समय के साथ तकनिकियाँ बदलती हैं और रोजगार सृजन की नई संभावनाएँ पटल पर अंगड़ाईयाँ लेने लगती हैं। सदियों से लोग पैंसे कमाने के तरीकों को बड़ी तेजी से बदलते हुये देखते आ रहे हैं लेकिन समय के बदलाव ने बाजार का प्रारूप ही बदल के रख दिया है। जैसे होम स्टे, OYO Room, Digital Marketing, Social Media Marketing, Online Education, Online Shopping, Blogging, AdWords, Adsense, Logo Design, Insurance Industries, financial area, Digital Currency, Crypto Currency आदि या यूँ कह सकते है फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में बड़ी तेजी से तकनीकी बदलाव बढ़ रहे हैं।
इन सबके बीच बड़ी तेजी से रिटेल चैन भी उभर कर आ रही हैं। इनमें से सबसे तेजी से जो अपने ग्राहक बना रही है उसका नाम आजकल हर तीसरे व्यक्ति की जुवां पर चढ़ा है वह है #ईस्टोरइंडिया । कंपनी ने अपना मार्केटिंग आईडिया बिल्कुल चेंज कर के रख दिया। अपने रेगुलर उपभोगताओं को ही अपने प्रचार प्रसार का पैंसा दे रही है और उन्हीं से कमा कर अपनी सपोर्टिंग ऑर्गनाइजेशनों को गति दे रही है। चंद सालों में करोना काल के बावजूद भी कंपनी अपने जुड़े उपभोगताओं एवं खुद के साम्राज्य को लगातार आगे बढ़ाती ही जा रही है साथ ही उन शहरों तक भी पहुँच रही है जहाँ पर मल्टी टाइप सुपर स्टोर की कल्पना भी नही की जा सकती है। अपने छोटे प्रारूप से लेकर कंपनी आज अपने खुद के मॉल का प्रारूप भी दुनियाँ के सामने रख चुकी है। कंपनी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति व्यक्ति या परिवार आज अपनी जरूरतों का सामान उचित दर पर खरीद ही रहा है साथ ही अच्छे पैंसे भी कमा रहा है। ई स्टोर इंडिया (E-Store India) बाजार के प्रारूप को बदलने वाली पहली कंपनी नही है बल्कि इस तरह की स्कीमों को लेकर बहुत सी कंपनियां जितनी जल्दी आयी उतनी ही जल्दी चली गयी मगर ई स्टोर इंडिया ने अपने कॉन्सेप्ट को लोगों तक एक अनोखे अंदाज में पहुँचाया है जो कि आज सफलता की ओर बड़ी तेजी से कदम बढ़ा रहा है। कुछ इसे पचा नही पा रहे हैं और कुछ इसके सिद्धांतो के साथ जुड़ कर आज अपने परिवार का अच्छे से पोषण कर रहे हैं। कंपनी कई क्षेत्रों में अपने पैर फैला रही है। जैसे आयुर्वेदिक उत्पाद, कॉस्मेटिक्स उत्पाद, फास्ट मूविंग कंज्यूमर उत्पाद (FMCG) गारमेंट, ई स्कूटी, रियल स्टेट आदि। कंपनी ने इंसान के जीनव की वह बस्तु पकड़ी है जिसके बिना जीवनयापन नही किया जा सकता साथ ही बढ़ती हुई बेरोजगारी को कैंसे दूर किया जा सकता है यह कम्पनी का मुख्य केंद्र रहा है। आज कंपनी के साथ बड़े बड़े ब्रांड जुड़ने के लिए अपना वेंडर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। लोगों के टाईम एवं मनि इन्वेस्टमेंट को बड़ी सहता से रिटर्न देने का काम कर रही है यही फॉर्मूला इसकी ताकत बन कर उभर रहा है।
4 comments:
very nice website with good content. will sure visit again. Thanks
https://rapidshift.co.in/
https://rapidshiftpackers.com/
nicely explained . Good Topics in your website. Thank you.
https://socialseller.in/
quite right content. thanks for sharing
https://vmsdcc.co.in/
nice infirmation. thanks
https://arasuorthodonticcentre.com/
Post a Comment