Sunday, May 15, 2011

पल भर की नजर



एक छोटी सी कहानी है तेरे यादों की

जो निशा की तरह आती है


यूँ छुप कर छाया तेरा

घटा बन कर लहराता है

मगर यादों का साया है जिंदगी

जो फूलो की तरह तडफायेगी

दे कर एक झलक हंसी की

जिंदगी  भर रुलाएगी

यूँ गुजरती जिंदगी की एक निगाह

ढलती शाम के किनारे तक पहुँची

खुशियों के लिवास से ढक लेंगे हर जख्म 

हर याद पे एक जख्म देती है जिंदगी  ....................... रचना-राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी' 

1 comment:

Shanno Aggarwal said...

जब तक जिंदगी है यादों के साये भी छाये रहेंगे...बहुत खूब...

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।