Sunday, September 2, 2018


लेखन में हैं असीमित संभावनाएं
आज बात करते हैं लेखन की। सामान्यतः हम में से अधिकांश लोग कहीं न कहीं कुछ न कुछ लिखते आ रहे हैं चाहे वो सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म ही क्यों न हो, मगर इस लेखन से कितनो को रोटी कमाने का रास्ता मिलता है सायद 1 या दो प्रतिशत लोगो को। जी हां लेखन रोजगार का एक सशक्त माध्यम है लेकिन हम इसको समझ नही पाते हैं। अधिकांश लोग आजकल फेसबुक या अन्य प्लेटफॉर्मों पर कविता, गीत, गद्य आदि लिख रहे हैं और कुछ लोग तो पुस्तकों को भी प्रकाशित करवा रहे हैं फिर हम में से बहुत कम लोग लेखन की उपयोगोता समझते हैं। सायद हम इसलिए भी नही समझ पाते हैं क्योंकि जिस परिवेश में हमारी शिक्षा दीक्षा हुई है वहाँ पर कभी भी लेखन के महत्व को समझाया ही नही गया और न ही लेखन से रोजगार के स्रोतों के बारे में जानकारियाँ दी गयी हैं। लेकिन आज के समय को यदि हम लोग समझ पायें तो यह निष्कर्ष निकलता है कि बिना लेखन के हर क्षेत्र वीरान है, लेखन के बिना आज बाजार नही उभर सकता, लेखन के बिना इंसान एक कदम आगे नही बढ़ सकता, लेखन ही एक मात्र रास्ता है आज जो संपूर्ण विश्व को एकाग्र करता है। आज यदि हम लेखन के महत्व को समझने में सफल होते हैं तो हमें न तो रोजगार की चिंता रहेगी और नही स्वरोजगार शुरू करने में कोई परेशानी महसूस होगी। समझ लीजिए बिना लेखन के दुनियॉ में कुछ भी न तो खरीदा जा रहा है और न ही बेचा जा रहा है। आज के समय मे यदि आप अपना कैरियर लेखन को लेकर आगे बढ़ाना चाहते हैं या स्वरोजगार की ओर लेखन को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह राह सबसे सरल राह है लेकिन आपको स्वयं इस रास्ते की गहन जानकारियाँ सीखनी पड़ेंगी। स्वतंत्र आर्टिकल लेखक, ब्लॉग लेखक, विशेष क्षत्रों पर लेख, विज्ञापनों के लिए लेख, फिल्मों के लिए गीत, डाइलॉग, थीम आदि, प्रकाशनों के लिए पुस्तकें, कविताएँ, कहानियाँ, यह रास्ते लेखन के क्षेत्र को बहुत ऊंचाईयों तक लेकर जाते हैं। बस जरूरत है इन रास्तों पर कैंसे आगे बढ़ा जा सकता है यह सीखने की। यह एक मात्र ऐंसा क्षेत्र है जिस की ज्यादा जानकारियाँ हमें मालूम नही होती, आज किस किस को लेखक की जरूरत पड़ रही है यह समझने की जरूरत है। किसी भी बस्तु को बेचने मे आज सेल्समेन से ज्यादा एक लेखक जी जरूरत महसूस होती जा रही है। कंपनी हो चाहे प्रकाशन, फिल्म हो चाहे विज्ञापन, सोशियल मीडिया हो चाहे प्रोफेशनल मीडिया, नेता हो चाहे अभिनेता, मोटिवेटर हो चाहे कोई कार्यक्रम हो हर जगह लेख और लेखक की उपयोगिता मुख्य रूप से होती है,कोई वेबसाईट और कोई पुस्तक बिना लेखक के कभी भी परिपूर्ण नही हो सकती, हां हर कोई लेखक नही बन सकता यह सभी को मालूम है मगर ये भी सभी जानते हैं कि यदि लेखन की कुछ तकनीकी सिख ली जाय तो हर कोई लेखन कर सकता है। तो आईये अपने कदम लेखन की ओर आगे बढ़ाएं।

No comments:

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।