आप बदलो या न बदलो! आपका बाजार बदल रहा है! चंद बर्षों से आप देखते आ रहे हैं कि जिस भी इंडस्ट्रीज ने लोगों को हेल्पिंग के नजरिये से काम करना शुरू किया या अपनी सर्विस से लोगों की समस्याओं का निपटारा किया वो इंडस्ट्रीज बड़े बड़े ब्रांड बन कर उभर कर बाजार में अपना प्रभुत्त्व स्थापित कर लेती हैं। उदाहरण आपके सामने हैं। ओला, उबेर, जमाटो, जेप्टो, पेटीम, WheelsEye, Groffers आदि अनेक मौजूद हैं और ये सब हमारे जीवन को नित्य प्रभावित कर रहे हैं या करते हैं। कुछ इनका उपयोग कर के व्यवसायी बन चुके हैं या बन रहे हैं। इस कड़ी में ई स्टोर इंडिया भी कुछ समय से हर व्यक्ति की जुवाँ पर बैठ रहा है। मगर कोई भी समाज किसी नही बस्तु या तकनीकी को शीघ्र पचा नही पाता है। वो एक सन्देह के घेरे में खुद को खड़ा कर लेता है। हर हम इंसानों की फितरत है जब तक कोई किसी गड्डे को लांघ तक पर कर के नही कहता कि मैंने गड्डा लांघ लिया है तक तक हम विश्वास नही करते। मगर किसी न किसी को तो आगे आना है। हम आप आगे आयें या न आयें इससे किसी स्टार्टअप को कोई फर्क नही पड़ता। जॉब या व्यवसाय में भी कई बाधाएँ लांघनी पड़ती है। 10, 12 साल की पढ़ाई के सर्टिफिकेट भी काम नही आते। हाँ आजकल जो काम आता है वो स्कूल या कालेज का नाम या किसी जान पहिचान की वाले कि ताकत। ऑप्शन हजारों हैं मगर यदि रिसर्च के तौर पर सभी का विश्लेषण निकाला जाय तो हर जगह सफलता के चांस 1 से लेकर 5% हैं। अब सवाल यह आता है कि हम खुद को किस स्थान पर देखना चाहाते हैं।
Note:- ई स्टोर इंडिया भी एक संभवना है आपके लिए सफलता की कोई गारंटी नही है हाँ यदि कैरियर के तौर पर आप चुनाव करते हैं तो सफलता की उम्मीद आपको आपके लक्ष्य तक ले जा सकती है। याद रखें पीछे क्या हुआ भूल कर अपने कदम आगे बढ़ाने में ही भलाई है। अन्यथा मजबूरी बस बढ़ना तो आगे ही है।
#jobs
#skills
#business
#students
#housewife
#estoreindia
#suppermarket
#skillschallenge
#lifechallenge
No comments:
Post a Comment