Friday, September 13, 2019

Google Go Application

गूगल हर किसी के लिए एक मार्गदर्शक बन चुका है वो चाहे स्टूडेंट्स हों, चाहे ऑफिस का क्लर्क, हाऊस वाईफ हो या व्यवसायी, बिना गूगल सपोर्ट के हर किसी के लिए आधुनिक जीवन जीना नामुमकिन सा होता जा रहा है। आईये इस कड़ी में गूगल गो के नए एप्प के बारे में जानते हैं यह गूगल का अपना एप्लिकेशन है जिसे हर कोई बड़ी आसानी से उपयोग कर सकता है। गूगल गो एप्प (Google Go App) में बहुत सी खूबियाँ हैं। मोबाईल की यह छोटी सी एप्लीकेशन हर किसी को स्मार्ट बना देगी। इस एप्प के माध्यम से हम अपनी कोई भी इन्क्वारी सर्च कर के उसे या तो पढ़ सकते हैं और यदि पढ़ना नही आता हो तो आईडीओ फॉर्मेट में सुन भी सकते हैं। यह इस तरह का अपने आप मे बहुत बेहतरीन एप्प है। हम इस एप्प पर लिख कर या बोल कर सर्च कर सकते हैं ठीक उसी तरह यह एप्प हमें लिख कर या बोल कर हमें बतायेगा। इसके साथ ही इस एप्प पर एक महत्वपूर्ण लेंस भी मिलता है वह भी हमारी बहुत सी हेल्प करता है। अधिक जनकारी के लिए चले निम्न वीडियो देखते हैं। 



5 comments:

बलबीर सिंह राणा 'अडिग ' said...

mahtwaporrn jankari ke liye aabhar rajendra bhai ji

बलबीर सिंह राणा 'अडिग ' said...

mahtwaporrn jankari ke liye aabhar rajendra bhai ji

स्टूडेंट ब्लॉग said...

Bahut achchi jankari vastav me google go googl ki bahut mahtvpurn application hai.

Sagar said...

वाह बेहतरीन रचनाओं का संगम।एक से बढ़कर एक प्रस्तुति।
Bhojpuri Song Download

Hindi Tech Videos said...

बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी।

https://youtu.be/fG8BxXJla9k

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...