Tuesday, November 27, 2018

शिक्षक केवल डिग्रियाँ लेने से ही नही बना जाता हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ प्रतिभा होती है वही उसका शिक्षक बनने की ओर रास्ता खोलता है। कृपया इस साधारण व्यक्ति से डिजिटलीय प्लेटफॉर्म का बेहतरीन उपयोग से आप भी अपनी प्रतिभा को देश विदेश के लोगों तक पहुँचा सकते हो। बस इसके लिए सीखना जरुरी है। इस अद्भुत वीडियो में वैंसे तो बाँसुरी बजाना सिखाया जा रहा मगर ध्यान देने योग्य बात कुछ ओर है। एक ऐंसा व्यक्ति यूट्यूब चैनल पर सीखा रहा है जिसके बारे में हम सोच भी नही सकते हैं। आप भी अपनी प्रतिभा को यूट्यूब के द्वारा निखार सकते हैं।

https://youtu.be/c0YhcD0jmQ0


No comments:

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...