नेटवर्क मार्केटिंग शब्द आज हर व्यक्ति के जीवन को छू ही लेता है। साधारणतः नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)/ मल्टीलेबल मार्केटिंग (Multi-Level Marketing)/ डारेक्ट सेलिंग (Direct Selling) कंपनियों को नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है। हर तीसरा व्यक्ति इस शब्द को सुनते ही अपनी आँख और कान बंद कर देता है। कहने का अर्थ है कि लोग इस इंडस्ट्रीज को जितनी घृणा की दृष्टि से देखते हैं उतनी ही तेजी से ये इंडस्ट्री लोगों के बीच खड़ी भी हो जाती है। नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) कोई उत्पाद बेचने या सेल करने की कोई संस्था नही होती है हां ये ज्यादातर लोगों के मन और मस्तिष्क में बेचने खरीदने या लोगों को जोड़ने के रूप में ही प्रचलित है। इसका मुख्य कारण नेटवर्क मार्केटिंग को गलत रूप में प्रस्तुत किया गया या उनका यही रूप लोगों को दिखाया गया है जिससे आज हर मन एवं मस्तिष्क में यह शब्द सबसे पहले उभर पड़ता है जबकि सच्चाई अलग है। रोजमर्रा के जीवन मे कहीं न कहीं हम नेटवर्किंग ही करते हैं मगर उस का मुख्य रुप से कोई फाइनेंशियल फायदा नही होता है। लेकिन यह भी सच है कि नेटवर्किंग, मल्टीलेबल मार्केटिंग या डारेक्ट सेलिंग के स्वरूप का किसी उत्पाद या सर्विस को खरीदने एवं बेचने से कोई लेना देना नही है अर्थात नेटवर्क का वास्तविक स्वरूप किसी उत्पाद को बेचना नही है।
ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Thursday, April 9, 2020
नेटवर्क मार्केटिंग वास्तविकता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।
No comments:
Post a Comment