Tuesday, August 2, 2011

ये आँखे तो दर्पण हैं

ये आँखे तो दर्पण हैं 
अधर पर जो न आ पाये
इन पर हर रोज़ उभरता है 
मन का मौसम कैंसा भी हो 
इन पर सब कुछ दिखता है 
ये आँखे तो .........ये आँखे तो ....
ये आँखे तो दर्पण हैं !
खुशियाँ भी फुहवारे बन कर 
गम आते हैं लेकर रिमझिम 
अक्स इन पर ऐंसे उभरते 
जैंसे मानो हो प्रतिबिंम्ब 
ये आँखे तो ......... ये आँखे तो ........
ये आँखे तो दर्पण हैं !.......रचना - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।