Showing posts with label महिलाओं के लिए कैरियर की संभावनाएं. Show all posts
Showing posts with label महिलाओं के लिए कैरियर की संभावनाएं. Show all posts

Sunday, March 8, 2020

रोजगार एवं स्वरोजगार और महिलाएँ

अंतर्राष्टीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए उनके कार्यक्षेत्रों एवं स्वरोजगार और रोजगार की संभावनाओं की बात करते हैं। यूँ तो  हर प्लेटफॉर्मों पर महिलाओं ने अपनी उपस्थिति को पहिचान बना लिया है मगर आज भी एक प्रश्न सभी महिलाओं या परेशान करता है प्रश्न है कि शादी के बाद उसका कैरियर क्या होगा ? आज हर इंडस्ट्रीज का महत्वपूर्ण फोकस महिलाओं पर ही है या यूँ कह सकते हैं बिना महिलाओं के हर जीवन अतित्वहीन है। महिलाएँ घर की गृहलक्ष्मी होती है लेकिन आधुनिक नारी हर क्षेत्र के साथ समन्वय स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज बात करते हैं महिलाओं के लिए जो सबसे सुरक्षित एवं अच्छा प्लेटफॉर्म है वो हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म। डिजिटल के क्षेत्र में असीमित संभावनाएँ हैं। जिन्हें कोई भी महिला घर से मैनेज कर सकती है। यह बहुत अच्छा कैरियर है। इसमें अध्यापन से लेकर व्यवसाय एवं पार्ट टाईम जॉब या वर्क फ्रॉम होम। यह बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है इसके साथ ही आजकल जो सबसे ज्यादा डिमांडिंग है वो उभरता हुआ ई कॉमर्स प्लेटफार्म भी बनता जा रहा है। अब महिलाओं के हाथ मे है कि उसे किस ओर अपना कैरियर लेकर जाना है।
अधिक जानकारी के लिए प्रसिद्ध मोटवेशनल , व्यवसायी ट्रेनर, कोच श्री विवेक बिंद्रा जी के इस वीडियो को देखें।




मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।