शौक जब रोजगार का साधन बन जाए तो कितना आनंद मिलता है। बात करते हैं आज हर मोबाईल पर धूम मचाते हुये टिक टाक एप्प (Tik Tok App ) की। जैंसे यूट्यूब (YouTube) इंस्टाग्राम (Instagram) फेसबुक (Facebook) आदि सोशियल साईटों से जॉब का अल्टरने मिलना शुरू हुआ तो उस ओर बड़ी संख्या में लोगों का झुकाव बढ़ने लगा। कुछ लोग बहुत अच्छे पैंसे भी बना रहे हैं। पैंसा कैंसे इन सोशियल साईटों से बनता है इसकी जानकारी के लिए सतीश कुशवाह जी के साथ यूटूबर एवं टिक टॉक पर परचम लहराने वाले आरुष तिवारी जी इंटरव्यू देखते हैं। यदि भी आरुष के टिक टॉक से आईडिया लेना चाहते हैं कि आरुष जी कैंसे वीडियो बनाते हैं। तो उनका Tik Tok Id @aarusan05.
ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Thursday, September 5, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
दूसरों की खुशियों पे दुःख जताने वालों, आसमां की तरह छत चाहाने वालों, क्यों तिनके तिनके पे, इस कदर जलते हो, जब जलना ही है त...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नही कितना चाहो बिखर जाओ पर रहोगे सदैव पंक्तियों में। किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नह...