Monday, September 2, 2019

How to create youtube channel complete class

दुनियाँ बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है दुनियाँ के साथ कदम से कदम बढ़ाना है तो तकनीकी का सहारा लेना ही पड़ेगा। आईये जानते हैं यूट्यूब चैनल कैंसे बनाते हैं। साथ ही यूट्यूब चैनल से सम्बंधित सभी जानकारियाँ भी हम यहाँ सीख सकते हैं।





Google my business features

आज बात करते है लोकल एस ई ओ (SEO ) की। तकनीकी के क्षेत्र में लगातार परिवर्तन होते रहते हैं, Google My Business ( गूगल माय बिजनेस ) के बारे में लगभग सभी जानते हैं मगर गूगल का यह टूल लोकल सर्च में सबसे बड़ा मददगार होता है। आईये जानते हैं गूगल के सबसे महत्वपूर्ण लोकल सर्च ईंजन ऑप्टीमाइजेशन (Local search engine optimization) के बारे में। अधिक जानकारी के लिए आपको इस वीडियो का सहारा लेना पड़ेगा। ताकि आप अपने व्यवसाय एवं सर्विस में लोकल सर्च इंजन पर अपनी अच्छी पकड़ बना पायें। 



Sunday, September 1, 2019

Google Forms,

आज बात करते हैं Google Forms और उसके उपयोग से होने वाले फायदों की। आप जॉब करते हैं या व्यवसाय आपके लिए Google Forms ही महत्वपूर्ण है। Google Forms अधिक जानकारी के लिए चलते हैं अनुराग अग्रवाल जी की इस वीडियो की और जिससे हमें Google Forms की जानकारियां प्राप्त होंगी। 




Saturday, August 31, 2019

Youtube recording studio/ Software required for youtube setup

तकनीकी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, ऑनलाईन कक्षाएँ या यूट्यूब पर पढ़ाने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है साथ ही अपने लैपटॉप स्क्रीन को कैंसे रिकॉर्ड करना है यह भी सीखना अति महत्वपूर्ण है। समय के साथ इस तरह की तकनीकियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है तो आइए सीखते हैं एक ओर नही तकनीकी। अधिक जानकारी के लिए निम्न वीडियो जरूर देखें। 

वीडियो मार्केटिंग कोर्स अब हिंदी में।


हिंदी की बढ़ती उपयोगिता को देख कर अब ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हिंदी भाषा की ओर बढ़ी तेजी से बढ़ रहे हैं डिजिटल का यह प्लेटफ़ॉर्म अभी अपने शुरुआती दौर में है। आगे बढ़े और इस प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ बनाने के लिए प्रयास करें। यदि आपकी शिक्षा हिंदी भाषा में हुई है तो घबराने की अब कोई बात नही है आप अपनी ही भाषा मे अब डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग एवं वीडियो मार्केटिंग सीख सकते हैं और डिजिटल के हर प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति उतने ही गौरवपूर्ण रूप में रख सकते हैं जितने की अंग्रेजी भाषा के विद्यार्थी रखते हैं। अधिक जानकारी के लिए गौरव भारद्वाज जी के वीडियो का सपोर्ट ले सकते हैं। वीडियो मार्केटिंग का यह कोर्स मात्र 1499 रुपये में सीमित समय के लिए उपलब्ध है निम्न लिंक से आप इस कोर्स को खरीद सकते हैं।

हिंदी में वीफियो मार्केटिंग सीखने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं। 

गौरव भारद्वाज जी के अन्य वीडियो के लिए उनके निम्न चैनल पर विजिट कर सकते हैं।






Friday, August 30, 2019

Facebook Marketing in Hindi, हिंदी में फेडबुक मार्केटिंग सीखें

मार्केटिंग एक ऐंसा शब्द है जो अपने आप मे स्फूर्ति लिए हुये होता है। अर्थात मार्केटिंग शब्द कानों में पड़ते ही एक अगल सा उत्साह मस्तिष्क को प्रेशराइज्ड करने लगता है। हम आज बात करते हैं ऑनलाईन मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग के स्वरूप की। आज तकनिकियाँ इतनी आगे बढ़ गयी हैं कि व्यक्ति के चेहरे के भाव से सेलिंग कम्पनी अपने उपभोगताओं को पहिचान ने लगी हैं। खैर यह एक विशेष पद्धति है अभी अभी डेवेलॉप हुई है मगर सबसे ज्यादा प्रचलनमें आजकल जो तकनीकी है है वो है पिक्सल। गूगल के एडवर्ड्स को फेसबुक एड में बहुत पीछे छोड़ दिया है। कई प्रकार के एड आज फेसबुक पर देखे जा सकते हैं। कैंसे फेसबुक अन्य एड प्रणालियों से भिन्न है, एड के परिणामों में भी अभी तक सबसे अच्छे परिणाम देने वालों ने सबसे आगे है। दिन-प्रतिदिन कंपनियों में फेसबुक मैनेजर एवं एड एक्सपर्ट की विज्ञप्ति निकलती जा रही हैं इससे यूँ भी कह सकते हैं कि यह रोजगार एवं जॉब के लिए अति नवीन मार्ग है। इन पोस्टों के लिए वैंसे तो सामान्य 12वीं पास भी अपने आपको तैयार कर सकता है हाँ इस क्षेत्र में जॉब करने वाले को लगातार खुद को अपडेट करते रहना पड़ता है। अभी तक कि मार्केटिंग प्रणालियों की यदि विवेचना की जाय तो फेसबुक मार्केटिंग सबसे सरल पद्धति है। आईये जानते हैं यूट्यूब एक्सपर्ट, ब्लॉगर शुभम अग्रवाल जी से की फेसबुक मार्केटिंग कैंसे अन्य मार्केटिंग प्रणालियों से भिन्न है। 


Wednesday, August 28, 2019

अभ्यास अद्भुत कला है।

कहते हैं न अभ्यास एक अद्भुत कला है, बिना अभ्यास के पथ पर चल सकते हैं मगर दौड़ नही सकते हैं। आज हमारे सामने हजारों उदाहरण है जिन्होंने अभ्यास के बल पर खुद को साबित कर के दिखाया। अभ्यास जैंसे चिर परिचित शब्द को हिंदी की एक प्रसिद्ध शुक्ति भी बड़े सहज भाव से प्रमाणित करती है। महाकवि वृन्द जी ने कितनी सहजता से अपने इस छोटे से दोहे में अभ्यास शब्द को परिभाषित किया है

'करत-करत अभ्यास के, जड़मति होत सुजान।
रसरी आवत जात तें, सिल पर परत निसान।।'

 हम सभी ने लगभग यह दोहा जरूर पढ़ा होगा। यह दोहा भी अभ्यास की अद्भुत महिमा का गुणगान करता है।अभ्यास की सार्थकता को जानने के लिए आज सुनते हैं एक कुशल मार्केटर, मोटिवेटर, स्पीकर, आदरणीय सोनू शर्मा जी को। 


सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...