Monday, August 19, 2019

Reading skills development

साधारणतः हम लोग पुस्तक खोल कर जल्दी से पढ़ना शुरू कर देते हैं परन्तु क्या हमारे द्वारा पढ़ा हुआ अध्याय हमें याद रह पाता है। अधिकांश का उत्तर नही ही होता है आखिर ऐंसा क्यों होता है। क्योंकि हम अपने मस्तिष्क को पॉजिटिव कमांड ही नही देते। आज के समय मे बहुत सी तकनिकियाँ डेवलॉप हो चुकी हैं हमे सिर्फ और सिर्फ इस पद्धति को क्रियान्वित रखना है वो भी एक पैमाने पर। आईये जानते हैं इस वीडियो के द्वारा की पढ़े कैंसे, ताकि आपको पढ़ा हुआ एक एक शब्द याद रहे। 


मालू के पत्तलों एवं डोने (Maalu Done Pattal)

यदि आप गूगल, फेसबुक या सोशियल मीडिया के अन्य प्लेटफॉमों का उचित उपयोग करते हैं तो क्या नही मिल सकता है। बस मन में सदैव कुछ नया सीखने की चाह ...