Saturday, August 31, 2019

Youtube recording studio/ Software required for youtube setup

तकनीकी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, ऑनलाईन कक्षाएँ या यूट्यूब पर पढ़ाने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है साथ ही अपने लैपटॉप स्क्रीन को कैंसे रिकॉर्ड करना है यह भी सीखना अति महत्वपूर्ण है। समय के साथ इस तरह की तकनीकियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है तो आइए सीखते हैं एक ओर नही तकनीकी। अधिक जानकारी के लिए निम्न वीडियो जरूर देखें। 

वीडियो मार्केटिंग कोर्स अब हिंदी में।


हिंदी की बढ़ती उपयोगिता को देख कर अब ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हिंदी भाषा की ओर बढ़ी तेजी से बढ़ रहे हैं डिजिटल का यह प्लेटफ़ॉर्म अभी अपने शुरुआती दौर में है। आगे बढ़े और इस प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ बनाने के लिए प्रयास करें। यदि आपकी शिक्षा हिंदी भाषा में हुई है तो घबराने की अब कोई बात नही है आप अपनी ही भाषा मे अब डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग एवं वीडियो मार्केटिंग सीख सकते हैं और डिजिटल के हर प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति उतने ही गौरवपूर्ण रूप में रख सकते हैं जितने की अंग्रेजी भाषा के विद्यार्थी रखते हैं। अधिक जानकारी के लिए गौरव भारद्वाज जी के वीडियो का सपोर्ट ले सकते हैं। वीडियो मार्केटिंग का यह कोर्स मात्र 1499 रुपये में सीमित समय के लिए उपलब्ध है निम्न लिंक से आप इस कोर्स को खरीद सकते हैं।

हिंदी में वीफियो मार्केटिंग सीखने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं। 

गौरव भारद्वाज जी के अन्य वीडियो के लिए उनके निम्न चैनल पर विजिट कर सकते हैं।






मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।