ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Monday, October 5, 2020
Digital Visiting Card डिजिटल बिजनेस कार्ड
Saturday, October 3, 2020
ढुंगा (Dunga)
~~~ ढुंगा ~~~
ढुंगा उठ्यां भी छन
ढुंगा छुप्याँ भी छन
ढुंगा फर्कणा भी छन
ढुंगा सर्कणा भी छन
क्या बोन यूँ ढुंगों कु
ढुंगा ढुंगा भी नि छन!
देखा टिडागी पौंडीं हफार
निर्भाग्यों कु बण्युँ व्यापार
भौ कुई देंदु नि यूँ तैं कभी
छौंदी कुड्यों बण्याँ खंद्वार!
ढुंगा उठ्यां भी छन
ढुंगा छुप्याँ भी छन ......!
टकराणा छिन आफुमा
कच्चाकी पौंडीं देहगाथ
मुछालौं सी सुलग्याँ छन
कैंमा लगौंण छुयीं बाथ!
ढुंगा उठ्यां भी छन
ढुंगा छुप्याँ भी छन .....!
समझणा भी छन
ढुंगा ढुंगा ही छन
मुखुड़ि घसिं माटन्
माटासी यी खुश छन! @- राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियाद'
Saturday, September 5, 2020
स्वरोजगार आपके दर पर
Tuesday, August 25, 2020
ई कॉमर्स एक कैरियर बन रहा है।
Thursday, July 16, 2020
उज्ज्वल भविष्य की संभवनाएं
Wednesday, July 1, 2020
हलवा एक पारंपरिक प्रसाद
Sunday, May 24, 2020
मार्केट में जॉब एवं व्यवसाय की स्थिति का आंकलन
अगर आप नेटवर्कमार्केटिंग में हो
तो अब लिस्ट बनाने का तरीका
आपके लिए लेकर आया हूँ, अब मत कहना के लिस्ट कैसे बनाऊँ? मैं तो किसीको जानता नही हूँ?
कुछ काम ऐसे है जो कि कोरोना की वजह से directly और indirectly बहुत ज्यादा disturb हुए है।
1. हलवाई
2. केटरिंग वाले
3. बैंड वाले, Dj वाले
4. stage & flower decoration
5. मैरिज हॉल
6. tent वाले
7. water camper वाले
8. entertainment like stage show से जुड़े artist
9. light decoration
10. लेडीज & जेंट्स कपड़े shop
11. ladies makeup /bridal make up womens
12. किराने वाले जिनसे शादियों पार्टियों का माल जाता है
13. auto टैक्सी, प्राइवेट बस वाले
14. सिनेमाहॉल और सिटीमोल्स से जुड़े लोग
15. टूरिस्ट और टूरिज़म से जुड़े लोग, टैक्सी चालक
16. होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट
17. फ़ास्टफ़ूड से जुड़े हुए ठेले और दुकान
18. प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले teacher
19. ऑटोमोबाइल सेक्टर और जुड़े लोग
20. रेलवे स्टेशन से जुड़े दुकानदार
22. cellphone industry
24. पार्लर और सलून
25. बिल्डिंग मैटेरियल,और मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े लोग
26. जिन लोगो की जॉब जा चुकी है या जाने वाली है
27. जिन लोगो को बड़े बड़े शहरों से काम छोड़ कर वापस घर आना पड़ा है
28. कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाने वाले लोग
29. नॉकरी की तैयारी करने वाले(govt ने कहा है अब 1साल जगह नही निकलेंगी)
30. डिफेन्स जॉब की तैयारी करने वाले(सेना ने 9000 टेक्निकल पद समाप्त कर दिए)
31. insurance, RD, FD सेक्टर से जुड़े लोग
32. airlines or airport से जुड़े लोग
33. ऑनलाइन से जुड़ी food सर्विस zomato type
34. धार्मिक अनुष्ठान करने वाले पंडित जी
35. बड़े मंदिरों और मस्जिदों के बाहर दुकान लगाने वाले लोग
36. चाय की टपरी वाले
37. बड़े शहरों में जिनका काम किरायेदार रखने से ही चलता है
38. laundry और press वाले
39. टेलर लेडीज & जेंट्स
40. इंसान के मनोरंजन से जुड़े जादूगर, मेले वाले, फ़िल्म, नाटक इंडस्ट्री मे काम करने वाले लाखों लोग
41. छोटी मोटी बहुत सारी network marketing से जुड़े लोग
42. ऑटो पार्ट्स रिपेयर मिस्त्री
43. विदेश यात्राओं से जुड़ी कंपनियां और एजेंट्स
44. विदेशों से वापस भारत लौटे हुए लोग
45. court मे काम करने वाले वकील और अन्य लोग
46. हर सेक्टर के लाखों सेल्समैन
47. कई तरह के दुकानदार
ऐसे ओर भी कई profession है जोकि 50% से100% तक हिल गए है कई प्रोफेशन तो खत्म हो गए है और ये हाल कम से कम आने वाले 6महीने तो रहेगा ही।
कौन कहता है कि मेरे पास लिस्ट नही है अब ये सब आपके प्रॉस्पेक्ट है अब आप इन लोगो की भी लिस्ट तैयार कर सकते है और वादा है मेरा आपको इनमें से 80% लोग ध्यान से सुनेंगे।
इन्हें समझा सकते है mlm की ताकत और या तो 6महीने घर बैठे या 6महीने काम करके इस ई कॉमर्स नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 2nd option के रूप मे खड़ा कर ले।
जाते जाते साथियों
अब दुनिया 2 हिस्सों में बंट जाएगी
कोरोना से पहले की दुनिया
कोरोना के बाद कि दुनिया
तो
कोरोना के बाद कि दुनिया
में अब लिस्ट इतनी बड़ी बन सकती है जिसका हिसाब नही लगाया जा सकता
अगर आप अपने किसीकी मदत करना चाहते हो दिलसे
तो ये पोस्ट हर नेटवर्क मार्केटिंग करनेवालो तक पहुंचाओ
क्योंकि
अब
डायरेक्ट सेल्लिंग ही वो ज़रिया होगा
जिससे हम
करोडों लोंगो की ज़िंदगी मे एक छोटा बदलाव ला सकते है
और हिंदुस्तान को
सही मायनों में
आत्मनिर्भर बना सकते है
एक ज़िम्मेदार नागरिक बनकर आओ इस देश के लोंगो को एक नई राह दिखाते हैं।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें।
Friday, May 22, 2020
स्वदेशी एवं विदेशी उत्पाद एवं कंपनियाँ
अब बात करते है एटोमी पूरे विश्व की एकमात्र कंपनी है जिसने ई कॉमर्स और मल्टीलेवल मर्केटिंग के दो अलग अलग रास्तों को एक साथ जोड़ दिया है और इस पद्धति पर पीछे दस सालों से विश्व के 14 देशों में सफलतापूर्वक वर्किंग कर रही है। भारत में कई लोगों अपने तरह तरह के भावनात्मक विचारों से इस बारे में गहनता से विमर्श कर रहे हैं। कुछ बड़ी मल्टीलेवल मर्केटिंग के लीडर चुपचाप इस से जुड़ भी रहे हैं मगर अपनी नीचे की टीम को इस बात का एहसास नही होने दे रहे हैं। जहाँ तक मार्किट का सर्वे है करीब करीब अभी तक भारत मे चल रही सभी मल्टीलेवल मर्केटिंग कंपनियों के 20% लीडरों ने चुपचाप जॉइन कर लिया और करीबन 100 से 5000 तक कि टीमें भी बना चुके हैं। इसलिए आज सभी नेटवर्करों के लीडरों को बताना चाहता हूँ आप आज ही जॉन कीजिए। यहां पर कोई फीस नही है रजिस्ट्रेशन की। आपको यहाँ कोई पैकेज नही लेना पड़ेगा। आपको यहाँ कुछ बेचना नही है। आपको रिपरचेजिंग के लिए कोई नही बोलेगा और सबसे अच्छी बात आप जो कर रहे हो करते रहो मगर यहाँ टीम डेवलॉप करते रहो।
यहाँ भी वो सारी सुविधाएँ हैं जो आप ले रहे हो यह किसी कारण वश ले नही पैये हो। आपको 5, 6 लेग नही संभले पड़ेंगे, आपको कोई टारगेट नही होगा। आपको हर महीने खुद के लेवल को मेंटेन नहीकरना पड़ेगा। यहाँ पर आपकी टीम का डेड होने का चांस ना के बराबर है। आपको अपनी अपलाईन की ओर टकटकी लगाये नही झांकना पड़ेगा। और जो सबसे महत्वपूर्ण है जितनी भी शिक्षा या ट्रेनिंग प्रोग्राम होंगे उनके लिए आप से कोई चार्ज नही लिया जायेगा। यहाँ तक कि किसी लीडर की पर्सनल मीटिंग के लिए भी कोई फीस नही ली जायेगी। आपके नजदीक कंपनी का एजुकेशन सेंटर होगा साथ ही डिजिटल के हर प्लेटफॉर्म की आपको जानकारी मिलती रहेगी। यदि आप भी अभी एटोमी को लेकर किसी संस्पेंस में हो तो संपर्क करें आपको पूर्ण रूप से एटोमी की हर जानकारी प्रदान की जायेगी।
नोट :- नेटवर्किंग मर्केटिंग में असफल होने वाले लीडरों को अब सोचने की जरूरत नही है। आईये साथ मिलकर कदम बढ़ाते है।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें। संपर्क के लिए फोन या व्हाट्सएप दोनों रास्ते हैं। 9818583935
स्वदेशी एवं विदेशी का फर्क जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Wednesday, May 20, 2020
एटोमी ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Atomy E Commerce Platform
एटोमी लॉन्चिंग की जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें
Thursday, May 14, 2020
स्वरोजगार / ट्रेनिंग सेंटर
Wednesday, April 22, 2020
नेटवर्क क्या है ?
Tuesday, April 21, 2020
ई कॉमर्स के साथ डारेक्ट मर्केटिंग का समावेश
Friday, April 17, 2020
रिफरल मार्केटिंग Referral Marketing
Saturday, April 11, 2020
कोरल ड्रा Coral Draw
Thursday, April 9, 2020
नेटवर्क मार्केटिंग वास्तविकता
Thursday, April 2, 2020
डिजिटल टेक्नोलॉजी से कैरियर कैंसे बन सकता है।
Monday, March 30, 2020
डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप
1. सोशियलमीडिया कंसर्टेन्ट ( Social Media Manager ) :- यह जॉब आजकल हर कंपनी, इंस्टीट्यूट, स्कूल, कंसर्टेन्ट, कॉन्ट्रेक्टर, मीडिया चैनलों, यूटूबरों के साथ साथ सबबे ज्यादा राजनेताओं के लिए भी जरूरी होता जा रहा है नही बल्कि हो चुका है। बिना सोशियलमीडिया के कोई भी राजनेता आजकल नही है, उनका फेसबुक पेज, यूट्यूब एकाउंट, इंस्टाग्राम, टिक टॉक आदि न जाने ऐंसे कितने प्लेटफॉर्म है जहाँ पर उनकी उपस्थिति बनी रहनी जरूरी हो गई है।
2. कंटेंट राईटर ( Content Writer ) :- साधारणतः लोग इस शब्द या इस पर काम करने वाले पदाधिकारी को सम्मान की नजरों से देखा जाता है लेकिन हर किसी को डर होता है कि ये कंटेंट है क्या ? मित्रों कंटेंट साधारण भाषा में वो लेख या भाषा होती है जो लोगों के मस्तिष्क को परिवर्तित अपने अनुरूप आकर्षित करती है, ये कई लोगों में स्वाभाविक होती है लेकिन यदि थोड़ा सी मेहनत की जाय तो यह सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है खुद को जॉब या व्यवसाय तक ले जाने का। इसके लिए भी अधिकांश लोगों के मन मे भय होता है कि उन्हें अंग्रेजी नही आती, वो लिख नही सकते, मित्रो यह बहुत साधारण काम है रही बात अंग्रेजी की तो उसकी जरूरत भी नही है यदि आपका लेखन उत्कृष्ट है तो देश और दुनियाँ में बहुत से ट्रांसलेटर बैठे हुये हैं साथ ही बहुत से ट्रांसलिट्रेशन टूल भी मार्किट में बहुत बड़ी मात्रा में उपलब्ध हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी आपको जरूरत ही नही पड़ेगी, 70 से 80% कंपनियों ने अपने आपको हिंदी कंटेंट की ओर बड़ी तेजी से मोड़ने शुरू कर दिया है। यदि ऊपर के इन दो प्लेटफॉर्मों पर भी आप अपनी कमांड बना लेते हो तो आराम से 20 से 30 हजार की जॉब या मासिक आप अर्जित कर सकते हो। बस आपको पॉजिटिव होकर इस ओर अपने कदम बढ़ाने हैं।
3.एफिलेट मार्केटर ( Affiliate Marketers ) :- इस पप्लेटफॉर्म का आज के समय मे अपने आप मे बहुत बड़ा योगदान है। हर बड़ी कंपनियों चाहे वो लोकल स्तर पर काम करती हो या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को रखती हों हर किसी के लिए एफिलेट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आप हर ई कॉमर्स पोर्टल जैंसे ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट, डोमिन पोर्टल, होस्टिंग वेबसाईटें, फाइनेंशियल कंपनियां, जैंसे बैंक, क्रेडिट कार्ड प्रोवाईडर, लोन प्रोवाईडर, इन्सुरेंस प्रोवाईडर, रियल एस्टेट, टेलिकॉम इंडस्ट्रीज, मोबाईल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज आदि के लिए एफिलेट मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल बनाता जा रहा है। यदि बड़ी बड़ी कारें या मोटरसाईकिल की बात करें तो इस फील्ड में एफिलेट मार्केटर का रोल बहुत बड़ा है। आगे के क्रमांक भी जारी रहेंगे। हमारा कर्त्तव्य है आप आगे बढ़ें देश खुद आगे बढ़ेगा।
यदि आप सीरियस हैं तो आप लॉक डाउन का उपयोग अपने कैरियर के लिए कर सकते हैं
नोट :- एफिलेट मार्केटिंग की जानकारी के लिए यहाँ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
Friday, March 13, 2020
ई कॉमर्स में संभावनाएँ E-Commerce Opportunities
* ई कॉमर्स आखिर क्या है ये ई कॉमर्स ?
* एक कैरियर के लिए क्या संभावनाएँ हैं ई कॉमर्स में ?
* एक ऐंसा व्यवसाय जहाँ पर न शैक्षिक योग्यता देखी जाती है न ही धर्म-जातियआधार।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर एक गृहणी एवं पी एच डी होल्डर को एक समान कमाने का अधिकार है।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जो लोगों को शिक्षित करने के साथ साथ सपने पूरे करने का मौका देता है।
* एक ऐंसा कैरियर जहाँ पर जॉइनिंग के लिए न रिश्वत नही देनी पड़ती है और न ही प्रमोशन के लिए कोई बैरियर हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जिसपर आप पति पत्नी एक साथ मिल कर काम कर सकती हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर आप खुद को एक विश्वस्तरीय फैकल्टी बना सकते हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफार्म जहाँ पर आप दुनियाँ के किसी भी शहर में अपना व्यवसाय कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
9818583935, 870 071 6702
Sunday, March 8, 2020
रोजगार एवं स्वरोजगार और महिलाएँ
अधिक जानकारी के लिए प्रसिद्ध मोटवेशनल , व्यवसायी ट्रेनर, कोच श्री विवेक बिंद्रा जी के इस वीडियो को देखें।
Thursday, February 13, 2020
मल्टीलेबल या डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और कैरियर
Friday, January 31, 2020
मल्टी सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक साथ कैंसे लाईव आ सकते हैं।
साथ ही इस विषय पर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप कुलवंत नागी जी के फेसबुक पेज एवं कुलवंत नागी जी के प्रोफाईल का अवलोकन कर सकते हैं। कुलवंत नागी जी ब्लॉगर, यूटूबर, के साथ साथ के अत्यधिक कुशल डिजिटल मार्केटर भी हैं। एफिलेट मार्केटिंग कुलवंत नागी जी का मुख्य विषय है। उनके फेसबुक पेज की जानकारी के यहाँ क्लिक करें।
Friday, January 17, 2020
उठा जागा रे उत्तराखंडियों
बहम इथगा पाळा न रे
मशेटु समाज कु बण्यूं
आँखी आपणी खोला रे!
बंगोर सी भुजेणा छा
डौळ सी फूकेणा छा
खौळा न इथगा तुम
तैका का तेल जना।
उठा जागा रे उत्तराखंडियों
बहम इथगा पाळा न रे
मशेटु समाज कु बण्यूं
आँखी आपणी खोला रे!
बाँझी पुंगड़ियों मा
खौड सी जमयां छां
देखा समाज तैं अपणा
मटर सी क्यांकु छिलेणा छा रे!
उठा जागा रे उत्तराखंडियों
बहम इथगा पाळा न रे
मशेटु समाज कु बण्यूं
आँखी आपणी खोला रे! @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'
Friday, January 3, 2020
इरादा क्या है
तुम्हारी आँखों मे कुछ रोशनियाँ अलग हैं,
क्यों जला दी ये मसालें सफर में इसकदर
तुम्हारी ये परेशानियाँ हम से कुछ अलग हैं।
रोते भी खुद और हँसते भी खुद हो हर बार
इस कदर की ये बेचैनी भी तुम्हारी अलग है।
खुद ही जलाते हो खुद को खुद के लिए यूँ
तुम्हारी ये परेशानियाँ हम से कुछ अलग हैं।
दो कदम बढ़ कर यूँ लौट रहे हो हर बार
सब कुछ धूल में उड़ रहा क्या है सरकार।
कितनी दबी हैं बेचैनियाँ सीने में तुम्हारे
तुम्हारी ये परेशानियाँ हम से कुछ अलग हैं। @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
दूसरों की खुशियों पे दुःख जताने वालों, आसमां की तरह छत चाहाने वालों, क्यों तिनके तिनके पे, इस कदर जलते हो, जब जलना ही है त...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नही कितना चाहो बिखर जाओ पर रहोगे सदैव पंक्तियों में। किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नह...