आज का समय टेक्निकल का है। लोग अपनी जॉब बचने या अपने पद को बढ़ाने में सोचने लगे चुके हैं। यदि वास्तविक तौर पर देखा जाय तो यदि आप तकनीकी स्तर पर कमजोर हैं तो आपकी अपनी वेल्यू बहुत कम है। यह डिजिटल के आने के बाद सभी को प्रतीत होने शुरू हो चुका है अधिकांश लोग ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन तरह तरह के कोर्स जॉइन कर रहे हैं जिससे से अपने कैरियर को स्थितरता दी जा सके। यदि आप 10 से 25 हजार की रेंज में सैलरी पाते हैं तो आपको खुद के कैरियर को एक नया स्वरूप जरूर देना चाहिए। अन्यथा कोई नई चुनैती आपकी जॉब निगल सकती है। छोटे छोटे ये कोर्स कैरियर की स्थिरता को बनाये ही नही रखते हैं बल्कि आपको स्वरोजगार की ओर ले जाने की क्षमता भी भरपूर रूप से रखते हैं।और इसको आप बड़ी सहजता से अन्जाम दे सकते हो। डिजिटल मार्केटिंग के की कई सारी संभावनाएँ आप सभी तक पहुंच ही रही हैं आज कैरियर के लिए जो अद्भुत कोर्स है उसे मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। वो कोर्स है कोरल ड्रा। कोरल ड्रा वाला कैरियर बहुत ही सम्मानित वाला कैरियर है। वैसे इस कोर्स को लोकल इंस्टीट्यूट से आप 7 से 10 हजार तक से शुरू कर सकते हैं मगर आज आपको मेरे एक मित्र के उडेमी कर पोर्टल से मात्र 400 सौ रुपये से सीख कर अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं समय सीमा की कोई बंदगी नही है और एक बार खरीदने पर इस कोर्स को आप लाईफ टाईम के लिए एक्सेस कर सकते हो। यहाँ पर वीडियो सामग्री के साथ उन्होंने सरल भाषा मे समझ है। मित्र रिखिल नागपाल जी इंदौर में एक प्राइवेट कालेज में एक अच्छे फैकल्टी हैं उनका विषय ही फैशन डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग है और लोगों को इन कैरियरों से जोड़ना उनका शौक है। उनका मानना है कि हर व्यक्ति अपने कैरियर को स्थायित्व दे। बहुत अच्छे सॉफ्ट स्किल मैनेजमेंट प्रोग्राम के साथ साथ इस तरह के कई कॅरियर प्रोग्रामों को समय समय वो देश के कई हिस्सों में करते रहते हैं आप भी इस उडेमी पोर्टल से आज ही उन से जुड़ सकते हैं। मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास की आप अपने कैरियर को एक अच्छी उड़ान देंगे। इस प्रोग्राम की फीस उन्होंने अपने तौर पर जीरो की हुई है मात्र पोर्टल के चार्जेज हैं उनका मुख्य मकसद लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। कोर्स की 400 रुपये फीस मात्र दो दिनों के लिए है क्योंकि पोर्टल इसके बाद फीस कद चार्ज बढ़ा देगा। आईये और आज ही निम्न लिंक से अपना कोर्स बुक करें।
ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Saturday, April 11, 2020
Thursday, April 9, 2020
नेटवर्क मार्केटिंग वास्तविकता
नेटवर्क मार्केटिंग शब्द आज हर व्यक्ति के जीवन को छू ही लेता है। साधारणतः नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)/ मल्टीलेबल मार्केटिंग (Multi-Level Marketing)/ डारेक्ट सेलिंग (Direct Selling) कंपनियों को नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है। हर तीसरा व्यक्ति इस शब्द को सुनते ही अपनी आँख और कान बंद कर देता है। कहने का अर्थ है कि लोग इस इंडस्ट्रीज को जितनी घृणा की दृष्टि से देखते हैं उतनी ही तेजी से ये इंडस्ट्री लोगों के बीच खड़ी भी हो जाती है। नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) कोई उत्पाद बेचने या सेल करने की कोई संस्था नही होती है हां ये ज्यादातर लोगों के मन और मस्तिष्क में बेचने खरीदने या लोगों को जोड़ने के रूप में ही प्रचलित है। इसका मुख्य कारण नेटवर्क मार्केटिंग को गलत रूप में प्रस्तुत किया गया या उनका यही रूप लोगों को दिखाया गया है जिससे आज हर मन एवं मस्तिष्क में यह शब्द सबसे पहले उभर पड़ता है जबकि सच्चाई अलग है। रोजमर्रा के जीवन मे कहीं न कहीं हम नेटवर्किंग ही करते हैं मगर उस का मुख्य रुप से कोई फाइनेंशियल फायदा नही होता है। लेकिन यह भी सच है कि नेटवर्किंग, मल्टीलेबल मार्केटिंग या डारेक्ट सेलिंग के स्वरूप का किसी उत्पाद या सर्विस को खरीदने एवं बेचने से कोई लेना देना नही है अर्थात नेटवर्क का वास्तविक स्वरूप किसी उत्पाद को बेचना नही है।
Thursday, April 2, 2020
डिजिटल टेक्नोलॉजी से कैरियर कैंसे बन सकता है।
समय का बदलाव कहें या टेक्नोलॉजी का विस्तार हर ओर डिजिटल ही डिजिटल नजर आ रहा है, चाहे कोई उत्पाद हो या कोई सर्विस। मार्केटिंग से लेकर, पढ़ाई तक जॉब से लेकर कमाई तक। आखिर क्या है ये डिजिटल युग। क्यों हर स्तर पर डिजिटल हावी होता जा रहा है। क्या बिना डिजिटल के रोजगार की संभावना नही है ? क्या डिजिटल के बिना व्यवसाय या शिक्षा नही हो सकती है ? इस तरह के आज मार्किट में अनेक प्रश्न उभर के आ रहे हैं। और आने भी चाहिए। जहाँ तक मैंने भी महसूस किया है वो भी यही है कि बिना डिजिटल के हर कदम पर परेशानियां बढ़ने वाली हैं या सीधे शब्दों में कहें कि डिजिटल के बिना किसी भी क्षेत्र और अधिपत्य करना मुश्किल ही नही नामुमकिन सा हो जायेगा। डिजिटल कैंसे काम करता है ? डिजिटल होता क्या है ? इस के लिए शैक्षिक योग्यता भी कुछ होने चाहिए या नही ? डिजिटल काम कैंसे करता है ? आईये इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानते हैं जाने माने यूटूबर, मोटिवेटर स्पीकर आदरणीय श्री हिमेश मदान जी द्वारा। उनकी इस विषय पर अनेक वीडियो हैं साथ ही साथ उन्होंने खुद अपने अनुभव के आधार पर बड़ी सरलता से हर किसी के प्रश्नों के उत्तर देने का हर संभव प्रयास किया है आशा है आप उनके इन वीडियो से खुद के डिजिटल कैरियर के लिए सीखें। उनके वीडियो निम्न पर हैं।
Monday, March 30, 2020
डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप
संक्रमण के इस आपायकालीन समय में आप सभी का मुख्य कर्त्तव्य है कि खुद को एवं खुद के परिजनों को घर से बाहार न निकलने दें एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वाहन करें। आप सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। आप सभी से विनती है कि संक्रमण के उस दौर में आप खुद के साथ साथ अपने बच्चों को भी डिजिटलाइज करने हेतु पूर्ण रूप से तैयार हो जाइये। इस समय सुरक्षा के साथ साथ हमें इस प्रणाली को सीखने हेतु पर्याप्त समय है। साधारणतः डिजिटल मार्केटिंग के ज्यादातर इंस्टीट्यूट दो दिवसीय एवं चार दिवसीय फूल टाईम कोर्स मार्केट में उपलब्ध कराते थे। और यदि कोई भी इन छोटे छोटे कोर्सों को कर लेता था तो कम से कम वह अपने लिए डिजिटल का एक प्लेटफॉर्म खड़ा कर सकता है। मैं आपको ये सब प्रेक्टिकल तौर पर ही कहा रहा हूँ। आप घर पर रह कर यूट्यूब से, फेसबुक के माध्यम से, गूगल के माध्यम से या ऑनलाईन क्लासों से कुछ न कुछ तो सीख ही सकते हैं। साथ ही जो लोग अंग्रेजी के डर के कारण इन प्लेटफॉर्मों की ओर आने से डरते हैं उन्हें अब डरने की भी जरूरत नही 70% डिजिटल मार्केटिंग कोर्स साधारण हिंदी में हो रहे हैं। आपको कम्प्यूटर तकनीकी शिक्षा की भी जरूरत नही है। इन छोटे छोटे कोर्सों से आपके अन्दर सकारात्मकता का संचार होगा, आपकी शैक्षिक योग्यता मे वृद्धि होगी और आप एक नये प्लेटफॉर्म पर जॉब या स्वरोजगार के ऑप्शन को तलाश सकते हैं। आप हर सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्मों का सदुपयोग कीजिए। बहुत से इंस्टीट्यूट और डिजिटल एक्सपर्ट इन सोशियल साइटों पर हर रोज लाईव आकर डिजिटल की उपयोगिता बता रहे हैं। या जूम के साथ साथ अन्य ऑनलाईन टूलों के उपयोग से अपने शिक्षार्थियों को क्लासें दे रहे हैं। यदि आप डिजिटल के एक छोटे से कोने पर भी अधिकार कर पाने में सफल होते हैं तो आपको अपने रेज्यूम लेकर जॉब की लाईनों में खड़े होने की जरूरत ही नही पड़ेगी। इस पद्धति का सबसे अच्छा फायदा ये है कि आप अपने घर के एक कोने से जॉब, व्यवसाय या कंसर्टटेंसी कर सकते हैं। इन पद्धतियों से आप किस किस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं आईये जानते हैं।
1. सोशियलमीडिया कंसर्टेन्ट ( Social Media Manager ) :- यह जॉब आजकल हर कंपनी, इंस्टीट्यूट, स्कूल, कंसर्टेन्ट, कॉन्ट्रेक्टर, मीडिया चैनलों, यूटूबरों के साथ साथ सबबे ज्यादा राजनेताओं के लिए भी जरूरी होता जा रहा है नही बल्कि हो चुका है। बिना सोशियलमीडिया के कोई भी राजनेता आजकल नही है, उनका फेसबुक पेज, यूट्यूब एकाउंट, इंस्टाग्राम, टिक टॉक आदि न जाने ऐंसे कितने प्लेटफॉर्म है जहाँ पर उनकी उपस्थिति बनी रहनी जरूरी हो गई है।
2. कंटेंट राईटर ( Content Writer ) :- साधारणतः लोग इस शब्द या इस पर काम करने वाले पदाधिकारी को सम्मान की नजरों से देखा जाता है लेकिन हर किसी को डर होता है कि ये कंटेंट है क्या ? मित्रों कंटेंट साधारण भाषा में वो लेख या भाषा होती है जो लोगों के मस्तिष्क को परिवर्तित अपने अनुरूप आकर्षित करती है, ये कई लोगों में स्वाभाविक होती है लेकिन यदि थोड़ा सी मेहनत की जाय तो यह सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है खुद को जॉब या व्यवसाय तक ले जाने का। इसके लिए भी अधिकांश लोगों के मन मे भय होता है कि उन्हें अंग्रेजी नही आती, वो लिख नही सकते, मित्रो यह बहुत साधारण काम है रही बात अंग्रेजी की तो उसकी जरूरत भी नही है यदि आपका लेखन उत्कृष्ट है तो देश और दुनियाँ में बहुत से ट्रांसलेटर बैठे हुये हैं साथ ही बहुत से ट्रांसलिट्रेशन टूल भी मार्किट में बहुत बड़ी मात्रा में उपलब्ध हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी आपको जरूरत ही नही पड़ेगी, 70 से 80% कंपनियों ने अपने आपको हिंदी कंटेंट की ओर बड़ी तेजी से मोड़ने शुरू कर दिया है। यदि ऊपर के इन दो प्लेटफॉर्मों पर भी आप अपनी कमांड बना लेते हो तो आराम से 20 से 30 हजार की जॉब या मासिक आप अर्जित कर सकते हो। बस आपको पॉजिटिव होकर इस ओर अपने कदम बढ़ाने हैं।
3.एफिलेट मार्केटर ( Affiliate Marketers ) :- इस पप्लेटफॉर्म का आज के समय मे अपने आप मे बहुत बड़ा योगदान है। हर बड़ी कंपनियों चाहे वो लोकल स्तर पर काम करती हो या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को रखती हों हर किसी के लिए एफिलेट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आप हर ई कॉमर्स पोर्टल जैंसे ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट, डोमिन पोर्टल, होस्टिंग वेबसाईटें, फाइनेंशियल कंपनियां, जैंसे बैंक, क्रेडिट कार्ड प्रोवाईडर, लोन प्रोवाईडर, इन्सुरेंस प्रोवाईडर, रियल एस्टेट, टेलिकॉम इंडस्ट्रीज, मोबाईल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज आदि के लिए एफिलेट मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल बनाता जा रहा है। यदि बड़ी बड़ी कारें या मोटरसाईकिल की बात करें तो इस फील्ड में एफिलेट मार्केटर का रोल बहुत बड़ा है। आगे के क्रमांक भी जारी रहेंगे। हमारा कर्त्तव्य है आप आगे बढ़ें देश खुद आगे बढ़ेगा।
यदि आप सीरियस हैं तो आप लॉक डाउन का उपयोग अपने कैरियर के लिए कर सकते हैं
नोट :- एफिलेट मार्केटिंग की जानकारी के लिए यहाँ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
1. सोशियलमीडिया कंसर्टेन्ट ( Social Media Manager ) :- यह जॉब आजकल हर कंपनी, इंस्टीट्यूट, स्कूल, कंसर्टेन्ट, कॉन्ट्रेक्टर, मीडिया चैनलों, यूटूबरों के साथ साथ सबबे ज्यादा राजनेताओं के लिए भी जरूरी होता जा रहा है नही बल्कि हो चुका है। बिना सोशियलमीडिया के कोई भी राजनेता आजकल नही है, उनका फेसबुक पेज, यूट्यूब एकाउंट, इंस्टाग्राम, टिक टॉक आदि न जाने ऐंसे कितने प्लेटफॉर्म है जहाँ पर उनकी उपस्थिति बनी रहनी जरूरी हो गई है।
2. कंटेंट राईटर ( Content Writer ) :- साधारणतः लोग इस शब्द या इस पर काम करने वाले पदाधिकारी को सम्मान की नजरों से देखा जाता है लेकिन हर किसी को डर होता है कि ये कंटेंट है क्या ? मित्रों कंटेंट साधारण भाषा में वो लेख या भाषा होती है जो लोगों के मस्तिष्क को परिवर्तित अपने अनुरूप आकर्षित करती है, ये कई लोगों में स्वाभाविक होती है लेकिन यदि थोड़ा सी मेहनत की जाय तो यह सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है खुद को जॉब या व्यवसाय तक ले जाने का। इसके लिए भी अधिकांश लोगों के मन मे भय होता है कि उन्हें अंग्रेजी नही आती, वो लिख नही सकते, मित्रो यह बहुत साधारण काम है रही बात अंग्रेजी की तो उसकी जरूरत भी नही है यदि आपका लेखन उत्कृष्ट है तो देश और दुनियाँ में बहुत से ट्रांसलेटर बैठे हुये हैं साथ ही बहुत से ट्रांसलिट्रेशन टूल भी मार्किट में बहुत बड़ी मात्रा में उपलब्ध हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी आपको जरूरत ही नही पड़ेगी, 70 से 80% कंपनियों ने अपने आपको हिंदी कंटेंट की ओर बड़ी तेजी से मोड़ने शुरू कर दिया है। यदि ऊपर के इन दो प्लेटफॉर्मों पर भी आप अपनी कमांड बना लेते हो तो आराम से 20 से 30 हजार की जॉब या मासिक आप अर्जित कर सकते हो। बस आपको पॉजिटिव होकर इस ओर अपने कदम बढ़ाने हैं।
3.एफिलेट मार्केटर ( Affiliate Marketers ) :- इस पप्लेटफॉर्म का आज के समय मे अपने आप मे बहुत बड़ा योगदान है। हर बड़ी कंपनियों चाहे वो लोकल स्तर पर काम करती हो या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को रखती हों हर किसी के लिए एफिलेट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आप हर ई कॉमर्स पोर्टल जैंसे ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट, डोमिन पोर्टल, होस्टिंग वेबसाईटें, फाइनेंशियल कंपनियां, जैंसे बैंक, क्रेडिट कार्ड प्रोवाईडर, लोन प्रोवाईडर, इन्सुरेंस प्रोवाईडर, रियल एस्टेट, टेलिकॉम इंडस्ट्रीज, मोबाईल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज आदि के लिए एफिलेट मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल बनाता जा रहा है। यदि बड़ी बड़ी कारें या मोटरसाईकिल की बात करें तो इस फील्ड में एफिलेट मार्केटर का रोल बहुत बड़ा है। आगे के क्रमांक भी जारी रहेंगे। हमारा कर्त्तव्य है आप आगे बढ़ें देश खुद आगे बढ़ेगा।
यदि आप सीरियस हैं तो आप लॉक डाउन का उपयोग अपने कैरियर के लिए कर सकते हैं
नोट :- एफिलेट मार्केटिंग की जानकारी के लिए यहाँ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
Friday, March 13, 2020
ई कॉमर्स में संभावनाएँ E-Commerce Opportunities
क्या आप ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए आपकी उम्र 20 साल से ऊपर होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की जरूरत नही है। किसी की सोर्स की जरूरत नही पड़ेगी, आपको न वेबसाईट हैंडलिंग करनी पड़ेगी और न ही कोई ऑफिस की जरूरत पड़ेगी। पैंसे लगाने की जरूरत नही है। मगर एक डर लग रहा होगा कि ऐंसे कैंसे हो सकता है। यह इसलिए हो रहा है कि दुनियाँ डिजिटल से संचालित हो रही है। शॉपिंग हो या खाना, जॉब हो या व्यवसाय सब के सब ऑनलाईन पर निर्भर होने के लिए लगातार प्रयासरत हैं तो फिर आप पीछे क्यों?
* ई कॉमर्स आखिर क्या है ये ई कॉमर्स ?
* एक कैरियर के लिए क्या संभावनाएँ हैं ई कॉमर्स में ?
* एक ऐंसा व्यवसाय जहाँ पर न शैक्षिक योग्यता देखी जाती है न ही धर्म-जातियआधार।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर एक गृहणी एवं पी एच डी होल्डर को एक समान कमाने का अधिकार है।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जो लोगों को शिक्षित करने के साथ साथ सपने पूरे करने का मौका देता है।
* एक ऐंसा कैरियर जहाँ पर जॉइनिंग के लिए न रिश्वत नही देनी पड़ती है और न ही प्रमोशन के लिए कोई बैरियर हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जिसपर आप पति पत्नी एक साथ मिल कर काम कर सकती हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर आप खुद को एक विश्वस्तरीय फैकल्टी बना सकते हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफार्म जहाँ पर आप दुनियाँ के किसी भी शहर में अपना व्यवसाय कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
9818583935, 870 071 6702
* ई कॉमर्स आखिर क्या है ये ई कॉमर्स ?
* एक कैरियर के लिए क्या संभावनाएँ हैं ई कॉमर्स में ?
* एक ऐंसा व्यवसाय जहाँ पर न शैक्षिक योग्यता देखी जाती है न ही धर्म-जातियआधार।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर एक गृहणी एवं पी एच डी होल्डर को एक समान कमाने का अधिकार है।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जो लोगों को शिक्षित करने के साथ साथ सपने पूरे करने का मौका देता है।
* एक ऐंसा कैरियर जहाँ पर जॉइनिंग के लिए न रिश्वत नही देनी पड़ती है और न ही प्रमोशन के लिए कोई बैरियर हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जिसपर आप पति पत्नी एक साथ मिल कर काम कर सकती हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफॉर्म जहाँ पर आप खुद को एक विश्वस्तरीय फैकल्टी बना सकते हैं।
* एक ऐंसा प्लेटफार्म जहाँ पर आप दुनियाँ के किसी भी शहर में अपना व्यवसाय कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
9818583935, 870 071 6702
Sunday, March 8, 2020
रोजगार एवं स्वरोजगार और महिलाएँ
अंतर्राष्टीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए उनके कार्यक्षेत्रों एवं स्वरोजगार और रोजगार की संभावनाओं की बात करते हैं। यूँ तो हर प्लेटफॉर्मों पर महिलाओं ने अपनी उपस्थिति को पहिचान बना लिया है मगर आज भी एक प्रश्न सभी महिलाओं या परेशान करता है प्रश्न है कि शादी के बाद उसका कैरियर क्या होगा ? आज हर इंडस्ट्रीज का महत्वपूर्ण फोकस महिलाओं पर ही है या यूँ कह सकते हैं बिना महिलाओं के हर जीवन अतित्वहीन है। महिलाएँ घर की गृहलक्ष्मी होती है लेकिन आधुनिक नारी हर क्षेत्र के साथ समन्वय स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज बात करते हैं महिलाओं के लिए जो सबसे सुरक्षित एवं अच्छा प्लेटफॉर्म है वो हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म। डिजिटल के क्षेत्र में असीमित संभावनाएँ हैं। जिन्हें कोई भी महिला घर से मैनेज कर सकती है। यह बहुत अच्छा कैरियर है। इसमें अध्यापन से लेकर व्यवसाय एवं पार्ट टाईम जॉब या वर्क फ्रॉम होम। यह बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है इसके साथ ही आजकल जो सबसे ज्यादा डिमांडिंग है वो उभरता हुआ ई कॉमर्स प्लेटफार्म भी बनता जा रहा है। अब महिलाओं के हाथ मे है कि उसे किस ओर अपना कैरियर लेकर जाना है।
अधिक जानकारी के लिए प्रसिद्ध मोटवेशनल , व्यवसायी ट्रेनर, कोच श्री विवेक बिंद्रा जी के इस वीडियो को देखें।
अधिक जानकारी के लिए प्रसिद्ध मोटवेशनल , व्यवसायी ट्रेनर, कोच श्री विवेक बिंद्रा जी के इस वीडियो को देखें।
Thursday, February 13, 2020
मल्टीलेबल या डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और कैरियर
एक कैरियर एक उद्यम एक इंस्टिट्यूट या यूँ कहें कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान आप का अपना हो सकता है। आप यहाँ से शिक्षा, स्वस्थ्य, रोजगार, स्वरोजगार, एवं जॉब हो चाहिए पा सकते हैं। हर व्यक्ति काम केवल और केवल पैसों के लिए करता है। यदि आधुनिक नजरिये से देखा जाय तो जॉब के ऑप्शन सीमित होते जा रहे हैं व्यवसाय में इतने उतार चढ़ाव है कि मैनेज करने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं। बाजार का यह स्वरूप भी एक कैरियर है और आधुनिक समय मे भारत ही नही विश्व के अनेक देशों में यदि सबसे ज्यादा इनकम वालों की बात की जाय तो मल्टी लेबल मार्केटिंग ही सबसे ऊपर हैं मगर यह रास्ता इतना आसान भी नही है हाँ यहाँ पर कदम बढ़ाने से पहले कंपनी का बैकराउंड देखना अति आवश्यक है। कई कम्पनियां उल्टे सीधे प्लान लेकर मार्किट में उतरती हैं और कुछ समय बाद बाजार में अपना नाम छोड़ कर निकल लेती हैं कुछ कंपनियां वर्षों से बाजार में अपनी पकड़ तो बना लेती हैं मगर उनके उत्पाद या तो अत्यधिक कीमती होते हैं या मंथली परचेजिंग स्किम उनको रोक लेती है लोग जॉइन तो करते हैं मगर अपनी सक्रियता नही बना पाते हैं। यदि आप भी किसी मल्टी लेबल कंपनी/ डारेक्ट सेलिंग कंपनी / चेन सिस्टम कनेक्टविटी वाली कंपनियों से जुड़े हैं या जुड़ना चाहते हैं तो चार बातों को बहुत गहराई से समझना पड़ेगा। उनमें से कंपनी प्रोफाईल, कंपनी उत्पाद, कंपनी का डिस्टिब्यूशन सिस्टम एवं कंपनी का फ्यूचर। अधिकांशतः हर मल्टीलेबल कंपनी के कुछ ही उत्पाद उस कंपनी के आधार स्तंभ होते हैं बाकी उत्पादों को कंपनी अपनी सेल और दायरा बढ़ाने के लिए जोड़ देती है। हमारे देश मे अक्सर मल्टीलेबल मार्केटिंग या डारेक्ट सेलिंग कंपनियों को नकारात्मक नजरिये से देखा जाता है। भारत मे डारेक्ट सेलिंग लॉ आने से लगभग हर कंपनी ने अपने पैकेज चेज कर दिये कहने का अर्थ है कि जोइनिंग फीस नही ली जा रही है मगर कमानियों ने नेटवर्क के द्वारा अपनी सेल के टारगेट को ज्यूँ का त्युं रखा हुआ है। मेरा फील्ड मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का होने के कारण मैं बहुत सी कंपनियों एवं उनके सिस्टम पर लगातार रिसर्च कर चुका हूँ इसका मतलब ये नही कि मुझे ही इस फील्ड की हर जानकारी है मगर यह सत्य है कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने वालों के पास असीमित संभावनाएँ हैं। आआईये और अपना कैरियर पहिचाने। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी' 9818583935
Subscribe to:
Posts (Atom)
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
तिमला (Timla) आम (Aam) सेब (Seb) Apple आरु (आडू) Aadu शहतूत (Shahtut) मोलू (Mili...