Saturday, June 15, 2019

संदीप रावत जी गढ़वाली कवि Sandeep Rawat ji Garhwali kavi

कलम के सिपाई एवं मधुर स्वर से शब्दों के साधक आदरणीय श्री संदीप रावत जी से उनके आवास श्रीनगर ( डांग ) में एक अविस्मरणीय मुलाकात हुई। आदरणीय संदीप जी हमारी युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक के रूप में भी काम कर रहे हैं। उनका मधुर कंठ और पाहाडी क्षेत्रों की विलुप्त होते हुये शब्दों को मंच तक पहुंचा रहे हैं उनकी गायन शैली का मैं कायल हूँ। उन्होंने मुझे अपनी पुस्तक उदरोल भेंट स्वरूप प्रदान की। मेरा सौभाग्य है कि ऐंसे मनीषियों से मुझे मिलने का सौभाग्य मिलता है। बाकी पुस्तक पढ़ कर उनकी रचनाओं को आप सभी मित्रों तक पहुँचता रहूँगा। आदरणीय संदीप रावत जी के ब्लॉग का अवलोकन आप इस लिंक पर कर सकते हैं।





Friday, June 14, 2019

दादी जी की यादें


हमारे बचपन की यादें आज भी इस बीरान धरोहर में संभाल के रखी हुई हैं। हमारे पाहाडी गाँवों में कुछ प्राकृतिक कारणों की वजह से ( इससे संस्कृति या वैज्ञानिक पहलू का आधार भी माना जाता है) करीब करीब सभी लोग कफड़ ( कफड़ एक ऐंसा नाम जिसका उपयोग दो तीन महीने के लिए गाँव से हट कर दूसरे आवास बनाये जाते थे उन्हें कहा जाता था) चले जाते थे। हमने भी इस परम्परा का भरपूर आनंद लिया और इस जीवन को बड़े ही सहजता के साथ जीया। अपने बी. ए. तक के जीवन काल में मैं यहाँ पर रहा। सौभाग्य की बात मेरे लिए ये है कि मेरे बेटे का पहला जन्मदिन भी 2004 अगस्त में यहीं पर मनाया गया। इस समय के बाद लगभग यह खंडहर होकर भी अति उत्साह के साथ हमारी प्रतीक्षा में दिन-रात यूँ ही टकटकी लागाये आपनो को देखने के लिए लालाहित रहता है। आज जब हमारे परिवार की नव बधुएँ एवं बच्चे हम सभी जो अपने रोजगार एवं बच्चों की शिक्षा के कारण इस धरोहर को संभाल नही पाये। मेरा बचपन यहां की कही रौचक कहानियों से भरा पड़ा है। लगभग डेढ़ दो किलोमीटर दूर से हम लोग अपने एवं अपने पशुओं के लिए पानी लेकर आते थे। तब यहाँ पर बरसाती पानी को संगठित कर के उसे भी बड़े चाव के साथ उपयोग किया जाता था। पुरानी पीढ़ियाँ अक्सर इस जल को शुद्ध प्रकृतिक रूप से फिल्टर जल कहती थी और यह जल आयुर्वेद की बहुत सी दवाईयों में भी उपयोग किया जाता है वो लोग इस पर अधिक कह सकते हैं जो मेरी मित्रता सूचि में वैद्य के रूप में आज भी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। हमारा यह घर हमारे गाँव के कुलदेवता श्री नगेला एवं हीत देवता के मूल लिंग स्थानों के पास है इससे हमें बचपन में यहाँ पर अकेला परिवार होने के कारण भूत पिचाशों का डर भी नही सताता था। यदि आप पाहाडी गाँवों से हैं तो आप भूत-पिचासों, जैंसे, भैरू, एढ़ी, रैम्म, आछरी, तरह तरह के छलों के बारे में भली भांति अवगत होंगे। एक याद आज भी ताजी है मैं बीमार हुआ था, दादी तब अकेली हमारी देख रेख के लिए घर पर थी उम्र का ध्यान नही है मगर यह दृश्य आज भी बार बार मुझे याद दिलाता है। जब मैं बीमार हुआ, सायद को भूत का छल लगा था दादी ने उडद की साबुत डाल और कुछ चावल निकाल कर मेरे ऊपर घूमा दिये और फिर एक जोरदार चांटा मेरे गाल पर जड़ा। मैं ठीक हो गया लेकिन उसी पश्चात दादी जी बीमार हो चली सायद दादी अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव पर थी, मगर कई देवता आये दादी ठीक नही हो पायी, एक रात हमारे घर के नीचे कुछ आवाजें आई ममी को सुनाई दी, जैंसे कोई लठ के सहारे बुजुर्ग लोग अक्सर गाँव मे चलते हैं। देव स्थान के पास घर होने से अक्सर हम लोग इन सभी बाधाओं से डरते नही थे। सुबह 8 बजे का समय होगा हमारे घर के सामने कफना गाँव बहुत अच्छे से नजर आता था वहाँ की आवाजें भी सुनाई देती थी, इसका फायदा तब दिखता था जब गाँव में कोई चोर आता था उसे भगाने के लिए अक्सर एक दूसरे गाँव से लोग जोर जोर से आवाजें (हल्ला ) निकालते थे। हाँ बात दादी की हो रही थी, अक्सर गाँवों में कहा या सुना जाता है जब भी किसी की मृत्यु होती है उसे लेने के कोई आता है ठीक यही हुआ सुबह की पीली धूप कफना गांव की पहाड़ियों से नीचे उतार रही थी और माँ दादी को इस दुःख से निकलने के लिए दिलासा दे रही थी अचानक दादी जी ने धूप देखने की लालसा उजागर की, ममी में दादी को सिराहने से गोद में लिया और खिड़की से कफना की पहाड़ियों से उतरती हुई धूप दिखाने का प्रयत्न किया, दादी जी ने धूप देख कर कहा आज बहुत अच्छी एकदम सुनहरी धूप है इसके तत्पश्चात दादी ने ममी से कहा कि ये दो लोग हमारे घर क्यो आ रहे है ममी ने कहा कोई नही है आप कोई चिंता मत करो इस पल दादी जी ने मम्मी की गोदी पर अपने प्राण त्याग दिये। मम्मी को भी पता नही चला जब कुछ देर बाद कोई गाँव, अक्सर लोग गाँव से कफड़ जाते समय हमारे इस घर के रास्ते ही आते थे चढ़ाई होने के कारण प्यास लग जाती थी। दादी जी नही रही। लेकिन जब आज भी मैं यहाँ पर आता हूँ दादी जी को अपनी स्मृतियों में यहीं पर पाता हूँ।
आज भी दादी जी का आशीर्वाद पितृ स्वरूप हमारे साथ हर पल रहता है।
#बचपनकीयादें #पितृदेवता #मरुडा, #सिरसेडगाँव
#कफड़ #दादीजी #मेराबचपन 








Thursday, May 30, 2019

परिवर्तन

जमीं बंजर नही रखनी, कुछ तो होने दो,
सब कुछ जिनका लूटा, उन्हें बस सोने दो! @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी


Friday, May 24, 2019

गढ़वाली फिल्म कमली एवं उत्तराखंडी बोली भाषा के

लगभग सभी बच्चों की गर्मियों की छुट्टी पड़ीन् आप सभी सी विनती च आप अपरा बच्चों तैं यूँ गर्मियों की छुट्टियों मा अपनी भाषा बोली कि फिल्म और रीत रिवाजु सी परिचय करावा ताकि अपरी संस्कृति बचीं रैली।

हिमालय फिल्म की प्रस्तुति जोशी जी द्वारा डायरेक्टेट, राकेश गौड़ जी एवं साथी कलाकारू विशेषकर बाल कलाकारु कु अद्भुत अभिनय।

उत्तराखंडी शिक्षाप्रद गढ़वाली फिल्म कमली को देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Wednesday, May 22, 2019

वक्त

तेरा मेरा कब किसका,
देखो कैंसा निकलता है!
पल पल में ये जीवन,
ये तो वक्त बदलता है!

कुछ तुम्हारी रखता है
कुछ हमारी रखता है
हम तुम क्या बोलें इस पर
ये तो वक्त बदलता है!

नजरों ने जो कैद किया,
कब याद कोई रखता है!
तुम हैरान हुये क्यों इस पर,
ये तो वक्त बदलता है। @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'








Sunday, May 19, 2019

घड्याळी

प्रबुद्ध बणा तै अपरी खुट्टी
अग्वाडी खिसकौंण पड़ दी।
लुकारी आंख्यों मा नाचणा तै,
खुद घड्याळी लगौंण पड़ दी! @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'

#घड्याळी

Friday, May 17, 2019

बचपन याद आ जायेगा

यदि आपको आपके बचपन का आभास हो जाय तो कैंसा रहेगा। ह्रदय अत्यंत आंनदित हो जायेगा। आईये एक बार अपने बचपन मे लौट चलते हैं। 







सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...