Friday, March 13, 2020

ई कॉमर्स में संभावनाएँ E-Commerce Opportunities

क्या आप ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए आपकी उम्र 20 साल से ऊपर होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की जरूरत नही है। किसी की सोर्स की जरूरत नही पड़ेगी, आपको न वेबसाईट हैंडलिंग करनी पड़ेगी और न ही कोई ऑफिस की जरूरत पड़ेगी। पैंसे लगाने की जरूरत नही है। मगर एक डर लग रहा होगा कि ऐंसे कैंसे हो सकता है। यह इसलिए हो रहा है कि दुनियाँ डिजिटल से संचालित हो रही है। शॉपिंग हो या खाना, जॉब हो या व्यवसाय सब के सब ऑनलाईन पर निर्भर होने के लिए लगातार प्रयासरत  हैं तो फिर आप पीछे क्यों?

* ई कॉमर्स आखिर क्या है ये ई कॉमर्स ?

* एक कैरियर के लिए क्या संभावनाएँ हैं ई कॉमर्स में ?

* एक ऐंसा व्यवसाय जहाँ पर न शैक्षिक योग्यता देखी जाती है न ही धर्म-जातियआधार।

* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर एक गृहणी एवं पी एच डी होल्डर  को एक समान कमाने का अधिकार है।

* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जो लोगों को शिक्षित करने के साथ साथ सपने पूरे करने का मौका देता है।

* एक ऐंसा कैरियर जहाँ पर जॉइनिंग के लिए न रिश्वत नही देनी पड़ती है और न ही प्रमोशन के लिए कोई बैरियर हैं।

* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जिसपर आप पति पत्नी एक साथ मिल कर काम कर सकती हैं।

* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर आप खुद को एक विश्वस्तरीय फैकल्टी बना सकते हैं।

* एक ऐंसा प्लेटफार्म जहाँ पर आप दुनियाँ के किसी भी शहर में अपना व्यवसाय कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
9818583935, 870 071 6702



मालू के पत्तलों एवं डोने (Maalu Done Pattal)

यदि आप गूगल, फेसबुक या सोशियल मीडिया के अन्य प्लेटफॉमों का उचित उपयोग करते हैं तो क्या नही मिल सकता है। बस मन में सदैव कुछ नया सीखने की चाह ...