एक कैरियर एक उद्यम एक इंस्टिट्यूट या यूँ कहें कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान आप का अपना हो सकता है। आप यहाँ से शिक्षा, स्वस्थ्य, रोजगार, स्वरोजगार, एवं जॉब हो चाहिए पा सकते हैं। हर व्यक्ति काम केवल और केवल पैसों के लिए करता है। यदि आधुनिक नजरिये से देखा जाय तो जॉब के ऑप्शन सीमित होते जा रहे हैं व्यवसाय में इतने उतार चढ़ाव है कि मैनेज करने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं। बाजार का यह स्वरूप भी एक कैरियर है और आधुनिक समय मे भारत ही नही विश्व के अनेक देशों में यदि सबसे ज्यादा इनकम वालों की बात की जाय तो मल्टी लेबल मार्केटिंग ही सबसे ऊपर हैं मगर यह रास्ता इतना आसान भी नही है हाँ यहाँ पर कदम बढ़ाने से पहले कंपनी का बैकराउंड देखना अति आवश्यक है। कई कम्पनियां उल्टे सीधे प्लान लेकर मार्किट में उतरती हैं और कुछ समय बाद बाजार में अपना नाम छोड़ कर निकल लेती हैं कुछ कंपनियां वर्षों से बाजार में अपनी पकड़ तो बना लेती हैं मगर उनके उत्पाद या तो अत्यधिक कीमती होते हैं या मंथली परचेजिंग स्किम उनको रोक लेती है लोग जॉइन तो करते हैं मगर अपनी सक्रियता नही बना पाते हैं। यदि आप भी किसी मल्टी लेबल कंपनी/ डारेक्ट सेलिंग कंपनी / चेन सिस्टम कनेक्टविटी वाली कंपनियों से जुड़े हैं या जुड़ना चाहते हैं तो चार बातों को बहुत गहराई से समझना पड़ेगा। उनमें से कंपनी प्रोफाईल, कंपनी उत्पाद, कंपनी का डिस्टिब्यूशन सिस्टम एवं कंपनी का फ्यूचर। अधिकांशतः हर मल्टीलेबल कंपनी के कुछ ही उत्पाद उस कंपनी के आधार स्तंभ होते हैं बाकी उत्पादों को कंपनी अपनी सेल और दायरा बढ़ाने के लिए जोड़ देती है। हमारे देश मे अक्सर मल्टीलेबल मार्केटिंग या डारेक्ट सेलिंग कंपनियों को नकारात्मक नजरिये से देखा जाता है। भारत मे डारेक्ट सेलिंग लॉ आने से लगभग हर कंपनी ने अपने पैकेज चेज कर दिये कहने का अर्थ है कि जोइनिंग फीस नही ली जा रही है मगर कमानियों ने नेटवर्क के द्वारा अपनी सेल के टारगेट को ज्यूँ का त्युं रखा हुआ है। मेरा फील्ड मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का होने के कारण मैं बहुत सी कंपनियों एवं उनके सिस्टम पर लगातार रिसर्च कर चुका हूँ इसका मतलब ये नही कि मुझे ही इस फील्ड की हर जानकारी है मगर यह सत्य है कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने वालों के पास असीमित संभावनाएँ हैं। आआईये और अपना कैरियर पहिचाने। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी' 9818583935
ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Showing posts with label डायरेक्ट सेलिंग कंपनी. Show all posts
Showing posts with label डायरेक्ट सेलिंग कंपनी. Show all posts
Subscribe to:
Posts (Atom)
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
दूसरों की खुशियों पे दुःख जताने वालों, आसमां की तरह छत चाहाने वालों, क्यों तिनके तिनके पे, इस कदर जलते हो, जब जलना ही है त...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नही कितना चाहो बिखर जाओ पर रहोगे सदैव पंक्तियों में। किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नह...