समय का बदलाव कहें या टेक्नोलॉजी का विस्तार हर ओर डिजिटल ही डिजिटल नजर आ रहा है, चाहे कोई उत्पाद हो या कोई सर्विस। मार्केटिंग से लेकर, पढ़ाई तक जॉब से लेकर कमाई तक। आखिर क्या है ये डिजिटल युग। क्यों हर स्तर पर डिजिटल हावी होता जा रहा है। क्या बिना डिजिटल के रोजगार की संभावना नही है ? क्या डिजिटल के बिना व्यवसाय या शिक्षा नही हो सकती है ? इस तरह के आज मार्किट में अनेक प्रश्न उभर के आ रहे हैं। और आने भी चाहिए। जहाँ तक मैंने भी महसूस किया है वो भी यही है कि बिना डिजिटल के हर कदम पर परेशानियां बढ़ने वाली हैं या सीधे शब्दों में कहें कि डिजिटल के बिना किसी भी क्षेत्र और अधिपत्य करना मुश्किल ही नही नामुमकिन सा हो जायेगा। डिजिटल कैंसे काम करता है ? डिजिटल होता क्या है ? इस के लिए शैक्षिक योग्यता भी कुछ होने चाहिए या नही ? डिजिटल काम कैंसे करता है ? आईये इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानते हैं जाने माने यूटूबर, मोटिवेटर स्पीकर आदरणीय श्री हिमेश मदान जी द्वारा। उनकी इस विषय पर अनेक वीडियो हैं साथ ही साथ उन्होंने खुद अपने अनुभव के आधार पर बड़ी सरलता से हर किसी के प्रश्नों के उत्तर देने का हर संभव प्रयास किया है आशा है आप उनके इन वीडियो से खुद के डिजिटल कैरियर के लिए सीखें। उनके वीडियो निम्न पर हैं।
ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
तिमला (Timla) आम (Aam) सेब (Seb) Apple आरु (आडू) Aadu शहतूत (Shahtut) मोलू (Mili...
2 comments:
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
उपयोगी जानकारी।
श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
कैरियर पर आधारित बहुत सुन्दर जानकारी। आप अच्छी अच्छी जानकारी देते रहते हैं। इससे हम सभी का मार्गदर्शन होगा।
Post a Comment