Showing posts with label मल्टीलेवल मर्केटिंग. Show all posts
Showing posts with label मल्टीलेवल मर्केटिंग. Show all posts

Thursday, July 16, 2020

उज्ज्वल भविष्य की संभवनाएं

एटोमी क्या आपके बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकती है। जानिए एटोमी क्यों करनी चाहिए और एटोमी का उद्देश्य क्या है ? क्या बिना इन्वेस्टमेंट के सिर्फ और सिर्फ मानवीय रिश्तों को जोड़ कर आगे बढ़ने से अन्तर्राष्टीय व्यवसाय की रहस्यमय दुनियाँ को जाना जा सकता है ? यदि अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ हम अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को साथलेकर आगे बढ़ते हैं ये हमारे साथ जुड़ने वाले भी यदि इसी तरह आगे बढ़ने की सोच रखते हैं तो विश्वपटल के साथ व्यवसाय एवं जीवन के मधुर अनुभवों के पलों से भावविभोर होने से कोई नही रोक सकता। बस आपको सिर्फ और सिर्फ अपना एक कदम आगे बढ़ाना है। यदि इस विचार पर हम गहनता से विमर्श करें तो मेक इन इंडिया के सपनों को हम हकीकत में बदल सकते हैं। यह विश्व की एकमात्र इंडस्ट्रीज है जहाँ पर न तो शिक्षा के प्रमाण पत्रों के आधार को आधार माना जाता है और न ही आरक्षण को बरियात दी जाती है। यहाँ पर हम एक परिवार के रूप में आगे बढ़ते हैं। समान शिक्षा एवं समान कमाने का अधिकार भी हर किसी को मिलता है। समान पद पर पहुँचने के बावजूद भी आपस मे कोई टांग खिंचाई की भावना उत्पन्न नही होती। यहाँ पर गृहणी, विद्यार्थी, जॉब या व्यवसायी के लिए पहली सीढ़ी से ही आगे बढ़ने की परंपरा है। यदि एथिकल कंपनी की बात की जाय तो आपके ऊपर किसी नये व्यक्ति को जिम्मेदारी नही दी जाती या स्पष्ट शब्दों में कहा जाय तो किसी नये व्यक्ति को आपके ऊपर थोपा नही जाता है। सभी के लिए पहली सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना अनिवार्य है। क्या आप तैयार हैं यदि हां तो अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9818583935



Wednesday, May 20, 2020

एटोमी ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Atomy E Commerce Platform

एटोमी हमारे देश में फिलहाल अपने प्रिलॉंचिंग स्टेज पर है। यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए ही नही अपितु युवाओं के लिए एक ऐंसा महत्वपूर्ण कैरियर प्रदान करने वाला है जिसके बारे में कभी युवाओं ने विश्वास भी नही किया होगा। यह सिर्फ युवाओं के लिए ही नही बल्कि गृहणी महिलाओं, रिटायर व्यक्तियों, कॉलेज के छात्रों सभी के लिए अद्भुत प्लेटफॉर्म बनने वाला है विश्व के इतिहास में पहली ऐंसी कंपनी बन चुकी है जो कि ईकॉमर्स एवं मल्टीलेवल मर्केटिंग के जॉइंट सौजन्य से अपने आप मे विश्व विख्यात है। एटोमी (कोरियन सरकारी उपक्रम केरी एवं कोलमर ) केरी एवं कोलमर का एक डिस्टिब्यूशन हब है। फिलहाल ये 14 देशों में सफलता के साथ काम कर रहा है एटोमी से जुड़ने वाले को फ्री में एजुकेशन सेंटर हैं। एटोमी को जॉइन करने के लिए कोई फीस नही है और न ही कोई रिपर्चेज पैकेज। एटोमी में प्रजेंटेशन के लिए भी कोई चार्ज नही है जब अन्य डारेक्ट सेलिंग कम्पनियॉ अपने लीडर की इनकम मेंटेन करने के लिए कंपनी से जुड़ने वाले मेंबरों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वसूलते हैं। लेकिन जैंसे ही एटोमी का नाम भारतीय शहरों की गलियों में गूँजना शुरू हुआ बड़ी बड़ी कंपनियों के लीडर यहाँ पर जुड़ने शुरू हो चुके हैं। कुछ वर्षों पहले हमारे देश मे मोबाईल फोन क्रांति आयी थी लेकिन कोरोना के निपटे ही एटोमी कि क्रांति आयेगी। आज हर हुआ एटोमी के बारे में जानने के लिए बेताव है। 30% अन्य कंपनियों के मेंबर अभी जुड़ चुके हैं। मित्रों एटोमी से जुड़ कर अनेकों फायदे आपको होने वाले हैं। उत्तम क्वालिटी उत्पाद तो मिलेगा ही साथ ही स्वरोजगार, डिजिटल मर्केटिंग की हर पहलू की जानकारी, ई कॉमर्स क्या होता है और ई कॉमर्स की ताकत क्या होती है। इसके अलावा आप को यह जानने को भी मिलेगा कि नेटवर्किंग की ताकत क्या है और नेटवर्किंग क्यों जरूरी है।  आईये जानते हैं कि एटोमी कब तक लॉन्च हो रही है। अधिक जानकारी आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

एटोमी लॉन्चिंग की जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें



मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।