  डिजिटल मार्केटिंग के की कई सारी संभावनाएँ आप सभी तक पहुंच ही रही हैं आज कैरियर के लिए जो अद्भुत कोर्स है उसे मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। वो कोर्स है कोरल ड्रा। कोरल ड्रा वाला कैरियर बहुत ही सम्मानित वाला कैरियर है। वैसे इस कोर्स को लोकल इंस्टीट्यूट से आप 7 से 10 हजार तक से शुरू कर सकते हैं मगर आज आपको मेरे एक मित्र के उडेमी कर पोर्टल से मात्र 400 सौ रुपये से सीख कर अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं समय सीमा की कोई बंदगी नही है और एक बार खरीदने पर इस कोर्स को आप लाईफ टाईम के लिए एक्सेस कर सकते हो। यहाँ पर वीडियो सामग्री के साथ उन्होंने सरल भाषा मे समझ है। मित्र रिखिल नागपाल जी इंदौर में एक प्राइवेट कालेज में एक अच्छे फैकल्टी हैं उनका विषय ही फैशन डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग है और लोगों को इन कैरियरों से जोड़ना उनका शौक है। उनका मानना है कि हर व्यक्ति अपने कैरियर को स्थायित्व दे। बहुत अच्छे सॉफ्ट स्किल मैनेजमेंट प्रोग्राम के साथ साथ इस तरह के कई कॅरियर प्रोग्रामों को समय समय वो देश के कई हिस्सों में करते रहते हैं आप भी इस उडेमी पोर्टल से आज ही उन से जुड़ सकते हैं। मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास की आप अपने कैरियर को एक अच्छी उड़ान देंगे। इस प्रोग्राम की फीस उन्होंने अपने तौर पर जीरो की हुई है मात्र पोर्टल के चार्जेज हैं उनका मुख्य मकसद लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। कोर्स की 400 रुपये फीस मात्र दो दिनों के लिए है क्योंकि पोर्टल इसके बाद फीस कद चार्ज बढ़ा देगा। आईये और आज ही निम्न लिंक से अपना कोर्स बुक करें। 

Thursday, April 9, 2020

नेटवर्क मार्केटिंग वास्तविकता

नेटवर्क मार्केटिंग शब्द आज हर व्यक्ति के जीवन को छू ही लेता है। साधारणतः नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)/ मल्टीलेबल मार्केटिंग (Multi-Level Marketing)/ डारेक्ट सेलिंग (Direct Selling) कंपनियों को नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है। हर तीसरा व्यक्ति इस शब्द को सुनते ही अपनी आँख और कान बंद कर देता है। कहने का अर्थ है कि लोग इस इंडस्ट्रीज को जितनी घृणा की दृष्टि से देखते हैं उतनी ही तेजी से ये इंडस्ट्री लोगों के बीच खड़ी भी हो जाती है। नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) कोई उत्पाद बेचने या सेल करने की कोई संस्था नही होती है हां ये ज्यादातर लोगों के मन और मस्तिष्क में बेचने खरीदने या लोगों को जोड़ने के रूप में ही प्रचलित है। इसका मुख्य कारण नेटवर्क मार्केटिंग को गलत रूप में प्रस्तुत किया गया या उनका यही रूप लोगों को दिखाया गया है जिससे आज हर मन एवं मस्तिष्क में यह शब्द सबसे पहले उभर पड़ता है जबकि सच्चाई अलग है। रोजमर्रा के जीवन मे कहीं न कहीं हम नेटवर्किंग ही करते हैं मगर उस का मुख्य रुप से कोई फाइनेंशियल फायदा नही होता है। लेकिन यह भी सच है कि नेटवर्किंग, मल्टीलेबल मार्केटिंग या डारेक्ट सेलिंग के स्वरूप का किसी उत्पाद या सर्विस को खरीदने एवं बेचने से कोई लेना देना नही है अर्थात नेटवर्क का वास्तविक स्वरूप किसी उत्पाद को बेचना नही है। 





नोट:- नेटवर्क मार्केटिंग की वास्तविकता के लिए आप यहाँ पल क्लिक कर सकते हैं इससे नेटवर्क मार्केट की बेहतरीन जानकारी मिलेगी।

Thursday, April 2, 2020

डिजिटल टेक्नोलॉजी से कैरियर कैंसे बन सकता है।

समय का बदलाव कहें या टेक्नोलॉजी का विस्तार हर ओर डिजिटल ही डिजिटल नजर आ रहा है, चाहे कोई उत्पाद हो या कोई सर्विस। मार्केटिंग से लेकर, पढ़ाई तक जॉब से लेकर कमाई तक। आखिर क्या है ये डिजिटल युग। क्यों हर स्तर पर डिजिटल हावी होता जा रहा है। क्या बिना डिजिटल के रोजगार की संभावना नही है ? क्या डिजिटल के बिना व्यवसाय या शिक्षा नही हो सकती है ? इस तरह के आज मार्किट में अनेक प्रश्न उभर के आ रहे हैं। और आने भी चाहिए। जहाँ तक मैंने भी महसूस किया है वो भी यही है कि बिना डिजिटल के हर कदम पर परेशानियां बढ़ने वाली हैं या सीधे शब्दों में कहें कि डिजिटल के बिना किसी भी क्षेत्र और अधिपत्य करना मुश्किल ही नही नामुमकिन सा हो जायेगा। डिजिटल कैंसे काम करता है ? डिजिटल होता क्या है ? इस के लिए शैक्षिक योग्यता भी कुछ होने चाहिए या नही ? डिजिटल काम कैंसे करता है ? आईये इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानते हैं जाने माने यूटूबर, मोटिवेटर स्पीकर आदरणीय श्री हिमेश मदान जी द्वारा। उनकी इस विषय पर अनेक वीडियो हैं साथ ही साथ उन्होंने खुद अपने अनुभव के आधार पर बड़ी सरलता से हर किसी के प्रश्नों के उत्तर देने का हर संभव प्रयास किया है आशा है आप उनके इन वीडियो से खुद के डिजिटल कैरियर के लिए सीखें। उनके वीडियो निम्न पर हैं। 



Tuesday, October 8, 2019

Make professional logo with in the minute

किसी भी कार्य को करने के लिए कार्य का नाम और उसको जानने के लिए उसका लॉगो बहुत जरूरी होता है। मगर जब जरूरत होती है तो तब हमें प्रोफेशनल लॉगो बनाने वाला नही मिल पाता है। ज्यदातर लोग इस प्रोफेशन से अनभिज्ञ होते हैं आईये जानते हैं ऐंसी वेबसाईट जो हमें हमारी जरूरत के अनुसार लॉगो डिजाईन कर कर दे दे।


Tuesday, October 1, 2019

How to start your business

व्यवसाय शुरू कैंसे करें। या शुरू करने से पहले क्या क्या तैयारियाँ करनी हैं, टेक्ससेस और राजिस्ट्रेशन कैंसे करना है। कौन सी वेबसाईट है जहाँ पर हर प्रकार के सर्टिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन बहुत कम दाम पर किये जाते हैं। साथ ही नये लोगों को व्यवसाय शुरू करते समय क्या क्या सावधानी रखनी होती हैं। आईये जानते हैं ध्रुव राठी जी से।



Monday, September 30, 2019

Advance New Features in Youtube Studio Analytics

यूट्यूब के न्यू एडवांस फीचर अपडेट। यदि आप यूटूबर और ब्लॉगिंग की ओर बढ़ना चाहते हैं तो यह यह यूट्यूब न्यू एडवांस एनालिटिक्स आपको अच्छा अनुभव दिला सकते हैं।


Google Alerts

गूगल अलर्ट (Google Alert ) क्या है और इससे हम कैंसे अपनी अभिरुचि के अनुरूप सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं। साधारणतः हमें अपनी रुचि के अनुरूप कंटेंट, सब्जेक्ट, जॉब, कैरियर, कोर्स आदि चुनने में बहुत सी प्रॉब्लम होती हैं, गूगल अलर्ट (Google Alert ) से हम इस संभावना को काफी हद तक कम कर सकते हैं। हम गूगल पर हो रहे अपनी अभिरुचि के अपडेट को गूगल अलर्ट से प्राप्त कर सकते हैं, इससे हमें अपनी अभिरुचि के अनुसार किसी भी विषय बस्तु की या सर्विस की उचित जानकारी मिल जाती है, साथ ही हम अपनी अभिरुचि के केंद्र बिंदुओं पर अच्छी रिसर्च भी कर सकते हैं। तो आईये जानते हैं गूगल अलर्ट की सेटिंग्स कैंसे करें।


Sunday, September 29, 2019

Submit your website on search engines

अपनी वेबसाईट को सर्च ईंजन में कैंसे समिट करें। निम्न वीडियो में आप सीख सकते हैं अपने ब्लॉग एवं वेबसाईट को कैंसे और किन किन सर्च इंजनों पर हम समिट कर सकते हैं। 


Friday, September 27, 2019

Google Tag Manager

स्कीमा डेटा गूगल टैग मैनेजर (Shema Data With Google Tag Manager क्या है है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है। यह टेक्निकल इंफॉर्मेशन है बिना देखे समझना मुश्किल सा होगा इसलिए सीधे चलते हैं अमित तिवारी जी की यूट्यूब वीडियो पर। 


Sunday, September 22, 2019

सफलता के लिए लगातार सीखना जरूरी है।

सफलता एक दिन में नही मिलती, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है सफलता बिना सीखे, भी नही मिलती। इस कड़ी में देहरादून के राहुल भटनागर जी  को सुनते हैं उनकी जिंदगी के पहलू से हो सकते हम खुद को रिलेट कर पायें। एक असफलता से सीखना बहुत सरल एवं महत्वपूर्ण है। क्योंकि समाज कि हर नजर असफलता को खरोंचती रहती है। हम सभी इसके अनेकों बार शिकार हुये हैं। परन्तु यह सत्य है जो इन बातों से घबरा कर बैठ गया वो कभी सफलता की सीढ़ियां नही चढ़ सकता।


Thursday, September 19, 2019

India's Wonder Girl Jahanvi

भारत की अद्भुत प्रतिभा संपन्न इस लड़की की कबिलियात वास्तव में काबिले तारीफ है। आईये जानते हैं इस अद्भुत लड़की को उसके इंटरव्यू द्वारा।

Friday, September 13, 2019

Google Go Application

गूगल हर किसी के लिए एक मार्गदर्शक बन चुका है वो चाहे स्टूडेंट्स हों, चाहे ऑफिस का क्लर्क, हाऊस वाईफ हो या व्यवसायी, बिना गूगल सपोर्ट के हर किसी के लिए आधुनिक जीवन जीना नामुमकिन सा होता जा रहा है। आईये इस कड़ी में गूगल गो के नए एप्प के बारे में जानते हैं यह गूगल का अपना एप्लिकेशन है जिसे हर कोई बड़ी आसानी से उपयोग कर सकता है। गूगल गो एप्प (Google Go App) में बहुत सी खूबियाँ हैं। मोबाईल की यह छोटी सी एप्लीकेशन हर किसी को स्मार्ट बना देगी। इस एप्प के माध्यम से हम अपनी कोई भी इन्क्वारी सर्च कर के उसे या तो पढ़ सकते हैं और यदि पढ़ना नही आता हो तो आईडीओ फॉर्मेट में सुन भी सकते हैं। यह इस तरह का अपने आप मे बहुत बेहतरीन एप्प है। हम इस एप्प पर लिख कर या बोल कर सर्च कर सकते हैं ठीक उसी तरह यह एप्प हमें लिख कर या बोल कर हमें बतायेगा। इसके साथ ही इस एप्प पर एक महत्वपूर्ण लेंस भी मिलता है वह भी हमारी बहुत सी हेल्प करता है। अधिक जनकारी के लिए चले निम्न वीडियो देखते हैं। 



Thursday, September 12, 2019

What is the different of Technology and Education

महत्वपूर्ण यह नही कि हम कितनी कक्षा पास हैं, महत्वपूर्ण यह नही की हमारे पास कितनी डिग्रियाँ किन किन विद्यालयों से हैं, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि समय और टेक्नोलॉजी को हम कहाँ तक अपने लिए उपयोगी बना सकते हैं। यदि किसी के अंदर सीखने की ललक हो तो वो क्या कुछ नही कर सकता ऐंसे उदाहरण हमें वेदों एवं पुराणों में भी देखने को मिलते हैं, महाभारत काल मे एकलव्य जैंसे किरदार हमें प्रभावित कर चुके हैं। आज बात करते हैं इन छोटे बच्चों की जो कक्षा 5 से और 8वीं तक मे हैं इनमे से एक बच्चा हमारे ऑफिस के सामने अपने पुराने व्यवसाय पान की ठेली पर लगभग बैठा मिलता हैं, इन बच्चों की सोच टेक्नोलॉजी के प्रति कितनी जागरूक है। यदि ये बच्चे यूटूबर की पंक्ति में खड़े हो सकते हैं तो हम भला क्यों नही। 


Wednesday, September 11, 2019

Latest update youtube/ New Youtube updates

यूटूब अपडेट की ओर से चार अपडेट किये गये हैं यह सभी यूटूबरों के लिए बहुत अच्छी खबर है।
1. अपने व्यूवरों को अब अपने चैनल सब्सक्राइब के लिए विनती नही करनी पड़ेगी।
2. कमेंट मे भी कुछ बदलाव किया है।
3. कम्युनिटी गाईड लाईन में भी कुछ चेंज किया है।
4. वीडियो अपलोड करने के 3 घंटे बाद उसके एनालिटिक्स में इम्प्रेशन, सी ई आर सब दिखने लगेगा। अधिक जानकारी के लिए धर्मेंद्र कुमार जी का   MY SMART SUPPORT Youtube Channel पर क्लिक करें या ये वीडियो देेखें ।




Video advertisement

कहते है जो समय और तकनीकी को समझ ले वो कभी पीछे नही रह सकता, यदि आप अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने वर्तमान से आगे निकलने वाली तकनिकी को पकड़ना बहुत जरूरी हो जाता है। आज समय वीडियो मार्केटिंग के पहलू में बड़ी तेजी से दौड़ रहा है आपको इसका उपयोग कैंसे करना है यह सीख लेना अति आवश्यक है, अन्यथा आप अपने रास्ते की मंजिलों में अवरोधक महसूस करके मायूस हो कर थक जाओगे। समय ने हर व्यक्ति के हाथों में आधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण एंड्राइड मोबाईल फोन थमा दिये, फिर क्यों आप अपने कौशल को इस चुनौती से दूर रखें हुये हैं। यदि आप इस कौशल को सीखने की कोशिश करते हैं तो आपका व्यक्तिगत जीवन ही नही आपका सामाजिक स्तर एवं व्यवसाहिक क्षेत्र भी चमत्कारिक रूप से बदल जायेगा। आईये सीखते हैं इस वीडियो से कैंसे किसी वीडियो को कम्प्रेस कर के आपने व्यवसाय के काविल बनाई जाय। 




Tuesday, September 10, 2019

व्यवसाय बिना पैंसों के कैंसे शुरू कर सकते हैं

केवल प्रेरणा या पॉजिटिविटी के लिए नही बल्कि अपने शौक को अंजाम तक पहुँचाने के लिए इस वीडियो को देख लीजिए। इस तरह की ढेरों सामग्री यूट्यूब या सोशियल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध हैं। जरूरी नही हम किसी बड़े मोटिवेटर की वर्कशॉप से ही सीख या समझ सकते हैं यह सब विचारों एवं मस्तिष्क का खेल है और यदि इसे अपना शौक बना लिया जाय तो आपका आत्मविश्वास एकदिन डबल हो जायेगा। इसका ये फायदा होगा कि आपको अपनी रोटी की चिंता नही होगी बल्कि दूसरों को भी रोटी खिलाना सीखा दोगे। यही व्यवसाय का सफलतम सूत्र है।आईये सीखते हैं अनुराग अग्रवाल जी की इस वीडियो से।

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।