Tuesday, March 5, 2019

(Dermatoglyphics Multiple Intelligence test/ ब्रेन मैपिंग टेस्ट

व्यक्ति के अन्दर ईश्वर द्वारा प्रदत्त कोई न कोई गुण विद्यमान होता है। लेकिन हम इन गुणों को नही पहिचान पाते है उसके दुष्परिणाम भी हमारे सामने देखने को मिलते है। हम बिना किसी की क्षमता जाने उससे बेहतर परिणामों की आशा करते हैं। परीक्षाओं एवं नये स्कूली सीजन की शुरुवात भी हो रही है। हमें कैंसे अपने बच्चों के कैरियर चुनने हैं यह जानने की हमें जरूरत है। आपने देखा या सुना ही होगा फला फला व्यक्ति सुसाईड कर गया, या लगातार परिश्रम करने के बावजूद भी वो सफल नही हो रहा होता है। इससे कारणों को जानने के लिए आधुनिक समय मे बहुत से टेक्नॉलॉजियों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें एक डी. एम. आई. टी (Dermatoglyphics Multiple Intelligence test) इस टेस्ट से माँ के पेट से जन्मे बच्चे से लेकर 40-50 साल के लोगों तक के मस्तिष्क मैपिंग परीक्षण के द्वारा उनके कार्य करने की क्षमता को परखा जा सकता है। यदि क्षमता के अनुरूप हम शिक्षा या कैरियर की ओर आगे बढ़े तो सफलता के चांसेज अधिक होते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

No comments:

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।