Wednesday, May 20, 2020

एटोमी ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Atomy E Commerce Platform

एटोमी हमारे देश में फिलहाल अपने प्रिलॉंचिंग स्टेज पर है। यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए ही नही अपितु युवाओं के लिए एक ऐंसा महत्वपूर्ण कैरियर प्रदान करने वाला है जिसके बारे में कभी युवाओं ने विश्वास भी नही किया होगा। यह सिर्फ युवाओं के लिए ही नही बल्कि गृहणी महिलाओं, रिटायर व्यक्तियों, कॉलेज के छात्रों सभी के लिए अद्भुत प्लेटफॉर्म बनने वाला है विश्व के इतिहास में पहली ऐंसी कंपनी बन चुकी है जो कि ईकॉमर्स एवं मल्टीलेवल मर्केटिंग के जॉइंट सौजन्य से अपने आप मे विश्व विख्यात है। एटोमी (कोरियन सरकारी उपक्रम केरी एवं कोलमर ) केरी एवं कोलमर का एक डिस्टिब्यूशन हब है। फिलहाल ये 14 देशों में सफलता के साथ काम कर रहा है एटोमी से जुड़ने वाले को फ्री में एजुकेशन सेंटर हैं। एटोमी को जॉइन करने के लिए कोई फीस नही है और न ही कोई रिपर्चेज पैकेज। एटोमी में प्रजेंटेशन के लिए भी कोई चार्ज नही है जब अन्य डारेक्ट सेलिंग कम्पनियॉ अपने लीडर की इनकम मेंटेन करने के लिए कंपनी से जुड़ने वाले मेंबरों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वसूलते हैं। लेकिन जैंसे ही एटोमी का नाम भारतीय शहरों की गलियों में गूँजना शुरू हुआ बड़ी बड़ी कंपनियों के लीडर यहाँ पर जुड़ने शुरू हो चुके हैं। कुछ वर्षों पहले हमारे देश मे मोबाईल फोन क्रांति आयी थी लेकिन कोरोना के निपटे ही एटोमी कि क्रांति आयेगी। आज हर हुआ एटोमी के बारे में जानने के लिए बेताव है। 30% अन्य कंपनियों के मेंबर अभी जुड़ चुके हैं। मित्रों एटोमी से जुड़ कर अनेकों फायदे आपको होने वाले हैं। उत्तम क्वालिटी उत्पाद तो मिलेगा ही साथ ही स्वरोजगार, डिजिटल मर्केटिंग की हर पहलू की जानकारी, ई कॉमर्स क्या होता है और ई कॉमर्स की ताकत क्या होती है। इसके अलावा आप को यह जानने को भी मिलेगा कि नेटवर्किंग की ताकत क्या है और नेटवर्किंग क्यों जरूरी है।  आईये जानते हैं कि एटोमी कब तक लॉन्च हो रही है। अधिक जानकारी आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

एटोमी लॉन्चिंग की जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें



1 comment:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

उपयोगी और जानकारीपरक पोस्ट।

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...