Tuesday, August 25, 2020

ई कॉमर्स एक कैरियर बन रहा है।

हमारे देश में आजकल ई कॉमर्स का काफी बोलबाला है इस को गति देने साउथ कोरिया की एक ई कॉमर्स कंपनी देश मे अपने पाँव पसार रही है। कंपनी ने ईकॉमर्स और मल्टीलेबल मर्केटिंग को एक गठजोड़ के साथ प्रस्तुत करने का अद्भुत प्रयत्न किया है। कंपनी का यह प्लेटफॉर्म अपने आप में हमारे भारत देश के लिए अनोखा है। क्योंकि यहाँ पर जनसंख्या का घनत्व ज्यादा है, बेरोजगारी अपने चरम पर है इसके साथ साथ ई कॉमर्स एवं अनेकों मल्टीलेवल कंपनियाँ अपने आपको विस्तार दे रही हैं। मगर एटोमी एक मात्र ऐंसी कंपनी भारत में उतारने जा रही है जो मल्टीलेवल एवं ईकॉमर्स दोनों से जुड़े लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कंपनी ने बड़ी खूबशूरती से अपने सदस्यों के लिए इनकम प्लान डेवलॉप किया है। प्लान भी ऐंसा की आपको कंपनी से जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना होगा। अपने उत्पाद की गुणवत्ता को कंपनी हर स्तर पर शतप्रतिशत उत्तम रखने का दावा भी करती है। कंपनी अपने बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस एवं रिसर्च डेवलॉपमेन्ट को अपना सबसे ताकतबर बैकबोन मानती है। बहुत कम समय मे कंपनी ने एक देश से होकर विश्व के 14 देशों में अपनी गुणवत्ता का लोहा मनवा चुकी है। जहाँ जहाँ कंपनी अभी काम कर रही हैं वहाँ पर जनसंख्या का घनत्व भारत जैंसे जनसंख्या घनत्व वाले देश से बहुत कम है, फिर भी कंपनी साल दर साल इस इंडस्ट्रीज में अपने रिकार्ड को बेहतर कर रही है। कहा तो ये भी जा रहा है कि भारत मे शुरू होने के दो से पाँच सालों के अन्दर कंपनी इस इंडस्ट्रीज में सबसे अच्छा रिकार्ड बना सकती है। खैर ये सब भविष्य की बातें हैं फिलहाल हमें अपना वर्तमान संभालना है। यदि आपको लगता है आप भी बिना इन्वेस्टमेंट के कंपनी के कदमों के साथ अपने कदम भी बढ़ाना चाहाते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। यह जॉब एवं व्यवसाय के बीच की कड़ी है। कंपनी से जुड़ने के लिए कंपनी आपको आपकी शैक्षिक योग्यता नही पूछेगी, कंपनी आपका धर्म नही पूछेगी, कंपनी आपका अनुभव नाही पूछेगी, साथ ही आपको जहाँ जहाँ कंपनी के ऑफिसेस हैं वहाँ वहाँ व्यवसाय के लिए द्वार खोल के रख देगी। अधिक जानकारी के लिए आप मुझे भी संपर्क कर सकते हैं। हो सकता है आपका एक डिसिजन आपको या आपके बच्चों को आपके सपनों की मंजिल पर लेकर जा सकता है। मेरा संपर्क सूत्र 9818583935










Thursday, July 16, 2020

उज्ज्वल भविष्य की संभवनाएं

एटोमी क्या आपके बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकती है। जानिए एटोमी क्यों करनी चाहिए और एटोमी का उद्देश्य क्या है ? क्या बिना इन्वेस्टमेंट के सिर्फ और सिर्फ मानवीय रिश्तों को जोड़ कर आगे बढ़ने से अन्तर्राष्टीय व्यवसाय की रहस्यमय दुनियाँ को जाना जा सकता है ? यदि अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ हम अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को साथलेकर आगे बढ़ते हैं ये हमारे साथ जुड़ने वाले भी यदि इसी तरह आगे बढ़ने की सोच रखते हैं तो विश्वपटल के साथ व्यवसाय एवं जीवन के मधुर अनुभवों के पलों से भावविभोर होने से कोई नही रोक सकता। बस आपको सिर्फ और सिर्फ अपना एक कदम आगे बढ़ाना है। यदि इस विचार पर हम गहनता से विमर्श करें तो मेक इन इंडिया के सपनों को हम हकीकत में बदल सकते हैं। यह विश्व की एकमात्र इंडस्ट्रीज है जहाँ पर न तो शिक्षा के प्रमाण पत्रों के आधार को आधार माना जाता है और न ही आरक्षण को बरियात दी जाती है। यहाँ पर हम एक परिवार के रूप में आगे बढ़ते हैं। समान शिक्षा एवं समान कमाने का अधिकार भी हर किसी को मिलता है। समान पद पर पहुँचने के बावजूद भी आपस मे कोई टांग खिंचाई की भावना उत्पन्न नही होती। यहाँ पर गृहणी, विद्यार्थी, जॉब या व्यवसायी के लिए पहली सीढ़ी से ही आगे बढ़ने की परंपरा है। यदि एथिकल कंपनी की बात की जाय तो आपके ऊपर किसी नये व्यक्ति को जिम्मेदारी नही दी जाती या स्पष्ट शब्दों में कहा जाय तो किसी नये व्यक्ति को आपके ऊपर थोपा नही जाता है। सभी के लिए पहली सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना अनिवार्य है। क्या आप तैयार हैं यदि हां तो अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9818583935



Wednesday, July 1, 2020

हलवा एक पारंपरिक प्रसाद

उत्तरांखण्ड में कोई भी त्यौहार हो या शादी समारोह हलवा वहाँ का प्रमुख है या यूँ कह सकते हैं ये शुभ कार्यों के लिए एक प्रसाद है। आजकल उत्तरांखण्ड में लोग धान की रोपायियों में व्यस्त हैं। खेतों में काम करने वालों के लिए रोटी सब्जी के साथ हलवा जरूर बनता हैं पहले ये पारम्परिक तौर पर गेंहू के आटे का बनता था मगर समय के चक्र ने उससे भी लील लिया है।


Sunday, May 24, 2020

मार्केट में जॉब एवं व्यवसाय की स्थिति का आंकलन

इस लेख को ऊपर से नीचे तक पूरा पढ़े दिमाग की बत्ती जल सकती है।
अगर आप नेटवर्कमार्केटिंग में हो
तो अब लिस्ट बनाने का तरीका
आपके लिए लेकर आया हूँ, अब मत कहना के लिस्ट कैसे बनाऊँ? मैं तो किसीको जानता नही हूँ?

कुछ काम ऐसे है जो कि कोरोना की वजह से directly और indirectly बहुत ज्यादा disturb हुए है।
1. हलवाई
2. केटरिंग वाले
3. बैंड वाले, Dj वाले
4. stage & flower decoration
5. मैरिज हॉल
6. tent वाले
7. water camper वाले
8. entertainment like stage show से जुड़े artist
9. light decoration
10. लेडीज & जेंट्स कपड़े shop
11. ladies makeup /bridal make up womens
12. किराने वाले जिनसे शादियों पार्टियों का माल जाता है
13. auto टैक्सी, प्राइवेट बस वाले
14. सिनेमाहॉल और सिटीमोल्स से जुड़े लोग
15. टूरिस्ट और टूरिज़म से जुड़े लोग, टैक्सी चालक
16. होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट
17. फ़ास्टफ़ूड से जुड़े हुए ठेले और दुकान
18. प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले teacher
19. ऑटोमोबाइल सेक्टर और जुड़े लोग
20. रेलवे स्टेशन से जुड़े दुकानदार
22. cellphone industry
24. पार्लर और सलून
25. बिल्डिंग मैटेरियल,और मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े लोग
26. जिन लोगो की जॉब जा चुकी है या जाने वाली है
27. जिन लोगो को बड़े बड़े शहरों से काम छोड़ कर वापस घर आना पड़ा है
28. कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाने वाले लोग
29. नॉकरी की तैयारी करने वाले(govt ने कहा है अब 1साल जगह नही निकलेंगी)
30. डिफेन्स जॉब की तैयारी करने वाले(सेना ने 9000 टेक्निकल पद समाप्त कर दिए)
31. insurance, RD, FD सेक्टर से जुड़े लोग
32. airlines or airport से जुड़े लोग
33. ऑनलाइन से जुड़ी food सर्विस zomato type
34. धार्मिक अनुष्ठान करने वाले पंडित जी
35. बड़े मंदिरों और मस्जिदों के बाहर दुकान लगाने वाले लोग
36. चाय की टपरी वाले
37. बड़े शहरों में जिनका काम किरायेदार रखने से ही चलता है
38. laundry और press वाले
39. टेलर लेडीज & जेंट्स
40. इंसान के मनोरंजन से जुड़े जादूगर, मेले वाले, फ़िल्म, नाटक इंडस्ट्री मे काम करने वाले लाखों लोग
41. छोटी मोटी बहुत सारी network marketing से जुड़े लोग
42. ऑटो पार्ट्स रिपेयर मिस्त्री
43. विदेश यात्राओं से जुड़ी कंपनियां और एजेंट्स
44. विदेशों से वापस भारत लौटे हुए लोग
45. court मे काम करने वाले वकील और अन्य लोग
46. हर सेक्टर के लाखों सेल्समैन
47. कई तरह के दुकानदार

ऐसे ओर भी कई profession है जोकि 50% से100% तक हिल गए है कई प्रोफेशन तो खत्म हो गए है और ये हाल कम से कम आने वाले 6महीने तो रहेगा ही।

कौन कहता है कि मेरे पास लिस्ट नही है अब ये सब आपके प्रॉस्पेक्ट है अब आप इन लोगो की भी लिस्ट तैयार कर सकते है और वादा है मेरा आपको इनमें से 80% लोग ध्यान से सुनेंगे।

इन्हें समझा सकते है mlm की ताकत और या तो 6महीने घर बैठे या 6महीने काम करके इस ई कॉमर्स नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 2nd option के रूप मे खड़ा कर ले।

जाते जाते साथियों
अब दुनिया 2 हिस्सों में बंट जाएगी

कोरोना से पहले की दुनिया
कोरोना के बाद कि दुनिया

तो
कोरोना के बाद कि दुनिया
में अब लिस्ट इतनी बड़ी बन सकती है जिसका हिसाब नही लगाया जा सकता

अगर आप अपने किसीकी मदत करना चाहते हो दिलसे

तो ये पोस्ट हर नेटवर्क मार्केटिंग करनेवालो तक पहुंचाओ

क्योंकि
अब
डायरेक्ट सेल्लिंग ही वो ज़रिया होगा
जिससे हम
करोडों लोंगो की ज़िंदगी मे एक छोटा बदलाव ला सकते है
और हिंदुस्तान को
सही मायनों में
आत्मनिर्भर बना सकते है

एक ज़िम्मेदार नागरिक बनकर आओ इस देश के लोंगो को एक नई राह दिखाते हैं।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें।



Friday, May 22, 2020

स्वदेशी एवं विदेशी उत्पाद एवं कंपनियाँ

आजकल मार्केट में कुछ कंपनियों के लीडर स्वदेशी की बातों को ज्यादा तब्बजो दे रहे हैं। उन्हें स्वदेशी पर यह वीडियो जरूर देखनी चाहिए। उनकी स्वदेशी एवं विदेशी वाली विचारधार को यह वीडियो दूर करेगा।

अब बात करते है एटोमी पूरे विश्व की एकमात्र कंपनी है जिसने ई कॉमर्स और मल्टीलेवल मर्केटिंग के दो अलग अलग रास्तों को एक साथ जोड़ दिया है और इस पद्धति पर पीछे दस सालों से विश्व के 14 देशों में सफलतापूर्वक वर्किंग कर रही है। भारत में कई लोगों अपने तरह तरह के भावनात्मक विचारों से इस बारे में गहनता से विमर्श कर रहे हैं। कुछ बड़ी मल्टीलेवल मर्केटिंग के लीडर चुपचाप इस से जुड़ भी रहे हैं मगर अपनी नीचे की टीम को इस बात का एहसास नही होने दे रहे हैं। जहाँ तक मार्किट का सर्वे है करीब करीब अभी तक भारत मे चल रही सभी मल्टीलेवल मर्केटिंग कंपनियों के 20%  लीडरों ने चुपचाप जॉइन कर लिया और करीबन 100 से 5000 तक कि टीमें भी बना चुके हैं। इसलिए आज सभी नेटवर्करों के लीडरों को बताना चाहता हूँ आप आज ही जॉन कीजिए। यहां पर कोई फीस नही है रजिस्ट्रेशन की। आपको यहाँ कोई पैकेज नही लेना पड़ेगा। आपको यहाँ कुछ बेचना नही है। आपको रिपरचेजिंग के लिए कोई नही बोलेगा और सबसे अच्छी बात आप जो कर रहे हो करते रहो मगर यहाँ टीम डेवलॉप करते रहो।

यहाँ भी वो सारी सुविधाएँ हैं जो आप ले रहे हो यह किसी कारण वश ले नही पैये हो। आपको 5, 6 लेग नही संभले पड़ेंगे, आपको कोई टारगेट नही होगा। आपको हर महीने खुद के लेवल को मेंटेन नहीकरना पड़ेगा। यहाँ पर आपकी टीम का डेड होने का चांस ना के बराबर है। आपको अपनी अपलाईन की ओर टकटकी लगाये नही झांकना पड़ेगा। और जो सबसे महत्वपूर्ण है जितनी भी शिक्षा या ट्रेनिंग प्रोग्राम होंगे उनके लिए आप से कोई चार्ज नही लिया जायेगा। यहाँ तक कि किसी लीडर की पर्सनल मीटिंग के लिए भी कोई फीस नही ली जायेगी। आपके नजदीक कंपनी का एजुकेशन सेंटर होगा साथ ही डिजिटल के हर प्लेटफॉर्म की आपको जानकारी मिलती रहेगी। यदि आप भी अभी एटोमी को लेकर किसी संस्पेंस में हो तो संपर्क करें आपको पूर्ण रूप से एटोमी की हर जानकारी प्रदान की जायेगी।

नोट :- नेटवर्किंग मर्केटिंग में असफल होने वाले लीडरों को अब सोचने की जरूरत नही है। आईये साथ मिलकर कदम बढ़ाते है।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें। संपर्क के लिए फोन या व्हाट्सएप दोनों रास्ते हैं। 9818583935

स्वदेशी एवं विदेशी का फर्क जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 








Wednesday, May 20, 2020

एटोमी ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Atomy E Commerce Platform

एटोमी हमारे देश में फिलहाल अपने प्रिलॉंचिंग स्टेज पर है। यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए ही नही अपितु युवाओं के लिए एक ऐंसा महत्वपूर्ण कैरियर प्रदान करने वाला है जिसके बारे में कभी युवाओं ने विश्वास भी नही किया होगा। यह सिर्फ युवाओं के लिए ही नही बल्कि गृहणी महिलाओं, रिटायर व्यक्तियों, कॉलेज के छात्रों सभी के लिए अद्भुत प्लेटफॉर्म बनने वाला है विश्व के इतिहास में पहली ऐंसी कंपनी बन चुकी है जो कि ईकॉमर्स एवं मल्टीलेवल मर्केटिंग के जॉइंट सौजन्य से अपने आप मे विश्व विख्यात है। एटोमी (कोरियन सरकारी उपक्रम केरी एवं कोलमर ) केरी एवं कोलमर का एक डिस्टिब्यूशन हब है। फिलहाल ये 14 देशों में सफलता के साथ काम कर रहा है एटोमी से जुड़ने वाले को फ्री में एजुकेशन सेंटर हैं। एटोमी को जॉइन करने के लिए कोई फीस नही है और न ही कोई रिपर्चेज पैकेज। एटोमी में प्रजेंटेशन के लिए भी कोई चार्ज नही है जब अन्य डारेक्ट सेलिंग कम्पनियॉ अपने लीडर की इनकम मेंटेन करने के लिए कंपनी से जुड़ने वाले मेंबरों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वसूलते हैं। लेकिन जैंसे ही एटोमी का नाम भारतीय शहरों की गलियों में गूँजना शुरू हुआ बड़ी बड़ी कंपनियों के लीडर यहाँ पर जुड़ने शुरू हो चुके हैं। कुछ वर्षों पहले हमारे देश मे मोबाईल फोन क्रांति आयी थी लेकिन कोरोना के निपटे ही एटोमी कि क्रांति आयेगी। आज हर हुआ एटोमी के बारे में जानने के लिए बेताव है। 30% अन्य कंपनियों के मेंबर अभी जुड़ चुके हैं। मित्रों एटोमी से जुड़ कर अनेकों फायदे आपको होने वाले हैं। उत्तम क्वालिटी उत्पाद तो मिलेगा ही साथ ही स्वरोजगार, डिजिटल मर्केटिंग की हर पहलू की जानकारी, ई कॉमर्स क्या होता है और ई कॉमर्स की ताकत क्या होती है। इसके अलावा आप को यह जानने को भी मिलेगा कि नेटवर्किंग की ताकत क्या है और नेटवर्किंग क्यों जरूरी है।  आईये जानते हैं कि एटोमी कब तक लॉन्च हो रही है। अधिक जानकारी आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

एटोमी लॉन्चिंग की जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें



Thursday, May 14, 2020

स्वरोजगार / ट्रेनिंग सेंटर

क्या आप एक स्टार्टअप की सोच रहे हैं? 
क्या आप ट्रेनिंग सेंटर चला सकते हैं ?
क्या आप जॉब, व्यवसाय या अन्य मल्टीलेवल कंपनियों से जुड़ के हताश है ?
क्या आप अनलिमिटेट लेवल ऑफ मर्केटिंग की जानकारी चाहाते हैं ? 
क्या आप एक ट्रेनर बना चाहाते हैं ? 
क्या आप बिना स्टोर या बिना ऑफिस के अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहाते हैं? 
क्या आप डिजिटल के इस युग में खुद को सम्मलित करना चाहाते हैं? 
क्या आप बिना इन्वेस्टमेंट के विश्व स्तर पर अपने घर बैठ कर अपना व्यवसाय खड़ा करना चाहाते हैं? 

मैं इस व्यवसाय से जुड़ चुका चुका हूँ आप जुड़ना चाहाते है या नही यह आप पर सुनिश्चित करता है। 

यदि आपके पास कुछ ऐंसा व्यवसाय है तो आप शुरू कीजिए क्योंकि आने वाले समय मे ई कॉमर्स और ई व्यवसाय ही सबसे ज्यादा चलेंगे। 

इन व्यवसायों से जुड़ने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती। 
यदि आप एक बार कर भी लेते हैं तो आप पार्ट टाईम शुरू कर सकते हैं वो घर बैठकर।

इस व्यवसाय से जुड़ने के लिए लिए आपका कोई इंटरव्यू नही होता। 

इस व्यवसाय से जुड़ने के लिए आपको किसी की सोर्स नही खोजनी पड़ती। 

इस व्यवसाय से जुड़ने के लिए आपको अपनी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र नही देना होता है।

पूरी दुनियाँ में यह ही एक मात्र व्यवसाय है जहाँ पर चार्टेट अकाउंटेंट, एक ऑफिस बॉय, एक व्यवसायी, एक  गृहणी, एक विद्यार्थी, एक मॉस्टर डिग्री धारी, अध्यापक आदि एक साथ सामान्य रुप से कार्य आगे बढ़ते हैं। यऐंसा यूनिक प्रोफ़ाईल यदि कही मिलता है तो सिर्फ और सिर्फ मल्टीलेवल मर्केटिंग में। यह जीवन का सबसे अच्छा इंस्टिट्यूट है। यदि आप दो या तीन साल भी बिना अच्छे पैंसे कमाये इस इंडस्ट्रीज से जुड़े रहते हैं तो दुनियाँ की किसी भी इंडस्ट्रीज में अच्छी इनकम लेवल पर काम कर सकते हैं।  

यदि कोई संदेश है या अपना संदेश दूर करना चाहाते हैं तो भी संपर्क कर सकते हैं। आपको पूर्ण रूप से बिना फीस के कन्सरटेंसी दी जायेगी। 

मेरा संपर्क सूत्र 9818583935

#व्यवसाय 
#स्वरोजगार 
#ट्रेनिंग_इंस्टिट्यूट






मशरूम च्युं

मशरूम ( च्युं ) मशरूम प्राकृतिक रूप से उत्पन्न एक उपज है। पाहाडी क्षेत्रों में उगने वाले मशरूम।