Saturday, September 7, 2019

How can create poster banner in your android phone

आज हम सभी के हाथों में एंड्राइड (android phone) फोन हैं, साथ ही टेक्नोलॉजी दिनों-दिन बेहतर होती जा रही है। वो एक समय था जब हम किसी भी परिणाम तक पहुँचने के लिए केवल स्पेशलिस्ट लोगों का सहारा लेते थे, आज के समय मे टेक्नोलॉजी डेवेलॉप होने के कारण कोई भी एप्प और सॉप्टवेयर के द्वारा अपनी जरूरत के अनुरूप डिजाईन, बैनर एवं पोस्टर बना सकते हैं। खासकर जन्मदिन, चुनाव, त्योहारों के मौकों पर हर कोई चाहता है कि हम भी अपने नाम से पोस्टर एवं बैनर बना ले। इतना ही नही आप फेसबुक प्रोफाईल, कवर पेज, ट्विटर, यूट्यूब ब्लॉग यहाँ तक कि किसी भी मौके पर आसानी से कोई भी डिजाईन बना सकते हैं। साधारणतः लोगों को फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ आदि सॉप्टवेयर का उपयोग करना मुश्किल होता है। खासकर जब हिंदी फॉन्ट और फोटो का बैकराउंड बनाना हो। अधिक जानकारी के लिए निम्न वीडियो देखिये। या इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

No comments:

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।