Monday, September 9, 2019

Who can see ur facebook post

साधारणत: सभी फेसबुक यूजर्स बिना तकनीकी जानकारी के या जल्दबाजी में अपना फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं। लेकिन बेसिक जानकारियों के अभाव में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं अंदेख कर फेसबुक का उपयोग करने लगते हैं। वैंसे आपकी जानकारी के लिए यहाँ बता दूँ फेसबुक बहुत बड़ा और तकनीकी रूप से बहुत महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है जॉब, व्यवसाय एवं सर्विस इन्डस्ट्रीज के लिए। इससे भी महत्वपूर्ण है हम सभी के मन मस्तिष्क को सक्रिय रखने के लिए जहाँ लोग इसको बीमारी कहते हैं मैं इस प्लेटफॉर्म को एक विद्यालय मानता हूँ। मेरे बहुत से शौक इससे पुनर्जीवित हुये हैं जो स्कूल, कालेज एवं जॉब या परिवारिक भार के आ जाने से मृत्यु श्या पर पड़े थे। मेरा लगातार लेखन फेसबुक के कारण बना हुआ है, कई सारी महत्वपूर्ण शिक्षा एवं तकनीकी मुझे फेसबुक से सीखने को मिली हैं, एक तरह से मैं फेसबुक को अपना डिजिटल गुरु भी मानता हूँ। मेरा ब्लॉग हो या लेखन हो या फोटोग्राफी, फोटो एडिटिंग, कंटेंट राईटिंग, ई मार्केटिंग, आयुर्वेद ज्ञान, विश्व स्तरीय शिक्षक मंडली, पत्रिकारिता मंडली, महत्वपूर्ण मित्रता सूचि और तो और मेरा छोटा सा ही सही मगर बिल्कुल अलग तरह से व्यवसाय का निर्माण करना भी मुझे इस फेसबुक ने ही सिखाया है। अब आपके लिए फेसबुक समय खराब करने वाला साधन है या ज्ञान प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म यह आप और आपके अन्दर ज्ञान संग्रह करने की प्रस्थितियों पर निर्भर हो सकता है। तो आईये बात कर रहे थे कि फेसबुक की महत्वपूर्ण सेटिंग को कैंसे क्रियान्वित किया जाय इसके लिए आपको इस वीडियो का सहारा लेना पड़ेगा। मेरा इस पोस्ट को लिखने का मुख्य मकसद है कि मेरे कई मित्र कहते हैं कि आप मेरी पोस्ट पर नही आते हो। उन मित्रों को बता दूँ आप अपनी सेटिंग्स देख लीजिए आपकी पोस्ट किस प्रोफाईल को दिखनी चाहिए। फेसबुक का एल्गोरिदम लगभग अपडेट होता रहता है आप इसकी अपडेशन को पढ़ते रहें ताकि आपका पोस्ट फेसबुक पर प्रभावी बनी रहे। 




1 comment:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (10-09-2019) को     "स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन"  (चर्चा अंक- 3454)  पर भी होगी।--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।