Wednesday, August 7, 2019

इंटरनेट, स्मार्टफोन एवं अन्य सोशियल साइटों से सावधानी जरूरी है।

मनुष्य जितना आधुनिक होता जा रहा है उतना ही खुद को बड़ी बड़ी मुसीबतों में डाल रहा है। मनुष्य की प्रकृति सदैव अनुकरणीय रही है, वह जीवन जीने के लिए अपने आसपास के माहौल का सहारा सदियों से लेता आ रहा है। आज बात करते हैं अपने जीवन मे सबसे ज्यादा उयोग होने वाले इंटरनेट, स्मार्ट फोन, सोशियल मीडिया एप्प आदि की। अधिकांशतः हम लोग देखा देखी में ही इंटरनेट, स्मार्टफोन या सोशियल मीडिया जैंसे फेसबुक, व्हाट्सएप, टिक टॉक, या अन्य एप्प उपयोग करना शुरू कर देते हैं लेकिन बिना जानकारी के हम लोग बहुत से मिस्टेक कर बैठते हैं आईये जानते हैं इस वीडियो में उन भूलों की जानकारियाँ जिनसे हमें हानि हो सकती है।


No comments:

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...