Tuesday, September 3, 2019

यूट्यूब, ब्लॉग और जॉब में आपके लिए बेहतर क्या हो सकता है?

आज एक तकनीकी एवं कैरियर से सम्बंधित प्रश्न आप के समक्ष खुद उठता है कि अपने बच्चे को किस क्षेत्र की ओर बढ़ाऊँ। यह हर भारतीय का प्रश्न है खास कर उन का तो है ही जो गाँव से तालुक रखते हैं। क्योंकि आज बड़े बड़े प्रोफेशनल कोर्स भी बाजार में अपनी कोई औकात नही रख रहे हैं ऐंसे में आपका एक अभिभावक के रूप में परेशान होना लाजमी है। आप आपको मिलवाते हैं एक युवा यूट्यूब से जो हर किसी युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणास्रोत बन चुका है नाम है सतीश कुशवाह। हिंदी मीडियम का यह युवा आज अपने शौक के कारण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बन गया। आप भी सतीश कुशवाह जी को पढ़ कर या उनके वीडियो को सुनकर खुद इस रास्ते को खंगालने लगोगे यह सत्य है। जहाँ एक ओर जॉब वाला क्षेत्र युवाओ को असुरक्षित दिख रहा है वहीं इस अद्भुत तकनीकी पर आधारित यह क्षेत्र एक रोमांच का क्षेत्र बन चुका है नाम, पैंसा, कैरियर, सब कुछ है जो सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाली बात है वो है पहिचान वो भी विश्वस्तरीय। आपको तय करना है कि आप इस तकनीकी क्षेत्र में जाना चाहते हैं या पारंपरिक चली आ रही जॉब की दुनियाँ को गले लगाना चाहते हैं हाँ ये सच है जॉब हर कोई आसानी से कर सकता है मगर इस तकनीकी वाले क्षेत्र के लिए आपके अंदर एक जज्बा होना चाहिए। यदि आप खुद को खुद की कसौटी पर खरा उतारना चाहते हैं तो आपका इस अद्भुत प्रतिभाशाली क्षेत्र में हार्दिक स्वागत है। खुद सुनिये सतीश कुशवाहा जी को उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग उनके चार यूट्यूब चैनल हैं। कई बड़े बड़े सफल ब्लॉगरों एवं यूटूबरों का सतीश कुशवाह जी  इंटरव्यू ले चुके हैं। अभी फिलहाल यूट्यूब की कमाई से सतीश जी ने भारतीय आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई में आना घर लिया है यह एक साधारण बात हो सकती है सामान्य लोगों के लिए लेकिन एक यूट्यूब और ब्लॉगर के क्षेत्र की ओर देखने वालों के लिए एक चमत्कार से कम नही है। आप स्वयं मिलिए निम्न वीडियो में सतीश कुशवाहा जी से।



1 comment:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (06-09-2019) को    "हैं दिखावे के लिए दैरो-हरम"   (चर्चा अंक- 3450)    पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ 
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।