Tuesday, September 10, 2019

व्यवसाय बिना पैंसों के कैंसे शुरू कर सकते हैं

केवल प्रेरणा या पॉजिटिविटी के लिए नही बल्कि अपने शौक को अंजाम तक पहुँचाने के लिए इस वीडियो को देख लीजिए। इस तरह की ढेरों सामग्री यूट्यूब या सोशियल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध हैं। जरूरी नही हम किसी बड़े मोटिवेटर की वर्कशॉप से ही सीख या समझ सकते हैं यह सब विचारों एवं मस्तिष्क का खेल है और यदि इसे अपना शौक बना लिया जाय तो आपका आत्मविश्वास एकदिन डबल हो जायेगा। इसका ये फायदा होगा कि आपको अपनी रोटी की चिंता नही होगी बल्कि दूसरों को भी रोटी खिलाना सीखा दोगे। यही व्यवसाय का सफलतम सूत्र है।आईये सीखते हैं अनुराग अग्रवाल जी की इस वीडियो से।

3 comments:

Unknown said...

Bahut Sundar jankaari

Diwaker uniyal said...

Wow great energetic video

स्टूडेंट ब्लॉग said...

बहुत सुन्दर लेख

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...