Thursday, May 14, 2020

स्वरोजगार / ट्रेनिंग सेंटर

क्या आप एक स्टार्टअप की सोच रहे हैं? 
क्या आप ट्रेनिंग सेंटर चला सकते हैं ?
क्या आप जॉब, व्यवसाय या अन्य मल्टीलेवल कंपनियों से जुड़ के हताश है ?
क्या आप अनलिमिटेट लेवल ऑफ मर्केटिंग की जानकारी चाहाते हैं ? 
क्या आप एक ट्रेनर बना चाहाते हैं ? 
क्या आप बिना स्टोर या बिना ऑफिस के अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहाते हैं? 
क्या आप डिजिटल के इस युग में खुद को सम्मलित करना चाहाते हैं? 
क्या आप बिना इन्वेस्टमेंट के विश्व स्तर पर अपने घर बैठ कर अपना व्यवसाय खड़ा करना चाहाते हैं? 

मैं इस व्यवसाय से जुड़ चुका चुका हूँ आप जुड़ना चाहाते है या नही यह आप पर सुनिश्चित करता है। 

यदि आपके पास कुछ ऐंसा व्यवसाय है तो आप शुरू कीजिए क्योंकि आने वाले समय मे ई कॉमर्स और ई व्यवसाय ही सबसे ज्यादा चलेंगे। 

इन व्यवसायों से जुड़ने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती। 
यदि आप एक बार कर भी लेते हैं तो आप पार्ट टाईम शुरू कर सकते हैं वो घर बैठकर।

इस व्यवसाय से जुड़ने के लिए लिए आपका कोई इंटरव्यू नही होता। 

इस व्यवसाय से जुड़ने के लिए आपको किसी की सोर्स नही खोजनी पड़ती। 

इस व्यवसाय से जुड़ने के लिए आपको अपनी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र नही देना होता है।

पूरी दुनियाँ में यह ही एक मात्र व्यवसाय है जहाँ पर चार्टेट अकाउंटेंट, एक ऑफिस बॉय, एक व्यवसायी, एक  गृहणी, एक विद्यार्थी, एक मॉस्टर डिग्री धारी, अध्यापक आदि एक साथ सामान्य रुप से कार्य आगे बढ़ते हैं। यऐंसा यूनिक प्रोफ़ाईल यदि कही मिलता है तो सिर्फ और सिर्फ मल्टीलेवल मर्केटिंग में। यह जीवन का सबसे अच्छा इंस्टिट्यूट है। यदि आप दो या तीन साल भी बिना अच्छे पैंसे कमाये इस इंडस्ट्रीज से जुड़े रहते हैं तो दुनियाँ की किसी भी इंडस्ट्रीज में अच्छी इनकम लेवल पर काम कर सकते हैं।  

यदि कोई संदेश है या अपना संदेश दूर करना चाहाते हैं तो भी संपर्क कर सकते हैं। आपको पूर्ण रूप से बिना फीस के कन्सरटेंसी दी जायेगी। 

मेरा संपर्क सूत्र 9818583935

#व्यवसाय 
#स्वरोजगार 
#ट्रेनिंग_इंस्टिट्यूट






सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...