Wednesday, May 22, 2019

वक्त

तेरा मेरा कब किसका,
देखो कैंसा निकलता है!
पल पल में ये जीवन,
ये तो वक्त बदलता है!

कुछ तुम्हारी रखता है
कुछ हमारी रखता है
हम तुम क्या बोलें इस पर
ये तो वक्त बदलता है!

नजरों ने जो कैद किया,
कब याद कोई रखता है!
तुम हैरान हुये क्यों इस पर,
ये तो वक्त बदलता है। @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'








Sunday, May 19, 2019

घड्याळी

प्रबुद्ध बणा तै अपरी खुट्टी
अग्वाडी खिसकौंण पड़ दी।
लुकारी आंख्यों मा नाचणा तै,
खुद घड्याळी लगौंण पड़ दी! @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'

#घड्याळी

Friday, May 17, 2019

बचपन याद आ जायेगा

यदि आपको आपके बचपन का आभास हो जाय तो कैंसा रहेगा। ह्रदय अत्यंत आंनदित हो जायेगा। आईये एक बार अपने बचपन मे लौट चलते हैं। 







Thursday, May 9, 2019

Blogger of the Year 2019

Blogger of the Year 2019  के लिए मैंने भी अपना ब्लोगर प्रोफाईल भेजा है। विजेता की घोषणा Verified Like पाठकों की प्रतिक्रिया एवं Selection कमेटी के निर्णय के आधार पर घोषित की जाएगी। यदि आप चाहते हैं कि इस प्रतियोगिता मे मैं अपनी प्रतिभागिता बनाये रखूं तो आपसे इस पर कमेन्ट एवं लाईक की आशा करता हूँl

अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक का अवलोकन करें
 आप इस क्लिक पर करें एवं अपने कमेंट लिखें



आप निम्न लिंक पर भी लाईक कर सकते हैं।

आप यहाँ twitter पर भी मुझे लाईक एवं कमेंट करें।

नोट:-  मित्रों पोस्ट पर लाईक से कुछ नही होने वाला कृपया लिंक पर प्रोफाईल पर जाकर लाईक एवं कमेंट करें।


Tuesday, April 2, 2019

तुम्हारू भी क्वी अपरू नि

तुम्हारू भी क्वी अपरू नि,
जब चांदा फुन्डु फरकै देंदा,
अपरू भांडु छोड़ि तैं देखा,
बिराणु लौट्या उठा लेंदा।

त फिर नजरू कु फर्क क्या च!
बिन बादलळुकु शरक क्या च!
यूउडान्दू बथौं किलै नाच्णु देखा
मन मा तैका ठरक क्या च? @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'

Saturday, March 16, 2019

यादें


यादों के नाखूनों से बचपन के रिश्तों को एक बार जरूर खरोंच कर देखें। ह्रदय पसीज जायेगा तुम्हारी आधुनिकता का।
#यादें

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...