Wednesday, September 26, 2018

चेतन मन

उड़ने दो मन की चेतना को,
अवसाद घुल जायेंगे सारे
घुटन भरे पथ पर कब तक
यूँ पल-पल जलते रहोगे प्यारे! @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'

Tuesday, September 25, 2018

शब्दों की आवाज

शब्दों की
आवाज
छू लेती है
तन मन को!
कभी
चलती है
लेकर हमें
अजनबी सफर को!
शब्दों की
आवाज
छू लेती है
तन मन को!
शब्दों की आवाज
तोड़ कर
सन्नाटे को
घुल जाती है
मधुर स्मृतियों सी
महकती तन मन में! @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'






Thursday, September 13, 2018

उत्तराखंड

जुकुडी मा बीणाणी बात
कुमर सी या चुब्णी च,
क्यामाँगी होलू यू अलग उत्तराखंड
सोची रग रग दुःखणी च।

कैन जाणी यण हौण
अपरा घरकु फिकू लौण
देखा आज ये ताता दूधन्
घंटुली डामि छन! @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'

Sunday, September 9, 2018


  • आप लोग यदि भारतीय स्टेनलेस स्टील विजिटर चेयर मैन्युफैक्चरर्स सप्लायर्स  (Stainless Steel Visitor Chair, Stainless Steel Platform Bench, Stainless Steel Airport Waiting Visitor Chsir, Railway Waiting Room Visitor Chsir Manufacturer and Supplier) ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश यहाँ पर आ कर पूर्ण हो जायेगी। कुँवर ब्रोस कंपनी ने स्टेनलेस स्टील बेंच के लगभग पाँच- छ मॉडल तकनीकी आधार पर तैयार किये। बाजार में उपलब्ध इम्पोर्टेट बेंचों से बिल्कुल अलग हैं रेगुलर यूज, लंबे समय तक उत्पाद की सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त, मेंटिनेंस फ्री, जंग फ्री, पेंटिंग से आजादी, उत्पाद की फिनिशिंग की डल होने की संभावना से आजादी आदि बहुत सी तकनीकी पर काम किया गया है। यदि आप भी टेंडरिंग करते हैं या सप्लाई करते हैं तो आप उत्तम क्वालिटी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए संपर्क कर सकते हैं। 


Kunwar Bros & Co.
C 341, Sector 10,
Noida 201301 (U.P.) India
Tel 0120 4115709
Mob 9818583935, 9911968875
kbsnco@hotmail.Com
info@kunwarbros.com
www.kbsnco.blogspot.in
www.kunwarbros.in
www.kunwarbros.co.in

Stainless Steel Visitor Chair

Stainless Steel Platform Bench Supplier

Railway Waiting Room Visitor Chair manufacturers and supplier

Airport Visitor Waiting Chair Indian Manufacturers and suppliers
















Saturday, September 8, 2018

संदीप रावत का कविता-पाठ

कविता लेखन और कविता मंचन दोनों अलग अलग विधाएं हैं दोनों का स्वरूप अलौकिक है। सीमित अक्षरों से नव शब्द का सृजन और उस शब्द को स्वरमय मधुर परिकाष्ठा पर लाना कितनी कठिनाईयों का परिणाम हो सकता है इसका अनुमान किसी विशेष वयक्तित्व के धनी व्यक्ति को ही होता है। आज आप ऐंसे ही मधुर स्वर और अलौकिक शब्दों के जादूगर की एक अद्भुत अभिव्यक्ति से परिचित होने जा रहे हैं। माँ सरस्वती जिनकी स्वर लहरी में वास कर ले उनकी आवाज और उनके शब्दों को भला कौन अनदेखा कर सकता है। आज आप खुद सुनिये उनकी एक करुणामय मधुर वंदना।



Friday, September 7, 2018

हारमोनियम बजाना सीखिये

गीत संगीत और वाद्य यंत्र अक्सर हम सभी को कभी न कभी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। हर व्यक्ति अपनी उम्र में वाद्य यंत्रों को बजाना सीखिना चाहता है, मगर साधन उपलब्ध न होने की वजह से यह सभी का सपना रहा जाता है खुश किस्मत होते हैं वो लोग जिन्हें अपनी रुचि के अनुरूप सीखने का मौका मिलता है। मगर यह भी सच है ज्यूँ ज्यूँ उम्र बढ़ती है हमारे शौक और इरादे बदलने लगते हैं। और हम अपने हृदय की उस ईच्छा को ह्रदय में ही दफन कर देते हैं जब जब हम आगे बढ़ते हैं और जैंसे जैंसे उन सभी का हमारे से सामना होता है हम मायूस हो जाते हैं। सोचते हैं काश हम भी....  इच्छानुसार हम हर वो वाद्या यंत्र उस समय बहुत जल्दी सीख सकते हैं जब यह ईच्छा हमारे मन मे हिलौरे लेने लगती है। अब हम वो सब पा सकते हैं जो हमें सीखना है डिजिटिलाइजेशन के इस युग मे अब सीखिये हर वाद्य यंत्र को जो आपका सपना था आज भी सीखना उतना ही सरल है जितना तब था जब आप की पहली ईच्छा मन मे उत्त्पन्न हुई थी। बस जरूरत है खुद को समझने की ओर अपने आप को समय के साथ दृढ़ संकल्प में बंधने की। ये आप अपने बच्चों को भी सीखा सकते हैं आईये आज इस कड़ी में यहाँ  सीखते हैं हारमोनियम बजाना।

Wednesday, September 5, 2018

यूट्यूब का (Yout You) हम लोग खिलौने की तरह उपयोग कर रहे हैं, अपननी इच्छा अनुसार हम सब इस (Youtube) पर वीडियो सर्च करते हैं और देखते हैं। कुछ लोग एजुकेशनल (Educational)  कुछ मोटिवेशनल (Motivational) कुछ मनोरंजन ( Entertainment) से सम्बंधित वीडियो या फिल्में देखेते है यो कुछ इन सब से सीखते हैं मगर बहुत कम लोगों को मालूम है कि यूट्यूब पर अकाउंट बना कर अपना चैनल क्रेट करने के बाद यूट्यूब चैनल पर काम करने से अच्छा रोजगार भी प्राप्त किया जाता है। साधारणतः यूट्यूब भी रोजगार सृजन के लिए एक अच्छा माध्यम है। यूट्यूब चैनल से कैंसे रोजगार शुरू किया जाता है जाने के लिए यहाँ  क्लिक करें।



सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...