Friday, September 28, 2018

विकास

भाषणों के शोर तले
कुचला गया बार बार
नव विकशित शिशु
जनमानस का प्यार!
अफवाओं के जाल में
नव भारत का विस्तार
उँगलियों पर रखते थे
खुद उँगलियों पर सरकार!
दिया तुम्हें अपना समझकर
यह अलौकिक अधिकार
गला घोट कर प्रतीक्षा करते
ये कैंसी नीति तेरी सरकार!
तुम भी आँख बंद कर
उसी पटल पर जी रहे थे
रक्त बहता रहा जन-जन का
तुम स्वाद लेकर पी रहे थे!
अब हुआ क्या जनाब जवाब दो
आँखों के आँसू नही मांगे हमनें
हर बार विपक्ष उठता था उँगली
इस बार मिलकर उठा दी सबने!  @ - राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'

#राजनीति
#भाजपा
#काँग्रेस
#जनमानस
#पत्रकार
#साहित्यकार
#किसान
#प्रधान
#उद्यमी
#विकास
#वित्तमंत्रालय
#प्रधानमंत्री
#मुख्यमंत्री
#केंद्रसरकार
#विद्यार्थी
#बेरोजगार
#विधायक
#सांसद
#स्किलइंडिया
#स्टार्टअप
#स्वरोजगार
#मुद्रालोन
#MSME
#जवान
#सीमासुरक्षा
#डिजिटलप्लेटफार्म
#प्रधानमंत्रीस्वरोजगारयोजना
#जिलाउद्योगकेंद्र

No comments:

सी यू ई टी (CUET) और बोर्ड परीक्षा का बोझ कब निकलेगा।

मेरा देश कहाँ जा रहा है। आँखें खोल के देखो।  सी यू ई टी ( CUET) के रूप में सरकार का यह बहुत बड़ा नकारा कदम साबित होने वाला है। इस निर्णय के र...