Showing posts with label | Digital marketing. Show all posts
Showing posts with label | Digital marketing. Show all posts

Sunday, May 24, 2020

मार्केट में जॉब एवं व्यवसाय की स्थिति का आंकलन

इस लेख को ऊपर से नीचे तक पूरा पढ़े दिमाग की बत्ती जल सकती है।
अगर आप नेटवर्कमार्केटिंग में हो
तो अब लिस्ट बनाने का तरीका
आपके लिए लेकर आया हूँ, अब मत कहना के लिस्ट कैसे बनाऊँ? मैं तो किसीको जानता नही हूँ?

कुछ काम ऐसे है जो कि कोरोना की वजह से directly और indirectly बहुत ज्यादा disturb हुए है।
1. हलवाई
2. केटरिंग वाले
3. बैंड वाले, Dj वाले
4. stage & flower decoration
5. मैरिज हॉल
6. tent वाले
7. water camper वाले
8. entertainment like stage show से जुड़े artist
9. light decoration
10. लेडीज & जेंट्स कपड़े shop
11. ladies makeup /bridal make up womens
12. किराने वाले जिनसे शादियों पार्टियों का माल जाता है
13. auto टैक्सी, प्राइवेट बस वाले
14. सिनेमाहॉल और सिटीमोल्स से जुड़े लोग
15. टूरिस्ट और टूरिज़म से जुड़े लोग, टैक्सी चालक
16. होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट
17. फ़ास्टफ़ूड से जुड़े हुए ठेले और दुकान
18. प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले teacher
19. ऑटोमोबाइल सेक्टर और जुड़े लोग
20. रेलवे स्टेशन से जुड़े दुकानदार
22. cellphone industry
24. पार्लर और सलून
25. बिल्डिंग मैटेरियल,और मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े लोग
26. जिन लोगो की जॉब जा चुकी है या जाने वाली है
27. जिन लोगो को बड़े बड़े शहरों से काम छोड़ कर वापस घर आना पड़ा है
28. कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाने वाले लोग
29. नॉकरी की तैयारी करने वाले(govt ने कहा है अब 1साल जगह नही निकलेंगी)
30. डिफेन्स जॉब की तैयारी करने वाले(सेना ने 9000 टेक्निकल पद समाप्त कर दिए)
31. insurance, RD, FD सेक्टर से जुड़े लोग
32. airlines or airport से जुड़े लोग
33. ऑनलाइन से जुड़ी food सर्विस zomato type
34. धार्मिक अनुष्ठान करने वाले पंडित जी
35. बड़े मंदिरों और मस्जिदों के बाहर दुकान लगाने वाले लोग
36. चाय की टपरी वाले
37. बड़े शहरों में जिनका काम किरायेदार रखने से ही चलता है
38. laundry और press वाले
39. टेलर लेडीज & जेंट्स
40. इंसान के मनोरंजन से जुड़े जादूगर, मेले वाले, फ़िल्म, नाटक इंडस्ट्री मे काम करने वाले लाखों लोग
41. छोटी मोटी बहुत सारी network marketing से जुड़े लोग
42. ऑटो पार्ट्स रिपेयर मिस्त्री
43. विदेश यात्राओं से जुड़ी कंपनियां और एजेंट्स
44. विदेशों से वापस भारत लौटे हुए लोग
45. court मे काम करने वाले वकील और अन्य लोग
46. हर सेक्टर के लाखों सेल्समैन
47. कई तरह के दुकानदार

ऐसे ओर भी कई profession है जोकि 50% से100% तक हिल गए है कई प्रोफेशन तो खत्म हो गए है और ये हाल कम से कम आने वाले 6महीने तो रहेगा ही।

कौन कहता है कि मेरे पास लिस्ट नही है अब ये सब आपके प्रॉस्पेक्ट है अब आप इन लोगो की भी लिस्ट तैयार कर सकते है और वादा है मेरा आपको इनमें से 80% लोग ध्यान से सुनेंगे।

इन्हें समझा सकते है mlm की ताकत और या तो 6महीने घर बैठे या 6महीने काम करके इस ई कॉमर्स नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 2nd option के रूप मे खड़ा कर ले।

जाते जाते साथियों
अब दुनिया 2 हिस्सों में बंट जाएगी

कोरोना से पहले की दुनिया
कोरोना के बाद कि दुनिया

तो
कोरोना के बाद कि दुनिया
में अब लिस्ट इतनी बड़ी बन सकती है जिसका हिसाब नही लगाया जा सकता

अगर आप अपने किसीकी मदत करना चाहते हो दिलसे

तो ये पोस्ट हर नेटवर्क मार्केटिंग करनेवालो तक पहुंचाओ

क्योंकि
अब
डायरेक्ट सेल्लिंग ही वो ज़रिया होगा
जिससे हम
करोडों लोंगो की ज़िंदगी मे एक छोटा बदलाव ला सकते है
और हिंदुस्तान को
सही मायनों में
आत्मनिर्भर बना सकते है

एक ज़िम्मेदार नागरिक बनकर आओ इस देश के लोंगो को एक नई राह दिखाते हैं।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें।



Tuesday, September 24, 2019

Digital Marketing One Of The Top Career

बचपन से हम 10, 12, 15 या 20 साल अपने पढ़ाई (Schooling, Education) के क्षेत्र में निकाल देते है। अब सोचने वाली बात ये है कि इसके बाद भी कितने प्रतिशत लोग साधारण रुप से लगातार कक्षाएँ उत्तीर्ण करने के बावजूद भी अपने पैरों पर बिना किसी की सहायता के खड़े हो पाते हैं। यदि देखा जाय तो मुश्किल से 10% लोग । किसी भी फील्ड में जाने के लिए शिक्षा के प्रमाण पत्रों के साथ-साथ पुनः आपकी दक्षता का भी निरीक्षण होता है और उसके बाद ही कोई भी ऑर्गनाइजेशन आपकी कीमत लगाती है। यह प्रतिस्पर्धा दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आजकल जॉब या स्वरोजगार (Job, Business or Entrepreneurs) के लिए सबसे मजबूत क्षेत्र देखा जा रहा है वह है डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing Career ) । यहाँ पर यह बिल्कुल नही कहा जा रहा है कि डिजिटल सर्टिफिकेट लेने के बाद या किसी बड़े डिजिटल कोर्ष करने के बाद तुरन्त कोई अच्छी जॉब मिल जायेगी या कोई व्यवसाय शुरू हो जायेगा। परन्तु वर्तमान बदलते परिवेश को देख कर शत-प्रतिशत आईडिया लगाया जा सकता है कि आने वाले समय के लिए आपका डिजिटल होना अनिवार्य है अन्यथा आप एक साधारण एकाउंटटेंट या क्लर्क तक ही सीमित रहेंगे। कहने का अर्थ है चाहे आप किसान ही क्यों नही है यदि आप को बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी है तो आपको डिजिटल का सहारा लेना ही पड़ेगा। मैं अपनी कई आर्टिकलों में बता चुका हूँ डिजिटल का मतलब वेब डिजाईनर ( Web Designer) , फेसबुक ऐड ( Social Media Marker )चलाने वाला या सर्च ईंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) तक सीमित नही होता यह एक तरह से कंप्लीट स्पॉट है जिसके अन्य प्रोफाइलों की तरह ही विभिन्न विभाग हैं। हर विभाग का अपना अस्तित्व है। आज इस ओर कदम बढ़ाने के लिए मार्केट में भरपूर संसाधन उपलब्ध हैं। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन दोनों रास्तों का उपयोग भली भाँति लोग वर्षों से करते चले आ रहे हैं। इस इंडस्ट्रीज में कई लोग सराहनीय कार्य कर रहे हैं। लेकिन सदैव यह याद रखना चाहिए अपनी दक्षता के अनुरूप ही कोई भी व्यक्ति बाजार में आना स्थान बना पाता है और यह कोई साधारण खेल नही है। लगातार अपडेशन आपकी क्षमता को निखरता है। इस क्षेत्र की अधिक जानकारी के लिए आप इस क्षेत्र के टॉप डिजिटल मार्केटर, ब्लॉगर एवं यूटूबर को पढ़ और सुन सकते हैं। आईये इस कड़ी में आप से मिलवाते हैं पुष्कर राज ठाकुर जी एवं अमरेश भारतीय जी डिजिटल मार्केटिंग के टॉप टेन चेहरों में से एक हैं, इनका एक बहुत अच्छा यूट्यूब चैनल है, ये मोटिवेशनल स्पीकर हैं साथ ही बहुत बेहतरीन लेखक भी हैं अब आप ये मत कहना कि हमनें इन्हें पढ़ा ही नही। मित्रो पढोगे तो तब जब आप इस क्षेत्र से अपने आपको  जागरूक करोगे। मैं भी खुद आप सभी की तरह एक साधारण विद्यार्थी था, लेकिन टेक्नोलॉजी के प्रति मेरा रुजान मुझे इस फील्ड की ओर ले जा रहा है। मैं खुद मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ा रहा हूँ। मेरा मानना है कि किसी भी क्षेत्र के लिए सर्टिफिकेट से ज्यादा जरूरी आपका अपना स्किल होता है। बिना तकनीकी शिक्षा (Engineering Education ) के हम खुद एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ( Manufacturing Unit) चला रहे हैं यह भी डिजिटल मार्केटिंग की देन है। अपने भी दो ब्लॉग हैं यूट्यूब चैनल हैं, वेबसाईट है और ये सारे खुद के खुद बनाये हैं जो यूनिट हम लोग चला रहे हैं उसे दस साल हो चुके हैं बिना व्यवसाय ज्ञान के और बिना व्यवसाय पारिवारिक पृष्टभूमि के और सबसे ज्यादा जो चौकाने वाली बात है बिना इन्वेस्टमेंट के हम लोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं खुद के साथ-साथ आठ दस लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। इन दस सालों में हमारे पास न तो कोई वर्कशॉप टेक्निकल व्यक्ति है न ही कोई मार्केटिंग या सेल्स टीम है। आशा है आप सभी को मेरे द्वारा लिखे ये लेख पसंद आ रहे होंगे। ये लेख आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा हो सकते हैं ऐंसा मेरा विश्वास है। अब चलते है निम्न इंटरव्यू पर। 


मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।