Wednesday, September 4, 2019

SEO for blogging with Complete setting

ब्लॉग पर आर्टिकल कैंसे लिखें साथ ही उसका सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैंसे करना है और ब्लॉग की सेटिंग कहाँ कैंसे करनी है हिंदी में सीखें। (SEO FOR BLOGGING EITH COMPLETE SETTING) 

टेक्नो वेदांत यूट्यूब चैनल पर बहुत सरलता के साथ बताया गया है कि ब्लॉग को कैंसे सेट करें, ब्लॉग की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की पूरी सेटिंग के साथ साथ ब्लॉग का मेटा टैग आदि की भी जानकारी दी गयी है। एक नये ब्लॉगर के साथ साथ उन पुराने ब्लॉगरों के लिए भी यह जानकारी महत्वपूर्ण है जिन्होंने अपने ब्लॉग के आर्टिकल को (SEO) search engine optimization नही किया है। पूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो देख सकते हैं। 





1 comment:

राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी' said...

बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय।

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...