Saturday, April 11, 2020

कोरल ड्रा Coral Draw

आज का समय टेक्निकल का है। लोग अपनी जॉब बचने  या अपने पद को बढ़ाने में सोचने लगे चुके हैं। यदि वास्तविक तौर पर देखा जाय तो यदि आप तकनीकी स्तर पर कमजोर हैं तो आपकी अपनी वेल्यू बहुत कम है। यह डिजिटल के आने के बाद सभी को प्रतीत होने शुरू हो चुका है अधिकांश लोग ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन तरह तरह के कोर्स जॉइन कर रहे हैं जिससे से अपने कैरियर को स्थितरता दी जा सके। यदि आप 10 से  25 हजार की रेंज में सैलरी पाते हैं तो आपको खुद के कैरियर को एक नया स्वरूप जरूर देना चाहिए। अन्यथा कोई नई चुनैती आपकी जॉब निगल सकती है। छोटे छोटे ये कोर्स कैरियर की स्थिरता को बनाये ही नही रखते हैं बल्कि आपको स्वरोजगार की ओर ले जाने की क्षमता भी भरपूर रूप से रखते हैं।और इसको आप बड़ी सहजता से अन्जाम दे सकते हो।  डिजिटल मार्केटिंग के की कई सारी संभावनाएँ आप सभी तक पहुंच ही रही हैं आज कैरियर के लिए जो अद्भुत कोर्स है उसे मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। वो कोर्स है कोरल ड्रा। कोरल ड्रा वाला कैरियर बहुत ही सम्मानित वाला कैरियर है। वैसे इस कोर्स को लोकल इंस्टीट्यूट से आप 7 से 10 हजार तक से शुरू कर सकते हैं मगर आज आपको मेरे एक मित्र के उडेमी कर पोर्टल से मात्र 400 सौ रुपये से सीख कर अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं समय सीमा की कोई बंदगी नही है और एक बार खरीदने पर इस कोर्स को आप लाईफ टाईम के लिए एक्सेस कर सकते हो। यहाँ पर वीडियो सामग्री के साथ उन्होंने सरल भाषा मे समझ है। मित्र रिखिल नागपाल जी इंदौर में एक प्राइवेट कालेज में एक अच्छे फैकल्टी हैं उनका विषय ही फैशन डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग है और लोगों को इन कैरियरों से जोड़ना उनका शौक है। उनका मानना है कि हर व्यक्ति अपने कैरियर को स्थायित्व दे। बहुत अच्छे सॉफ्ट स्किल मैनेजमेंट प्रोग्राम के साथ साथ इस तरह के कई कॅरियर प्रोग्रामों को समय समय वो देश के कई हिस्सों में करते रहते हैं आप भी इस उडेमी पोर्टल से आज ही उन से जुड़ सकते हैं। मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास की आप अपने कैरियर को एक अच्छी उड़ान देंगे। इस प्रोग्राम की फीस उन्होंने अपने तौर पर जीरो की हुई है मात्र पोर्टल के चार्जेज हैं उनका मुख्य मकसद लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। कोर्स की 400 रुपये फीस मात्र दो दिनों के लिए है क्योंकि पोर्टल इसके बाद फीस कद चार्ज बढ़ा देगा। आईये और आज ही निम्न लिंक से अपना कोर्स बुक करें। 

2 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

उपयोगी सूचना

स्टूडेंट ब्लॉग said...

अच्छी जानकारी ऐंसे टेक्निकल कोर्स कैरियर सपोर्टिंग के लिए बहुत लाभदायक होते हैं।

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।