Sunday, September 2, 2018

गणित ( Mathematics)

गणित हमारे जीवन का सबसे उपयोगी विषय है जन्म से लेकर मृत्यु तक हम गणित के फेर में ही फंसे होते हैं। जीवन की हर संतुष्टि के परिणाम पीछे भी गणित का ही योगदान होता है। आज बात करते हैं गणित के अंकों की। गिनती से लेकर गणित का रुझान मन को विचलित कर देता है मगर यह तब हमें अत्यधिक परेशान करता है जब (Table) पहाड़े हमारी जिंदगी में आने शुरू होते हैं, गणित के टेबल के इस डर से बहुत से विद्यार्थी घबरा जाते हैं कुछ बच्चे तो सदैव इस विषय से बचना भी चाहते हैं मगर शिक्षा की कोई भी सीढ़ी बिना इसे छुये बिना आगे नही बढ़ती है तो आईये आज सीखते हैं कि 9 से 99 तक की टेबल कैंसे चुटकी में हल कर सकते हैं कुछ साधारण सी बातों को हमें सदैव ध्यान में रखना है। यदि आप भी इस चमत्कार को अपनी लाईफ में अपना कर आगे बढ़ना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक कीजिए।

No comments:

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...