यूटूब अपडेट की ओर से चार अपडेट किये गये हैं यह सभी यूटूबरों के लिए बहुत अच्छी खबर है।
1. अपने व्यूवरों को अब अपने चैनल सब्सक्राइब के लिए विनती नही करनी पड़ेगी।
2. कमेंट मे भी कुछ बदलाव किया है।
3. कम्युनिटी गाईड लाईन में भी कुछ चेंज किया है।
4. वीडियो अपलोड करने के 3 घंटे बाद उसके एनालिटिक्स में इम्प्रेशन, सी ई आर सब दिखने लगेगा। अधिक जानकारी के लिए धर्मेंद्र कुमार जी का MY SMART SUPPORT Youtube Channel पर क्लिक करें या ये वीडियो देेखें ।
कहते है जो समय और तकनीकी को समझ ले वो कभी पीछे नही रह सकता, यदि आप अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने वर्तमान से आगे निकलने वाली तकनिकी को पकड़ना बहुत जरूरी हो जाता है। आज समय वीडियो मार्केटिंग के पहलू में बड़ी तेजी से दौड़ रहा है आपको इसका उपयोग कैंसे करना है यह सीख लेना अति आवश्यक है, अन्यथा आप अपने रास्ते की मंजिलों में अवरोधक महसूस करके मायूस हो कर थक जाओगे। समय ने हर व्यक्ति के हाथों में आधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण एंड्राइड मोबाईल फोन थमा दिये, फिर क्यों आप अपने कौशल को इस चुनौती से दूर रखें हुये हैं। यदि आप इस कौशल को सीखने की कोशिश करते हैं तो आपका व्यक्तिगत जीवन ही नही आपका सामाजिक स्तर एवं व्यवसाहिक क्षेत्र भी चमत्कारिक रूप से बदल जायेगा। आईये सीखते हैं इस वीडियो से कैंसे किसी वीडियो को कम्प्रेस कर के आपने व्यवसाय के काविल बनाई जाय।
केवल प्रेरणा या पॉजिटिविटी के लिए नही बल्कि अपने शौक को अंजाम तक पहुँचाने के लिए इस वीडियो को देख लीजिए। इस तरह की ढेरों सामग्री यूट्यूब या सोशियल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध हैं। जरूरी नही हम किसी बड़े मोटिवेटर की वर्कशॉप से ही सीख या समझ सकते हैं यह सब विचारों एवं मस्तिष्क का खेल है और यदि इसे अपना शौक बना लिया जाय तो आपका आत्मविश्वास एकदिन डबल हो जायेगा। इसका ये फायदा होगा कि आपको अपनी रोटी की चिंता नही होगी बल्कि दूसरों को भी रोटी खिलाना सीखा दोगे। यही व्यवसाय का सफलतम सूत्र है।आईये सीखते हैं अनुराग अग्रवाल जी की इस वीडियो से।
गूगल एक ऐंसा नाम जिसे हम सभी भली भांति परिचित हैं। मगर हम में से बहुत कम लोगों को ये मालूम है कि गूगल हमारे बारे में कितनी जानकारियाँ रखता है। साधारण भाषा मे बोले तो हम में से जितने भी लोग गूगल का उपयोग किसी भी तरह से करते है गूगल वो सब हमारी जानकारी अपने पास स्टोर कर के रखता। इसकी पूर्ण जानकारी के लिए इस वीडियो को देखते हैं।
साधारणत: सभी फेसबुक यूजर्स बिना तकनीकी जानकारी के या जल्दबाजी में अपना फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं। लेकिन बेसिक जानकारियों के अभाव में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं अंदेख कर फेसबुक का उपयोग करने लगते हैं। वैंसे आपकी जानकारी के लिए यहाँ बता दूँ फेसबुक बहुत बड़ा और तकनीकी रूप से बहुत महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है जॉब, व्यवसाय एवं सर्विस इन्डस्ट्रीज के लिए। इससे भी महत्वपूर्ण है हम सभी के मन मस्तिष्क को सक्रिय रखने के लिए जहाँ लोग इसको बीमारी कहते हैं मैं इस प्लेटफॉर्म को एक विद्यालय मानता हूँ। मेरे बहुत से शौक इससे पुनर्जीवित हुये हैं जो स्कूल, कालेज एवं जॉब या परिवारिक भार के आ जाने से मृत्यु श्या पर पड़े थे। मेरा लगातार लेखन फेसबुक के कारण बना हुआ है, कई सारी महत्वपूर्ण शिक्षा एवं तकनीकी मुझे फेसबुक से सीखने को मिली हैं, एक तरह से मैं फेसबुक को अपना डिजिटल गुरु भी मानता हूँ। मेरा ब्लॉग हो या लेखन हो या फोटोग्राफी, फोटो एडिटिंग, कंटेंट राईटिंग, ई मार्केटिंग, आयुर्वेद ज्ञान, विश्व स्तरीय शिक्षक मंडली, पत्रिकारिता मंडली, महत्वपूर्ण मित्रता सूचि और तो और मेरा छोटा सा ही सही मगर बिल्कुल अलग तरह से व्यवसाय का निर्माण करना भी मुझे इस फेसबुक ने ही सिखाया है। अब आपके लिए फेसबुक समय खराब करने वाला साधन है या ज्ञान प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म यह आप और आपके अन्दर ज्ञान संग्रह करने की प्रस्थितियों पर निर्भर हो सकता है। तो आईये बात कर रहे थे कि फेसबुक की महत्वपूर्ण सेटिंग को कैंसे क्रियान्वित किया जाय इसके लिए आपको इस वीडियो का सहारा लेना पड़ेगा। मेरा इस पोस्ट को लिखने का मुख्य मकसद है कि मेरे कई मित्र कहते हैं कि आप मेरी पोस्ट पर नही आते हो। उन मित्रों को बता दूँ आप अपनी सेटिंग्स देख लीजिए आपकी पोस्ट किस प्रोफाईल को दिखनी चाहिए। फेसबुक का एल्गोरिदम लगभग अपडेट होता रहता है आप इसकी अपडेशन को पढ़ते रहें ताकि आपका पोस्ट फेसबुक पर प्रभावी बनी रहे।
फेसबुक एवं व्हाट्सएप तो हम आप सभी बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं करेंगे भी क्यों नही, क्योंकि फेसबुक और व्हाट्सएप ने बहुत कुछ बदल के रख दिया है चाहे वो समय एवं संसाधनों हों। आज जानते हैं व्हाट्सएप की कुछ अमेजिंग स्क्रेट ट्रिक के बारे में (whatsapp amazing secret trick) यदि आप भी इसकी जानकारी चाहते हैं तो निम्न वीडियो को जरूर देखें।
लोग जितनी भी तकनिकियाँ उपयोग करते हैं हमें उनकी हर जानकारी सीखनी बहुत जरूरी हो चुकी हैं क्योंकि जाने में या विना जानकारी के हम जितना भी उपयोग करते हैं हो न हो वो हमारे लिए जितने उपयोगी हैं उतने ही घातक भी हो सकते हैं इसलिए हर तकनीकी का बड़ी सावधानी से एवं पूरी जानकारी लेने के बाद ही उपयोग करना चाहिए ताकि कोई हमें नुकसान न पहुँचा पाये।
वैदिक प्लास्टर ( Vedic Plaster) भारतीय संस्कृति वैज्ञानिकता पर आधारित थी। यदि बात करें रहन-सहन की तो वो भी वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित थी। लकड़ी, मिट्टी एवं गाय के गोबर से बने घरों को शुद्ध घर माना जाता था ये हर मौसम के अनुरूप सुरक्षित होते थे। इन घरों के अन्दर की दीवारों एवं फर्श वातावरण के प्रभाव को नियंत्रित करते थे। इस तकनीकी पर आधारित आजकल बाजारों में वैदिक प्लास्टर बिक रहा है आईये जानते हैं इस वीडियो वैदिक प्लास्टर क्या है। या इस लिंक पर देखें ।