Sunday, January 30, 2022

E Store India ( ई स्टोर इंडिया ) सुपर मार्केट

आप बदलो या न बदलो! आपका बाजार बदल रहा है! चंद बर्षों से आप देखते आ रहे हैं कि जिस भी इंडस्ट्रीज ने लोगों को हेल्पिंग के नजरिये से काम करना शुरू किया या अपनी सर्विस से लोगों की समस्याओं का निपटारा किया वो इंडस्ट्रीज बड़े बड़े ब्रांड बन कर उभर कर बाजार में अपना प्रभुत्त्व स्थापित कर लेती हैं। उदाहरण आपके सामने हैं। ओला, उबेर, जमाटो, जेप्टो, पेटीम, WheelsEye, Groffers आदि अनेक मौजूद हैं और ये सब हमारे जीवन को नित्य प्रभावित कर रहे हैं या करते हैं। कुछ इनका उपयोग कर के व्यवसायी बन चुके हैं या बन रहे हैं। इस कड़ी में ई स्टोर इंडिया भी कुछ समय से हर व्यक्ति की जुवाँ पर बैठ रहा है। मगर कोई भी समाज किसी नही बस्तु या तकनीकी को शीघ्र पचा नही पाता है।  वो एक सन्देह के घेरे में खुद को खड़ा कर लेता है। हर हम इंसानों की फितरत है जब तक कोई किसी गड्डे को लांघ तक पर कर के नही कहता कि मैंने गड्डा लांघ लिया है तक तक हम विश्वास नही करते। मगर किसी न किसी को तो आगे आना है। हम आप आगे आयें या न आयें इससे किसी स्टार्टअप को कोई फर्क नही पड़ता। जॉब या व्यवसाय में भी कई बाधाएँ लांघनी पड़ती है। 10, 12 साल की पढ़ाई के सर्टिफिकेट भी काम नही आते। हाँ आजकल जो काम आता है वो स्कूल या कालेज का नाम या किसी जान पहिचान की वाले कि ताकत। ऑप्शन हजारों हैं मगर यदि रिसर्च के तौर पर सभी का विश्लेषण निकाला जाय तो हर जगह सफलता के चांस 1 से लेकर 5% हैं। अब सवाल यह आता है कि हम खुद को किस स्थान पर देखना चाहाते हैं। 

Note:- ई स्टोर इंडिया भी एक संभवना है आपके लिए सफलता की कोई गारंटी नही है हाँ यदि कैरियर के तौर पर आप चुनाव करते हैं तो सफलता की उम्मीद आपको आपके लक्ष्य तक ले जा सकती है। याद रखें पीछे क्या हुआ भूल कर अपने कदम आगे बढ़ाने में ही भलाई है। अन्यथा मजबूरी बस बढ़ना तो आगे ही है। 

#jobs 
#skills 
#business 
#students 
#housewife 
#estoreindia 
#suppermarket 
#skillschallenge 
#lifechallenge 
#entrepreneurmindset

Thursday, January 27, 2022

E-Store India (ई स्टोर इंडिया)

समय के साथ तकनिकियाँ बदलती हैं और रोजगार सृजन की नई संभावनाएँ पटल पर अंगड़ाईयाँ लेने लगती हैं। सदियों से लोग पैंसे कमाने के तरीकों को बड़ी तेजी से बदलते हुये देखते आ रहे हैं लेकिन समय के बदलाव ने बाजार का प्रारूप ही बदल के रख दिया है। जैसे होम स्टे, OYO Room, Digital Marketing, Social Media Marketing, Online Education, Online Shopping, Blogging, AdWords, Adsense, Logo Design, Insurance Industries, financial area, Digital Currency, Crypto Currency आदि या यूँ कह सकते है फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में बड़ी तेजी से तकनीकी बदलाव बढ़ रहे हैं।

इन सबके बीच बड़ी तेजी से रिटेल चैन भी उभर कर आ रही हैं। इनमें से सबसे तेजी से जो अपने ग्राहक बना रही है उसका नाम आजकल हर तीसरे व्यक्ति की जुवां पर चढ़ा है वह है #ईस्टोरइंडिया । कंपनी ने अपना मार्केटिंग आईडिया बिल्कुल चेंज कर के रख दिया। अपने रेगुलर उपभोगताओं को ही अपने प्रचार प्रसार का पैंसा दे रही है और उन्हीं से कमा कर अपनी सपोर्टिंग ऑर्गनाइजेशनों को गति दे रही है। चंद सालों में करोना काल के बावजूद भी कंपनी अपने जुड़े उपभोगताओं एवं खुद के साम्राज्य को लगातार आगे बढ़ाती ही जा रही है साथ ही उन शहरों तक भी पहुँच रही है जहाँ पर मल्टी टाइप सुपर स्टोर की कल्पना भी नही की जा सकती है। अपने छोटे प्रारूप से लेकर कंपनी आज अपने खुद के मॉल का प्रारूप भी दुनियाँ के सामने रख चुकी है। कंपनी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति व्यक्ति या परिवार आज अपनी जरूरतों का सामान उचित दर पर खरीद ही रहा है साथ ही अच्छे पैंसे भी कमा रहा है। ई स्टोर इंडिया (E-Store India)  बाजार के प्रारूप को बदलने वाली पहली कंपनी नही है बल्कि इस तरह की स्कीमों को लेकर बहुत सी कंपनियां जितनी जल्दी आयी उतनी ही जल्दी चली गयी मगर ई स्टोर इंडिया ने अपने कॉन्सेप्ट को लोगों तक एक अनोखे अंदाज में पहुँचाया है जो कि आज सफलता की ओर बड़ी तेजी से कदम बढ़ा रहा है। कुछ इसे पचा नही पा रहे हैं और कुछ इसके सिद्धांतो के साथ जुड़ कर आज अपने परिवार का अच्छे से पोषण कर रहे हैं। कंपनी कई क्षेत्रों में अपने पैर फैला रही है। जैसे आयुर्वेदिक उत्पाद, कॉस्मेटिक्स उत्पाद, फास्ट मूविंग कंज्यूमर उत्पाद (FMCG) गारमेंट, ई स्कूटी, रियल स्टेट आदि। कंपनी ने इंसान के जीनव की वह बस्तु पकड़ी है जिसके बिना जीवनयापन नही किया जा सकता साथ ही बढ़ती हुई बेरोजगारी को कैंसे दूर किया जा सकता है यह कम्पनी का मुख्य केंद्र रहा है। आज कंपनी के साथ बड़े बड़े ब्रांड जुड़ने के लिए अपना वेंडर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। लोगों के टाईम एवं मनि इन्वेस्टमेंट को बड़ी सहता से रिटर्न देने का काम कर रही है यही फॉर्मूला इसकी ताकत बन कर उभर रहा है। 



Wednesday, January 5, 2022

हताशा एवं निराशा क्यों ?

मस्ताने बचपन से जब कोई भी व्यक्ति अपनी युवावस्था की ओर कदम बढ़ाता है तो लगभग अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों को प्राप्त कर चुका होता है। मगर 90% युवा इस उपलब्धि के बाद कुछ हताश एवं निराश दिखने लगते हैं क्योंकि जिंदगी का मुख्य पडाव शुरू हो चुका होता है। कुछ अपनी शैक्षणिक क्षमताओं के आधार पर एवं कुछ अपनी जानपहिचान वालों की पहुँच के कारण अपने कैरियर को तराशना शुरू कर चुके होते हैं मगर अनुपात देखा जाय तो हताश एवं निराश की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इनमें से भी 5 सालों के अन्दर कुछ अपनी पकड़ मजबूत कर के जिन्दगी की रफ्तार हिस्सा बन जाते है परन्तु अधिकांश इधर उधर भटकाव वाली जिन्दगी को लेकर तनाव का शिकार होकर या अपनी शैक्षिणक उपलब्धियों के कारण जीवन के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए खुद से लड रहे होते हैं। मैं भी खुद इस अनुभव का हिस्सा बन चुका था मगर मेरा एटिट्यूड सदैव लर्निंग वाला रहा। कभी भी परिस्थितियों से हार नही माना। परिस्थितियों से लड़ना ही हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है चाहे हो किसी भी आयुवर्ग का हो किसी भी समाज का हिस्सा हो। संपन्न हो या आर्थिक कमजोर। ऐंसा नही होता कि किसी संपन्न व्यक्ति को परिस्थितियां प्रभावित नही करती। हमारा मकसद हर उस युवा को एक व्यवस्थित जीवन यात्रा की ओर ले जाना है। यदि हमारी कहानी या जीवन यात्रा से किसी को मार्ग मिलता है प्रेरणा मिलती है या मोटिवेट होकर एक नये जीवन मार्ग का निर्माण निर्माण होता है तो इससे हमें कोई धन लाभ नही मिलेगा और न ही हमारे कार्यक्षेत्र में कोई प्रतिस्पर्धा उतपन्न होगी। मेरा मानना है कि हमारी प्रतिस्पर्धा स्वयं के कार्य, स्वयं के जीवन या स्वयं के संघर्षों से होती है। यदि कोई भी कार्य एक व्यक्ति कर सकता है तो दूसरा भी सुनिश्चित कर सकता है बशर्ते उस ओर बढ़ने के लिए मानसिक संतुलन एवं सीखने की उत्कंठा बहुत जरूरी है। आईये जीवन की इस संघर्षरत यात्रा को अपने कदमों एवं दुनियाँ के अनुभवों से जीतने की एक कोशिश करें। यदि ऐंसा कर पाते हैं तो सफलता सुनिश्चित है। आखिर शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर  क्यों हम अपने जीवन को हताश एवं निराश बना के जीवन के साफर को संकुचित कर रहे हैं। शैक्षणिक उपलब्धियां हमारे जीवन को एक पथ पर ले जाने में सहायक हो सकती हैं जबकि उस पथ को प्रकाशित करने के लिए हमारा खुद के प्रति संकल्पित होना जरूरी है। हम मात्र अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के भरोसे ही सफलता प्राप्त नही कर सकते। हमें लगातार हो रहे जीवन मे व्यवहारिक बदलाओं को भी सीखना पडेगा तभी जीवन की यात्रा के संघर्ष को कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। आप किसी भी उम्र के क्यों न हो बाजार के परिवर्तनों को पढ़े, सीखें एवं परिवर्तित हो रहे स्किल्स को अपनाए। यह प्रयास लगातार बना रहना चाहिए सफलता नही भी मिलेगी तो एक अच्छे रास्ते का आप निर्माण जरूर कर लेंगे। आज के समय मे जितना आलम बेरोजगारी को लेकर फैल रहा उससे कई गुना ज्यादा रोजगार सृजित हो रहे हैं खुद को तराशें, अपने इंटरेस्ट को भी आप अपना कैरियर बना सकते हैं, जीरो इन्वेस्टमेंट से व्यापारिक गतिविधियों में कदम रख सकते हैं, लेखन से लेकर इंजीनियरिंग तक का हर प्लेटफॉर्म हर जॉब हर व्यवसाय आज आपकी उस सोशियल साईट पर उपलब्ध है जहाँ पर आप हर दिन 3 से 5 घंटे का समय खर्च कर रहे हैं वो चाहे फेसबुक हो, व्हाट्सएप हो इंस्टाग्राम हो या ट्विटर इस सब का उपयोग आप अपने कैरियर को बनाने में यूज कर सकते हैं। आप यदि 10वीं या 12वीं भी है तो भी आप एम. बी. ए. या सॉफ्टवेर इंजीनियर के समक्ष खड़े हो सकते हैं। मात्र अंग्रेजी से मत डरिये यह एक सब्जेक्ट है। अंग्रेजी न बोल पाने या न लिख एवं न पढ़ पाने का जो अवरोधक मन मस्तिष्क मे विराजमान है उसे दूर किया जा सकता है। हां ये जरूर है कि अंग्रेजी बोलने या लिखने के कारण व्यक्ति थोड़ा ज्यादा कांफिडेंस लगता है मगर आप ये जान ले ऐंसा नही है उसको भी अपने कैरियर को व्यवस्थित करने के लिए उतना ही समय देना पड़ता है जितना एक अंग्रेजी न जानने ये समझने वाले को। हाँ यहाँ पर एक बात और स्पष्ट करना चाहता हूँ। हिंदी भी अपने आप मे एक व्यवसाहिक पहिचान बन चुकी है। बस एक संकल्प के साथ अपने कैरियर को आगे बढ़ाते रहें। सफलता के लिए यही एकमात्र बेसिक सिद्धान्त है। 

मालू के पत्तलों एवं डोने (Maalu Done Pattal)

यदि आप गूगल, फेसबुक या सोशियल मीडिया के अन्य प्लेटफॉमों का उचित उपयोग करते हैं तो क्या नही मिल सकता है। बस मन में सदैव कुछ नया सीखने की चाह ...