Tuesday, September 10, 2019

व्यवसाय बिना पैंसों के कैंसे शुरू कर सकते हैं

केवल प्रेरणा या पॉजिटिविटी के लिए नही बल्कि अपने शौक को अंजाम तक पहुँचाने के लिए इस वीडियो को देख लीजिए। इस तरह की ढेरों सामग्री यूट्यूब या सोशियल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध हैं। जरूरी नही हम किसी बड़े मोटिवेटर की वर्कशॉप से ही सीख या समझ सकते हैं यह सब विचारों एवं मस्तिष्क का खेल है और यदि इसे अपना शौक बना लिया जाय तो आपका आत्मविश्वास एकदिन डबल हो जायेगा। इसका ये फायदा होगा कि आपको अपनी रोटी की चिंता नही होगी बल्कि दूसरों को भी रोटी खिलाना सीखा दोगे। यही व्यवसाय का सफलतम सूत्र है।आईये सीखते हैं अनुराग अग्रवाल जी की इस वीडियो से।

गूगल आपके बारे में क्या जनता है

गूगल एक ऐंसा नाम जिसे हम सभी भली भांति परिचित हैं। मगर हम में से बहुत कम लोगों को ये मालूम है कि गूगल हमारे बारे में कितनी जानकारियाँ रखता है। साधारण भाषा मे बोले तो हम में से जितने भी लोग गूगल का उपयोग किसी भी तरह से करते है गूगल वो सब हमारी जानकारी अपने पास स्टोर कर के रखता। इसकी पूर्ण जानकारी के लिए इस वीडियो को देखते हैं।


मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।