वैदिक प्लास्टर ( Vedic Plaster) भारतीय संस्कृति वैज्ञानिकता पर आधारित थी। यदि बात करें रहन-सहन की तो वो भी वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित थी। लकड़ी, मिट्टी एवं गाय के गोबर से बने घरों को शुद्ध घर माना जाता था ये हर मौसम के अनुरूप सुरक्षित होते थे। इन घरों के अन्दर की दीवारों एवं फर्श वातावरण के प्रभाव को नियंत्रित करते थे। इस तकनीकी पर आधारित आजकल बाजारों में वैदिक प्लास्टर बिक रहा है आईये जानते हैं इस वीडियो वैदिक प्लास्टर क्या है। या इस लिंक पर देखें ।
ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Saturday, September 7, 2019
How can create poster banner in your android phone
आज हम सभी के हाथों में एंड्राइड (android phone) फोन हैं, साथ ही टेक्नोलॉजी दिनों-दिन बेहतर होती जा रही है। वो एक समय था जब हम किसी भी परिणाम तक पहुँचने के लिए केवल स्पेशलिस्ट लोगों का सहारा लेते थे, आज के समय मे टेक्नोलॉजी डेवेलॉप होने के कारण कोई भी एप्प और सॉप्टवेयर के द्वारा अपनी जरूरत के अनुरूप डिजाईन, बैनर एवं पोस्टर बना सकते हैं। खासकर जन्मदिन, चुनाव, त्योहारों के मौकों पर हर कोई चाहता है कि हम भी अपने नाम से पोस्टर एवं बैनर बना ले। इतना ही नही आप फेसबुक प्रोफाईल, कवर पेज, ट्विटर, यूट्यूब ब्लॉग यहाँ तक कि किसी भी मौके पर आसानी से कोई भी डिजाईन बना सकते हैं। साधारणतः लोगों को फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ आदि सॉप्टवेयर का उपयोग करना मुश्किल होता है। खासकर जब हिंदी फॉन्ट और फोटो का बैकराउंड बनाना हो। अधिक जानकारी के लिए निम्न वीडियो देखिये। या इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Subscribe to:
Posts (Atom)
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
दूसरों की खुशियों पे दुःख जताने वालों, आसमां की तरह छत चाहाने वालों, क्यों तिनके तिनके पे, इस कदर जलते हो, जब जलना ही है त...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नही कितना चाहो बिखर जाओ पर रहोगे सदैव पंक्तियों में। किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नह...