यूट्यूब के न्यू एडवांस फीचर अपडेट। यदि आप यूटूबर और ब्लॉगिंग की ओर बढ़ना चाहते हैं तो यह यह यूट्यूब न्यू एडवांस एनालिटिक्स आपको अच्छा अनुभव दिला सकते हैं।
ब्लॉग में आपको अनेक विषय वस्तुओं पर जानकारियाँ मिलेंगी जैंसे Education, Technology, Business, Blogging आदि।
Monday, September 30, 2019
Google Alerts
गूगल अलर्ट (Google Alert ) क्या है और इससे हम कैंसे अपनी अभिरुचि के अनुरूप सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं। साधारणतः हमें अपनी रुचि के अनुरूप कंटेंट, सब्जेक्ट, जॉब, कैरियर, कोर्स आदि चुनने में बहुत सी प्रॉब्लम होती हैं, गूगल अलर्ट (Google Alert ) से हम इस संभावना को काफी हद तक कम कर सकते हैं। हम गूगल पर हो रहे अपनी अभिरुचि के अपडेट को गूगल अलर्ट से प्राप्त कर सकते हैं, इससे हमें अपनी अभिरुचि के अनुसार किसी भी विषय बस्तु की या सर्विस की उचित जानकारी मिल जाती है, साथ ही हम अपनी अभिरुचि के केंद्र बिंदुओं पर अच्छी रिसर्च भी कर सकते हैं। तो आईये जानते हैं गूगल अलर्ट की सेटिंग्स कैंसे करें।
Sunday, September 29, 2019
Submit your website on search engines
अपनी वेबसाईट को सर्च ईंजन में कैंसे समिट करें। निम्न वीडियो में आप सीख सकते हैं अपने ब्लॉग एवं वेबसाईट को कैंसे और किन किन सर्च इंजनों पर हम समिट कर सकते हैं।
Friday, September 27, 2019
Google Tag Manager
स्कीमा डेटा गूगल टैग मैनेजर (Shema Data With Google Tag Manager क्या है है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है। यह टेक्निकल इंफॉर्मेशन है बिना देखे समझना मुश्किल सा होगा इसलिए सीधे चलते हैं अमित तिवारी जी की यूट्यूब वीडियो पर।
Tuesday, September 24, 2019
Digital Marketing One Of The Top Career
बचपन से हम 10, 12, 15 या 20 साल अपने पढ़ाई (Schooling, Education) के क्षेत्र में निकाल देते है। अब सोचने वाली बात ये है कि इसके बाद भी कितने प्रतिशत लोग साधारण रुप से लगातार कक्षाएँ उत्तीर्ण करने के बावजूद भी अपने पैरों पर बिना किसी की सहायता के खड़े हो पाते हैं। यदि देखा जाय तो मुश्किल से 10% लोग । किसी भी फील्ड में जाने के लिए शिक्षा के प्रमाण पत्रों के साथ-साथ पुनः आपकी दक्षता का भी निरीक्षण होता है और उसके बाद ही कोई भी ऑर्गनाइजेशन आपकी कीमत लगाती है। यह प्रतिस्पर्धा दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आजकल जॉब या स्वरोजगार (Job, Business or Entrepreneurs) के लिए सबसे मजबूत क्षेत्र देखा जा रहा है वह है डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing Career ) । यहाँ पर यह बिल्कुल नही कहा जा रहा है कि डिजिटल सर्टिफिकेट लेने के बाद या किसी बड़े डिजिटल कोर्ष करने के बाद तुरन्त कोई अच्छी जॉब मिल जायेगी या कोई व्यवसाय शुरू हो जायेगा। परन्तु वर्तमान बदलते परिवेश को देख कर शत-प्रतिशत आईडिया लगाया जा सकता है कि आने वाले समय के लिए आपका डिजिटल होना अनिवार्य है अन्यथा आप एक साधारण एकाउंटटेंट या क्लर्क तक ही सीमित रहेंगे। कहने का अर्थ है चाहे आप किसान ही क्यों नही है यदि आप को बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी है तो आपको डिजिटल का सहारा लेना ही पड़ेगा। मैं अपनी कई आर्टिकलों में बता चुका हूँ डिजिटल का मतलब वेब डिजाईनर ( Web Designer) , फेसबुक ऐड ( Social Media Marker )चलाने वाला या सर्च ईंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) तक सीमित नही होता यह एक तरह से कंप्लीट स्पॉट है जिसके अन्य प्रोफाइलों की तरह ही विभिन्न विभाग हैं। हर विभाग का अपना अस्तित्व है। आज इस ओर कदम बढ़ाने के लिए मार्केट में भरपूर संसाधन उपलब्ध हैं। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन दोनों रास्तों का उपयोग भली भाँति लोग वर्षों से करते चले आ रहे हैं। इस इंडस्ट्रीज में कई लोग सराहनीय कार्य कर रहे हैं। लेकिन सदैव यह याद रखना चाहिए अपनी दक्षता के अनुरूप ही कोई भी व्यक्ति बाजार में आना स्थान बना पाता है और यह कोई साधारण खेल नही है। लगातार अपडेशन आपकी क्षमता को निखरता है। इस क्षेत्र की अधिक जानकारी के लिए आप इस क्षेत्र के टॉप डिजिटल मार्केटर, ब्लॉगर एवं यूटूबर को पढ़ और सुन सकते हैं। आईये इस कड़ी में आप से मिलवाते हैं पुष्कर राज ठाकुर जी एवं अमरेश भारतीय जी डिजिटल मार्केटिंग के टॉप टेन चेहरों में से एक हैं, इनका एक बहुत अच्छा यूट्यूब चैनल है, ये मोटिवेशनल स्पीकर हैं साथ ही बहुत बेहतरीन लेखक भी हैं अब आप ये मत कहना कि हमनें इन्हें पढ़ा ही नही। मित्रो पढोगे तो तब जब आप इस क्षेत्र से अपने आपको जागरूक करोगे। मैं भी खुद आप सभी की तरह एक साधारण विद्यार्थी था, लेकिन टेक्नोलॉजी के प्रति मेरा रुजान मुझे इस फील्ड की ओर ले जा रहा है। मैं खुद मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ा रहा हूँ। मेरा मानना है कि किसी भी क्षेत्र के लिए सर्टिफिकेट से ज्यादा जरूरी आपका अपना स्किल होता है। बिना तकनीकी शिक्षा (Engineering Education ) के हम खुद एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ( Manufacturing Unit) चला रहे हैं यह भी डिजिटल मार्केटिंग की देन है। अपने भी दो ब्लॉग हैं यूट्यूब चैनल हैं, वेबसाईट है और ये सारे खुद के खुद बनाये हैं जो यूनिट हम लोग चला रहे हैं उसे दस साल हो चुके हैं बिना व्यवसाय ज्ञान के और बिना व्यवसाय पारिवारिक पृष्टभूमि के और सबसे ज्यादा जो चौकाने वाली बात है बिना इन्वेस्टमेंट के हम लोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं खुद के साथ-साथ आठ दस लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। इन दस सालों में हमारे पास न तो कोई वर्कशॉप टेक्निकल व्यक्ति है न ही कोई मार्केटिंग या सेल्स टीम है। आशा है आप सभी को मेरे द्वारा लिखे ये लेख पसंद आ रहे होंगे। ये लेख आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा हो सकते हैं ऐंसा मेरा विश्वास है। अब चलते है निम्न इंटरव्यू पर।
Monday, September 23, 2019
Back Link Generator Tools
आज का समय डिजिटल का है और देश मे मोबाईल टेक्नोलॉजी का विस्तार व्यापक रुप से हो रहा है जिसके कारण घर के हर पांच सदस्यों में से तीन के पास मोबाईल है और आज मोबाईल का मतलब बदल गया है मोबाईल मतलब इंटरनेट (Internet) अचानक से इंटरनेट का उपयोग बढ़ने से डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र भी बढ़ गया है। लेकिन लोग फिर भी डिजिटल का मतलब वेबसाइटों के डिजाईनिंग (Website Designing) तक ही सोच रहे हैं, जबकि डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का अपने आप मे एक बहुत बड़ा क्षेत्र है। दुनियाँ के हर क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत महसूस होने लगी है चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट। आज यहां पर बात करते हैं सर्च ईंजन ऑप्टिमाइजेशन के बैक लिंक की। यह विधि भी गूगल सर्च ईंजन ऑप्टीमाइजेशन रैंकिंग में वेब पेज या वेब साईट को अच्छी रैंक दिलवाती है, बस हमें इसके लिए कुछ बैकलिंक एनालिसिस टूल्स ( Backlink Analysis Tools ) और
स्पैम स्कोर चेकर्स टूल्स ( Spam Score Checker Tools ) की कुछ जानकारी की जरूरत होती है उसे हम किसी डिजिटल एक्सपर्ट या गूगल की मदद लेकर जान सकते हैं। बहुत से बैक लिंक गूगल पर मैजूद हैं जिनमे से फ्री भी हैं और पेढ भी हैं। कोशिश करें कि बैक लिंक क्रेट करते समय उनकी कुछ रिसर्च कर लें। अधिक जानकारी के लिए निम्न वीडियो से सीख सकते हैं।
Sunday, September 22, 2019
सफलता के लिए लगातार सीखना जरूरी है।
सफलता एक दिन में नही मिलती, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है सफलता बिना सीखे, भी नही मिलती। इस कड़ी में देहरादून के राहुल भटनागर जी को सुनते हैं उनकी जिंदगी के पहलू से हो सकते हम खुद को रिलेट कर पायें। एक असफलता से सीखना बहुत सरल एवं महत्वपूर्ण है। क्योंकि समाज कि हर नजर असफलता को खरोंचती रहती है। हम सभी इसके अनेकों बार शिकार हुये हैं। परन्तु यह सत्य है जो इन बातों से घबरा कर बैठ गया वो कभी सफलता की सीढ़ियां नही चढ़ सकता।
Subscribe to:
Posts (Atom)
सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।
मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो। सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...
-
दूसरों की खुशियों पे दुःख जताने वालों, आसमां की तरह छत चाहाने वालों, क्यों तिनके तिनके पे, इस कदर जलते हो, जब जलना ही है त...
-
जन जन से मिल कर शहर से निकल कर आती है सहमी सी आवाज की तुम मुझे बचालो! मुझे बचालो ! मुझे बचालो ! हर एक पहाड़ से टकराकर ...
-
किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नही कितना चाहो बिखर जाओ पर रहोगे सदैव पंक्तियों में। किस्मत तुम्हारी भी नही किस्मत हमारी भी नह...