Sunday, September 22, 2019

सफलता के लिए लगातार सीखना जरूरी है।

सफलता एक दिन में नही मिलती, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है सफलता बिना सीखे, भी नही मिलती। इस कड़ी में देहरादून के राहुल भटनागर जी  को सुनते हैं उनकी जिंदगी के पहलू से हो सकते हम खुद को रिलेट कर पायें। एक असफलता से सीखना बहुत सरल एवं महत्वपूर्ण है। क्योंकि समाज कि हर नजर असफलता को खरोंचती रहती है। हम सभी इसके अनेकों बार शिकार हुये हैं। परन्तु यह सत्य है जो इन बातों से घबरा कर बैठ गया वो कभी सफलता की सीढ़ियां नही चढ़ सकता।


Thursday, September 19, 2019

India's Wonder Girl Jahanvi

भारत की अद्भुत प्रतिभा संपन्न इस लड़की की कबिलियात वास्तव में काबिले तारीफ है। आईये जानते हैं इस अद्भुत लड़की को उसके इंटरव्यू द्वारा।

Friday, September 13, 2019

Google Go Application

गूगल हर किसी के लिए एक मार्गदर्शक बन चुका है वो चाहे स्टूडेंट्स हों, चाहे ऑफिस का क्लर्क, हाऊस वाईफ हो या व्यवसायी, बिना गूगल सपोर्ट के हर किसी के लिए आधुनिक जीवन जीना नामुमकिन सा होता जा रहा है। आईये इस कड़ी में गूगल गो के नए एप्प के बारे में जानते हैं यह गूगल का अपना एप्लिकेशन है जिसे हर कोई बड़ी आसानी से उपयोग कर सकता है। गूगल गो एप्प (Google Go App) में बहुत सी खूबियाँ हैं। मोबाईल की यह छोटी सी एप्लीकेशन हर किसी को स्मार्ट बना देगी। इस एप्प के माध्यम से हम अपनी कोई भी इन्क्वारी सर्च कर के उसे या तो पढ़ सकते हैं और यदि पढ़ना नही आता हो तो आईडीओ फॉर्मेट में सुन भी सकते हैं। यह इस तरह का अपने आप मे बहुत बेहतरीन एप्प है। हम इस एप्प पर लिख कर या बोल कर सर्च कर सकते हैं ठीक उसी तरह यह एप्प हमें लिख कर या बोल कर हमें बतायेगा। इसके साथ ही इस एप्प पर एक महत्वपूर्ण लेंस भी मिलता है वह भी हमारी बहुत सी हेल्प करता है। अधिक जनकारी के लिए चले निम्न वीडियो देखते हैं। 



Thursday, September 12, 2019

What is the different of Technology and Education

महत्वपूर्ण यह नही कि हम कितनी कक्षा पास हैं, महत्वपूर्ण यह नही की हमारे पास कितनी डिग्रियाँ किन किन विद्यालयों से हैं, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि समय और टेक्नोलॉजी को हम कहाँ तक अपने लिए उपयोगी बना सकते हैं। यदि किसी के अंदर सीखने की ललक हो तो वो क्या कुछ नही कर सकता ऐंसे उदाहरण हमें वेदों एवं पुराणों में भी देखने को मिलते हैं, महाभारत काल मे एकलव्य जैंसे किरदार हमें प्रभावित कर चुके हैं। आज बात करते हैं इन छोटे बच्चों की जो कक्षा 5 से और 8वीं तक मे हैं इनमे से एक बच्चा हमारे ऑफिस के सामने अपने पुराने व्यवसाय पान की ठेली पर लगभग बैठा मिलता हैं, इन बच्चों की सोच टेक्नोलॉजी के प्रति कितनी जागरूक है। यदि ये बच्चे यूटूबर की पंक्ति में खड़े हो सकते हैं तो हम भला क्यों नही। 


Wednesday, September 11, 2019

Latest update youtube/ New Youtube updates

यूटूब अपडेट की ओर से चार अपडेट किये गये हैं यह सभी यूटूबरों के लिए बहुत अच्छी खबर है।
1. अपने व्यूवरों को अब अपने चैनल सब्सक्राइब के लिए विनती नही करनी पड़ेगी।
2. कमेंट मे भी कुछ बदलाव किया है।
3. कम्युनिटी गाईड लाईन में भी कुछ चेंज किया है।
4. वीडियो अपलोड करने के 3 घंटे बाद उसके एनालिटिक्स में इम्प्रेशन, सी ई आर सब दिखने लगेगा। अधिक जानकारी के लिए धर्मेंद्र कुमार जी का   MY SMART SUPPORT Youtube Channel पर क्लिक करें या ये वीडियो देेखें ।




Video advertisement

कहते है जो समय और तकनीकी को समझ ले वो कभी पीछे नही रह सकता, यदि आप अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने वर्तमान से आगे निकलने वाली तकनिकी को पकड़ना बहुत जरूरी हो जाता है। आज समय वीडियो मार्केटिंग के पहलू में बड़ी तेजी से दौड़ रहा है आपको इसका उपयोग कैंसे करना है यह सीख लेना अति आवश्यक है, अन्यथा आप अपने रास्ते की मंजिलों में अवरोधक महसूस करके मायूस हो कर थक जाओगे। समय ने हर व्यक्ति के हाथों में आधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण एंड्राइड मोबाईल फोन थमा दिये, फिर क्यों आप अपने कौशल को इस चुनौती से दूर रखें हुये हैं। यदि आप इस कौशल को सीखने की कोशिश करते हैं तो आपका व्यक्तिगत जीवन ही नही आपका सामाजिक स्तर एवं व्यवसाहिक क्षेत्र भी चमत्कारिक रूप से बदल जायेगा। आईये सीखते हैं इस वीडियो से कैंसे किसी वीडियो को कम्प्रेस कर के आपने व्यवसाय के काविल बनाई जाय। 




Tuesday, September 10, 2019

व्यवसाय बिना पैंसों के कैंसे शुरू कर सकते हैं

केवल प्रेरणा या पॉजिटिविटी के लिए नही बल्कि अपने शौक को अंजाम तक पहुँचाने के लिए इस वीडियो को देख लीजिए। इस तरह की ढेरों सामग्री यूट्यूब या सोशियल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध हैं। जरूरी नही हम किसी बड़े मोटिवेटर की वर्कशॉप से ही सीख या समझ सकते हैं यह सब विचारों एवं मस्तिष्क का खेल है और यदि इसे अपना शौक बना लिया जाय तो आपका आत्मविश्वास एकदिन डबल हो जायेगा। इसका ये फायदा होगा कि आपको अपनी रोटी की चिंता नही होगी बल्कि दूसरों को भी रोटी खिलाना सीखा दोगे। यही व्यवसाय का सफलतम सूत्र है।आईये सीखते हैं अनुराग अग्रवाल जी की इस वीडियो से।

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...