Tuesday, September 4, 2012

सांसों का आशियाना


निकले कदम कितने ही आगे,
हाथ कुदरत ने आज भी थामा है !
ये जीवन तब तक चलता है अपना,
जब तक सांसों का इस पर आशियाना है !!.....रचना - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी' 


3 comments:

मन्टू कुमार said...

बहुत खूब....|

Prabodh Kumar Govil said...

kuchh hi shabd hain, par padhne ki badi ichchha paida karte hain.

शूरवीर रावत said...

कम शब्दों में अधिक अभिव्यक्त करती सुन्दर रचना. आभार !

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...