ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Wednesday, February 27, 2013
Tuesday, February 26, 2013
मैं तो पानी हूँ
नमन करूँ मैं इस धरती माँ को,
जिसने मुझको आधार दिया,
पल पल मर कर जीने का
सपना ये साकार किया !
हिम शिखर के चरणों से मैं,
दुःख मिटाने निकला था,
किसी ने रोका मुझे भंवर में,
कोई प्यासा दूर खड़ा था !
कभी आँखों से टपका मैं,
कभी बादल बनकर बरसा हूँ,
कभी सिमट कर इस माटी में,
नदी नालों में बहता हूँ !
कब कहाँ किसके काम आऊँ,
मैं कहाँ इतना ज्ञानी हूँ,
सब के तन मिटे इस माटी में,
मैं तो फिर भी पानी हूँ ! – रचना –
राजेन्द्र सिंह कुँवर ‘फरियादी’
Wednesday, February 13, 2013
Friday, January 25, 2013
Saturday, January 19, 2013
धरती
ये धरती कब क्या कुछ कहती है
सब कुछ अपने पर सहती है,
तूफान उड़ा ले जाते मिटटी,
सीना फाड़ के नदी बहती है !
सूर्यदेव को यूँ देखो तो,
हर रोज आग उगलता है,
चाँद की शीतल छाया से भी,
हिमखंड धरा पर पिघलता है !
ऋतुयें आकर जख्म कुदेरती,
घटायें अपना रंग जमाती,
अम्बर की वो नीली चादर,
पल पल इसको रोज़ सताती !
हम सब का ये बोझ उठाकर,
परोपकार का मार्ग दिखाती,
सहन शीलता धर्मं है अपना,
हमको जीवन जीना सिखाती ! - रचना - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'
सब कुछ अपने पर सहती है,
तूफान उड़ा ले जाते मिटटी,
सीना फाड़ के नदी बहती है !
सूर्यदेव को यूँ देखो तो,
हर रोज आग उगलता है,
चाँद की शीतल छाया से भी,
हिमखंड धरा पर पिघलता है !
ऋतुयें आकर जख्म कुदेरती,
घटायें अपना रंग जमाती,
अम्बर की वो नीली चादर,
पल पल इसको रोज़ सताती !
हम सब का ये बोझ उठाकर,
परोपकार का मार्ग दिखाती,
सहन शीलता धर्मं है अपना,
हमको जीवन जीना सिखाती ! - रचना - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'
Wednesday, January 9, 2013
आंसुओं का क्या है
जब तन दुखी हो,
जब मन ख़ुशी हो,
निकल आते हैं ये,
इन आंसुओं का क्या !
रोकें भी तो कैंसे इनको,
कोसें भी तो कैंसे इनको,
बिन जुवान के बोलते देखो,
हर भाव को तोलते देखो,
तश्वीर ही बन लेते हैं,
सुख दुःख को गौर से देखो !
कारण जो भी हो आने का,
संकेत उम्दा है दर्शाने का,
जो न बदला कभी हवा से,
ये वो आंसू है अपना सा का ! - रचना --- राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'
जब मन ख़ुशी हो,
निकल आते हैं ये,
इन आंसुओं का क्या !
रोकें भी तो कैंसे इनको,
कोसें भी तो कैंसे इनको,
बिन जुवान के बोलते देखो,
हर भाव को तोलते देखो,
तश्वीर ही बन लेते हैं,
सुख दुःख को गौर से देखो !
कारण जो भी हो आने का,
संकेत उम्दा है दर्शाने का,
जो न बदला कभी हवा से,
ये वो आंसू है अपना सा का ! - रचना --- राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'
Subscribe to:
Posts (Atom)
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
तिमला (Timla) आम (Aam) सेब (Seb) Apple आरु (आडू) Aadu शहतूत (Shahtut) मोलू (Mili...