Monday, October 10, 2022

खिड़कियाँ

आखिर तुम कब खोलोगे ?

खिड़कियाँ!
अपने मन मस्तिष्क की।

कानून, न्याय और अधिकार
सब पर आधिपत्य है तुम्हारा!

अपनी उलझनों पर तुम
चटकनियाँ चढ़ा के बैठे हो,
तुम्हारे हाथ मे कुछ नही
ये किस कंठ से कहते हो!

राम बनने की कोशिश में
हवा को छू लेते हो।
नाच रहा रावण मस्तिष्क पर
ये घूट कैसे पी लेते हो!

चाल दिख रही है हर एक को
ये कदमताल भी तुम्हारी ही है,
तुम जी रहे हों किस वहम में
ये लाचारी भी तुम्हारी ही है।

आखिर कब खोलोगे ?
खिड़कियाँ!
अपने मन-मस्तिष्क की। @- राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'

#राजनेता
#टूटतासमाज
#तड़फतीइंसानियत
#कुर्सियाँ
#चालाकियाँ




3 comments:

अनीता सैनी said...

वाह!बहुत बढ़िया कहा 👌

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

उम्दा लेखन

राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी' said...

आदरणीय स्वेता सिन्हा जी आदरणीय अनिता सैनी जी एवं आदरणीय संगीता स्वरूप जी आप एवं आपके इस अद्भुत ब्लॉग प्रबंधन टीम का हार्दिक धन्यवाद। आशा है आप सभी का स्नेह एवं आशीष मेरे शब्दों को यूँ ही मिलता रहेगा।

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...