Sunday, August 20, 2017


गुणा करने की सरल विधि ,TRICKS MULTIPLICATION
एक विषय ने करीब-करीब हर किसी को परेशान किया है, जिसकी क्लास शुरू होने से पहले ही पसीने आने लगते थे. जी हां, मुझे पता है कि आपने उस विषय को पहचान लिया है. गणित था ही ऐसा कई बार होता था इस विषय के रात में डरावने सपने भी आते थे लेकिन अब गणित के कुछ पहलुओं की गहराईयाँ जानने की कोशिश कर रहा हूँ। गणित सबसे सरल और जीवन के रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली प्रमुख विषय भी है इससे हम नकार नहीं सकते, परन्तु हम लोग गणित से अक्सर दूर भागते हैं इस और ज्यादा ध्यान नहीं देते यदि हम गणित के जादू को ठीक से समझने की कोशिश करेंगे तो यह सबसे आसान विषय बन कर उभर सकता है इन ट्रिकों को जान कर आप उन बच्चों की मदद कर सकते हैं, जो आज भी स्कूल में हैं और इस विषय की वजह से स्कूल जाना नहीं चाहते। आईये मंजीत सिंह जी के वीडियो द्वारा समझते हैं गणित के कुछ तथ्य :-

No comments:

मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।