Tuesday, September 3, 2019

यूट्यूब, ब्लॉग और जॉब में आपके लिए बेहतर क्या हो सकता है?

आज एक तकनीकी एवं कैरियर से सम्बंधित प्रश्न आप के समक्ष खुद उठता है कि अपने बच्चे को किस क्षेत्र की ओर बढ़ाऊँ। यह हर भारतीय का प्रश्न है खास कर उन का तो है ही जो गाँव से तालुक रखते हैं। क्योंकि आज बड़े बड़े प्रोफेशनल कोर्स भी बाजार में अपनी कोई औकात नही रख रहे हैं ऐंसे में आपका एक अभिभावक के रूप में परेशान होना लाजमी है। आप आपको मिलवाते हैं एक युवा यूट्यूब से जो हर किसी युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणास्रोत बन चुका है नाम है सतीश कुशवाह। हिंदी मीडियम का यह युवा आज अपने शौक के कारण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बन गया। आप भी सतीश कुशवाह जी को पढ़ कर या उनके वीडियो को सुनकर खुद इस रास्ते को खंगालने लगोगे यह सत्य है। जहाँ एक ओर जॉब वाला क्षेत्र युवाओ को असुरक्षित दिख रहा है वहीं इस अद्भुत तकनीकी पर आधारित यह क्षेत्र एक रोमांच का क्षेत्र बन चुका है नाम, पैंसा, कैरियर, सब कुछ है जो सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाली बात है वो है पहिचान वो भी विश्वस्तरीय। आपको तय करना है कि आप इस तकनीकी क्षेत्र में जाना चाहते हैं या पारंपरिक चली आ रही जॉब की दुनियाँ को गले लगाना चाहते हैं हाँ ये सच है जॉब हर कोई आसानी से कर सकता है मगर इस तकनीकी वाले क्षेत्र के लिए आपके अंदर एक जज्बा होना चाहिए। यदि आप खुद को खुद की कसौटी पर खरा उतारना चाहते हैं तो आपका इस अद्भुत प्रतिभाशाली क्षेत्र में हार्दिक स्वागत है। खुद सुनिये सतीश कुशवाहा जी को उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग उनके चार यूट्यूब चैनल हैं। कई बड़े बड़े सफल ब्लॉगरों एवं यूटूबरों का सतीश कुशवाह जी  इंटरव्यू ले चुके हैं। अभी फिलहाल यूट्यूब की कमाई से सतीश जी ने भारतीय आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई में आना घर लिया है यह एक साधारण बात हो सकती है सामान्य लोगों के लिए लेकिन एक यूट्यूब और ब्लॉगर के क्षेत्र की ओर देखने वालों के लिए एक चमत्कार से कम नही है। आप स्वयं मिलिए निम्न वीडियो में सतीश कुशवाहा जी से।



New Update of SEO and Google algorithms

आज बात करते हैं गूगल अल्गोरिथम (Google Algorithm) में होने वाले पिछले महीने के बदलावों की। याद रहे यदि आप डिजिटल मार्केटिंग और एस. ई. ओ. (Digital marketing and Search engine optimization) के क्षेत्र में काम करते हैं तो आपको गूगल एवं डिजिटल मार्केटिंग की समय समय पर हो रही बदलाव वाली तकनीकियों को दिन-प्रतिदिन सीखते हुये आगे बढ़ना ही पड़ेगा अन्यथा आप इस क्षेत्र पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने में सफल नही हो सकते हैं। आईये जानते हैं अमित तिवारी जी से गूगल अल्गोरिथम पर हुये टूल्स की विस्तृत जानकारी निम्न वीडियो के द्वारा। 


मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।